Can Migraines Cause Death In Hindi: माइग्रेन एक किस्म का सिरदर्द होता है। लेकिन, यह दर्द काफी तीव्र होता है। माइग्रेन का दर्द होने पर धड़कन बढ़ने जैसी सनसनी पैदा होती है। कई बार मतली होने के कारण मतली, उल्टी होना और कान में कई तरह की आवाजें सुनाई देना जैसी समस्या हो सकती है। माइग्रेन का दर्द इतना तेज होता है, जो कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक हो सकता है। कुछ लोग माइग्रेन के दर्द को जानलेवा तक कह देते हैं। सवाल है, क्या वाकई माइग्रेन की समस्या जानलेवा हो सकती है? जानते हैं, शारदा अस्पताल में जनरल मेडिसिन के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. आदेश के. गड़पायले से।
क्या माइग्रेन की समस्या जानलेवा हो सकती है?- Can Migraine Cause Death In Hindi
निश्चित तौर पर यह सच है कि माइग्रेन की समस्या असहनीय होती है। इसके कारण मरीज को काफी असहज स्थिति से गुजरना पड़ता है। ये बात अलग है कि माइग्रेन की समस्या के कारण कभी भी किसी की जान नहीं जाती है। असल में, माइग्रेन की समस्या को जानलेवा कहना सही नहीं होगा। वास्तव में, यह किसी अन्य बीमारी का लक्षण हो सकता है। हालांकि, माइग्रेन की समस्या काफी गंभीर कंडीशन तक पहुंच सकती है। व्यक्ति के लिए दर्द असहनीय हो सकता है, नींद आना मुश्किल हो सकता है, नॉर्मल लाइस्टाइल को मेंटेन करना भी परेशानी भरा हो सकता है। इसके बावजूद, माइग्रेन की समस्या को मृत्यु के साथ जोड़कर देखना सही नहीं होगा। विशेषज्ञों की मानें, तो लंबे समय तक माइग्रेन की समस्या बनी रहे, तो कई गंभीर मेडिकल कंडीशन हो सकती हैं। इसमें स्ट्रोक का जोखिम आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर दर्द के बाद नींद में गई थी डेंटिस्ट की जान, डॉक्टर से समझें क्या माइग्रेन बन सकता है मौत का कारण
माइग्रेन के लक्षण- Symptoms Of Migraine In Hindi
माइग्रेन का दर्द होने पर कई तरह के लक्षण उभर सकते हैं, जैसे सिर के एक हिस्से में काफी तकलीफ होना, उल्टी, मतली, सुन्नपन, आवाज के प्रति सेंसिटिविटी का बढ़ना। आमतौर पर इस तरह के लक्षण तभी दिखाई देते हैं, जब व्यक्ति को दो दिन से ज्यादा माइग्रेन का दर्द हो। कई बार, माइग्रेन का दर्द होने पर लोगों का हैंगओवर जैसा महसूस होता है। इसके अलावा, अगर माइग्रेन का पेन बहुत ज्यादा दिनों से है, तो कुछ लोगों की याददाश्त कमजोर हो जाती है, चीजें भूलने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: माइग्रेन अटैक कितनी देर तक रहता है? डॉक्टर से जानें
माइग्रेन की समस्या होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास- When To See A Doctor For Migraine In Hindi
माइग्रेन एक गंभीर समस्या होने के बावजूद, लोग इस संबंध में डॉक्टर के पास जाना जरूरी नहीं समझते हैं। दरअसल, माइग्रेन सिरदर्द से जुड़ी समस्या है। लेकिन, अगर आपको अक्सर माइग्रेन की समस्या बनी रहती है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यही नहीं, अगर समय-समय पर सिरदर्द होता रहता है, तो इस संबंध में आपको डॉक्टर से जांच जरूर करवानी चाहिए। इसके अलावा, माइग्रेन से जुड़ी कुछ गंभीर समस्या होने पर तुरंत जाएं डॉक्टर के पास, जैसे-
- अचानक सिर में तेज और तीव्र दर्द उठना
- सिरदर्द के साथ-साथ बुखार, गर्दन में अकड़न, कंफ्यूजर, मिर्गी के दौरे और नजर का धुंधला होना
- चोट लगने पर सिरदर्द होना
- खांसने या मूवमेंट करने पर सिर का दर्द बढ़ना
- 50 साल की उम्र के बाद अचानक सिरदर्द की समस्या का बना रहना।
All Image Credit: Freepik