Doctor Verified

क्या एक ही तौलिए का इस्तेमाल करता है आपका पूरा परिवार? आज ही जानें टॉवल शेयर करने के नुकसान

अगर आप भी फैमिली में किसी के साथ भी अपना टॉवल शेयर कर लेते हैं, तो इससे आपको स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एक ही तौलिए का इस्तेमाल करता है आपका पूरा परिवार? आज ही जानें टॉवल शेयर करने के नुकसान


Skin Conditions Caused By Sharing Towels:बचपन में हमें सिखाया जाता है अपनी चीजें दूसरों के साथ शेयर करने से प्यार और केयर बढ़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये शेयरिंग और केयरिंग हमेशा फायदेमंद नहीं होता है। कई मामलों में यह आदत इंफेक्शन और बीमारियां बढ़ने की वजह भी बन सकती हैं। जैसे कि अपना टॉवल शेयर करने की आदत। कई लोग अपना टॉवल किसी के साथ भी शेयर कर लेते हैं। कई फैमिली में लोग अपने टॉवल भी शेयर कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये आदत कई बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन की वजह बन सकती है। इसके कारण आपको त्वचा संबंधित समस्याओं का खतरा हो सकता है। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें टॉवल शेयर करने की आदत त्वचा को कैसे नुकसान कर सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने पीएसआरआई हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ भावुक धीर से बात की।

01 - 2025-07-03T194403.863

टॉवल शेयर करने से त्वचा को क्या नुकसान हो सकता है?

बैक्टीरिया फैल सकते हैं- Bacterial Infections

किसी दूसरे का टॉवल इस्तेमाल करने से बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टॉवल गीला रहने से उसमें मॉइस्चर बना रहता है। इस कारण इसमें बैक्टीरिया और फंगस और वायरस आसानी से पनप सकते हैं। अगर आप टॉवल शेयर करते हैं, तो इससे टॉवल में मौजूद बैक्टीरिया स्किन में जाते हैं जिससे इंफेक्शन हो सकता है। इससे बैक्टीरियल, फंगस और वायरल इंफेक्शन हो सकता है।

स्किन कंडीशंस हो सकती हैं- Skin Conditions

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का टॉवल शेयर कर लेते हैं जिसे एक्ने, एक्जिमा या डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं रहती हैं, तो इससे आपको भी ये स्किन कंडीशंस हो सकती हैं। क्योंकि टॉवल शेयर करने से इरिटेंट और माइक्रोब्स त्वचा में जाते हैं और स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- शरीर में एलर्जिक रिएक्शन किन कारणों से हो सकता है? जानें डॉक्टर से

एलर्जिक रिएक्शन या इरिटेशन होना- Allergic Reaction or Irritation

टॉवल शेयर करने के कारण आपको भी एलर्जिक रिएक्शन या इरिटेशन हो सकती है। क्योंंकि टॉवल में अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स, साबुन और डिटर्जेंट के कण आ जाते हैं। ऐसे में जब आप किसी का टॉवल इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एलर्जिक रिएक्शन या खुजली हो सकती है। ये सेंसिटिव स्किन के लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है।

आंखों और स्कैल्प में इंफेक्शन होना- Eye or Scalp Infection

अगर आप अपना फेस टॉवल किसी के साथ शेयर करते हैं या किसी का टॉवल इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको आंखों और स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में ये आंख लाल होने या स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। खासकर अगर आप किसी का हेयर टॉवल इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको डैंड्रफ, सिर में खुजली या स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- एलर्जिक रिएक्शन की समस्या को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें इसके लक्षण और बचाव

स्किन प्राब्लम शुरू होना- Skin Problems

टॉवल को लोग शरीर पोछने, पसीना पोछने या सिर सुखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में टॉवल में बैक्टीरिया और फंगस भी इकट्ठा होने लगते हैं। ये बैक्टीरिया टॉवल के जरिए आसानी से त्वचा में जा सकते हैं। इससे कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

एक्सपर्ट टिप

  • जरूरत होने पर भी किसी दूसरे का टॉवल इस्तेमाल न करें। अपना टॉवल किसी के साथ भी शेयर न करें। अगर आपने शेयर किया भी है, तो टॉवल वॉश करने के बाद ही इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको त्वचा संबंधित समस्याएं रहती है, तो इस्तेमाल के बाद रोज अपना टॉवल धोएं। इससे आपको स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होंगी।
  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको अपना फेस टॉवल, बॉडी टॉवल और हेयर टॉवल अलग रखना चाहिए।
  • टॉवल के साथ ही किसी का लूफा, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, मेकअप प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल न करें। क्योंकि इससे आपको स्किन इंफेक्शंस का खतरा हो सकता है।

निष्कर्ष

एक्सपर्ट के मुताबिक टॉवल कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए। इससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ सकता है। इसके कारण आपको बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन हो सकता है। अगर आप फेस टॉवल भी शेयर करते हैं, तो इससे आपको आंखों और स्कैल्प इंफेक्शन हो सकता है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

FAQ

  • स्किन से फंगल इन्फेक्शन कैसे दूर करें?

    फंगल इन्फेक्शन में आप एक्सपर्ट की सलाह पर कोई एंटी-फंगल क्रीम चुन सकते हैं। इसके अलावा, लोशन या एंटी-फंगल पाउडर भी ठीक रहेगा। खुजली से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा जेल या नारियल तेल भी लगा सकते हैं। इससे फंगल इंफेक्शन कम होगा और समस्या से राहत मिलेगी। 
  • स्किन एलर्जी को ठीक कैसे करें?

    स्किन एलर्जी ठीक करने के लिए हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। टाइट कपड़े न पहनें और स्किन को हील होने का समय दें। दवा समय से खाएं और लगाएं। उन चीजों को अवॉइड करें जो एलर्जी ट्रिगर करती हैं। 
  • एलर्जी होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

    एलर्जी होने पर सबसे पहले उन चीजों को डाइट से हटाना चाहिए, जो एलर्जी को ट्रिगर करती हैं। ऐसे में डेयरी प्रोडक्ट्स, खट्टी चीजों, प्रोसेस्ड फूड्स, मसालेदार चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। 

 

 

 

Read Next

मानसून में क्यों होता है बैक्टीरियल इंफेक्शन? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS