Can Migraine Lead ro Death in Hindi: सिरदर्द को आमतौर पर लोग एक साधारण समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। माइग्रेन से पीड़ित लोगों को काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले मैंगलूरू से एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक 24 वर्षीय डेंटिस्ट डॉ. स्वाती शेट्टी को रात में सिर में तेज दर्द हुआ। इसके बाद रात में सोते समय नींद में ही उनकी मौत हो गई। मौत होने से पहले स्वाती की शरीर में कई लक्षण दिखाई दिए, जिनमें से एक था कि उनकी शरीर ठंडी पड़ गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे में हमने गुरुग्राम स्थित पारस हॉस्पिटल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितीशा गोयल से बातचीत की। आइए जानते हैं क्या वाकई माइग्रेन से मौत हो सकती है।
क्या माइग्रेन से हो सकती है मौत?
डॉ. नितीशा के मुताबिक माइग्रेन को अक्सर लोग हल्के में ले लेते हैं और कुछ लोग तो नजरअंदाज भी कर देते हैं। लेकिन, अगर आपको भयंकर माइग्रेन है तो कुछ मामलों में यह गंभीर समस्याओं जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है, जिसके चलते मरीज की मौत तक हो सकती है।
स्ट्रोक या फिर माइग्रेन से ब्रेन में होने वाली ब्लड सप्लाई बाधित हो सकती है, जिस कारण नसों पर प्रभाव पड़ता है, हालांकि इसके असर लंबे समय बाद देखने को मिलता है। अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन के मुताबिक स्ट्रोक आमतौर पर ब्लड क्लॉटिंग, सूजन या फिर आर्रीज में किसी प्रकार की समस्या आने से हो सकता है।
नजरअंदाज होने पर हो सकती हैं ये समस्याएं
अगर आप माइग्रेन से पीड़ित हैं और सिर दर्द के साथ आंखों में धुंधलापन, चेहरे के एक तरफ झनझनाहट होना या फिर बोलने और कंधा हिलाने में कठिनाई हो रही है तो ऐसे में इसे नजरअंदाज करने से बचें। अगर आपका माइग्रेन पेन 72 घंटो तक ठीक या कम नहीं होता तो ऐसे में बिना देर किए चिकित्सक को दिखाएं। अगर लेटने पर आपको ज्यादा तेज दर्द हो रहा है या फिर थेरेपी और दवाएं भी काम नहीं कर रही हैं तो ऐसे में कई बार मेडिकल इमरजेंसी भी हो सकती है।
माइग्रेन के लक्षण
- माइग्रेन होने पर आपको मांसपेशियों में कमजोरी, देखने में कठिनाई और मांसपेशियों को मूव करने में कठिनाई हो सकती है।
- ऐसे में बोलने में कठिनाई, नींद न आना, भूख बढ़ने और बार-बार पेशाब जाने जैसी समस्या हो सकती है।
- ऐसे में शरीर में झनझनाहट होने के साथ ही खांसी और छींक भी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें - माइग्रेन के दौरान क्यों आती या महसूस होती है उल्टी? जानें डॉक्टर से
माइग्रेन को कंट्रोल करने के लिए क्या करें?
- माइग्रेन को कंट्रोल करने के लिए आपको स्ट्रेस को कम करने की जरूरत है।
- इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव लाने चाहिए।
- इसके लिए आपको नियमिततौर पर एक्सरसाइज करने के साथ-साथ भरपूर नींद भी लेनी चाहिए।
- माइग्रेन को कंट्रोल रखने के लिए हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए।
FAQ
क्या माइग्रेन एक जानलेवा बीमारी है?
आमतौर पर माइग्रेन इतना खतरनाक नहीं हैं। लेकिन, शुरूआत से ही माइग्रेन पर ध्यान देना जरूरी होता है। अगर आप माइग्रेन को नजरअंदाज कर रहे हैं तो इससे कई नुकसान हो सकते हैं।माइग्रेन किसकी कमी है?
माइग्रेन आमतौर पर विटामिन, विटामिन डी, मैग्नीशियम, और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स आदि की कमी के कारण हो सकता है। इसलिए आपको पोषक तत्वों की कमी पूरी करनी चाहिए।माइग्रेन के मरीज को क्या नहीं करना चाहिए?
माइग्रेन के मरीजों को आमतौर पर जंक और प्रोसेस्ड फूड्स नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही साथ आपको चॉकलेट और कैफीन भी नहीं लेनी चाहिए।