आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं और इसके लिए नए-नए कदम भी उठा रहे हैं। जैसे कि पहले के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल पानी रखने के लिए करते थे लेकिन जब प्लास्टिक की बोतलों के नुकसान सामने आने लगे तो लोगों ने प्लास्टिक की बोतलों की जगह स्टेनलेस स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इन बोतलों को इस्तेमाल करने से न केवल पानी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक मानी जाती हैं। हालांकि, यह सवाल उठता है कि क्या क्या स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं? (Can bacteria grow in a water bottle) इसे बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने पारस हेल्थ, गुरुग्राम के इंटरनल मेडिसिन के HOD डॉ. आर आर दत्ता (Dr. RR Dutta, HOD, Internal Medicine, Paras Health, Gurugram) से बात की-
क्या स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं? - Can Bacteria Grow In Stainless Steel Water Bottles
डॉ. आर आर दत्ता बताते हैं कि स्टेनलेस स्टील की बोतलें मुख्य रूप से पानी, जूस और अन्य तरल पदार्थों को रखने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह प्लास्टिक की बोतल के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित मानी जाती हैं। हालांकि, स्टील की बोतलें बैक्टीरिया को बढ़ने से पूरी तरह रोक नहीं पातीं।
इसे भी पढ़ें: बस-मेट्रो में सफर करते हैं, तो वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
जब बोतल को ठीक से साफ नहीं किया जाता, तो उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं। विशेष रूप से, अगर बोतल में पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ को लंबे समय तक रखा जाता है, तो यह नमी का वातावरण पैदा करता है, जिससे बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं। बैक्टीरिया की बढ़त का मुख्य कारण यह है कि कई बार लोग अपनी बोतल को साफ नहीं करते या उसे गीला छोड़ देते हैं। ऐसे में बैक्टीरिया और फंगस आसानी से बोतल के अंदर पनपने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के बीच क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें
बोतल में बैक्टीरिया के बढ़ने से होने वाले साइड इफेक्ट्स - What Are The Side Effects Of Bacteria
1. पेट की समस्याएं
बैक्टीरिया बढ़ने के कारण, जब आप पानी पीते हैं, तो वह शरीर में संक्रमण का कारण बन सकता है। इससे पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह खासकर तब होता है जब बोतल में पानी लंबे समय तक रखा गया हो।
2. इंफेक्शन का खतरा
अगर बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ जाएं, तो यह न केवल पेट में, बल्कि शरीर के अन्य अंगों में भी संक्रमण फैला सकते हैं। इससे फूड पॉइजनिंग, बैक्टीरियल इंफेक्शन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
3. मुंह और गले में संक्रमण
जब गंदे पानी को बार-बार पीते हैं, तो यह गले और मुंह में भी संक्रमण का कारण बन सकता है। गंदगी और बैक्टीरिया के कारण गले में जलन, खांसी और संक्रमण हो सकता है।
4. स्किन प्रॉब्लम्स
बैक्टीरिया के कारण त्वचा पर भी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि फंगल इंफेक्शन, कील-मुंहासे और रैशेज। यदि आप गंदे पानी से भरी स्टेनलेस स्टील की बोतल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह त्वचा पर इन समस्याओं का कारण बन सकता है।
स्टील की बोतल कैसे साफ करें? - How To Clean Steel Bottle
जब स्टेनलेस स्टील की बोतल का सही तरीके से उपयोग और सफाई (What is the best solution to clean steel) की जाती है, तो इसमें बैक्टीरिया की वृद्धि को रोका जा सकता है।
- आप अपनी स्टील की बोतल को रोजाना अच्छे से धोएं। इसके लिए आप साबुन और गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं।
- बोतल को गर्म पानी से धोने से बैक्टीरिया और फंगस आसानी से मर जाते हैं। इससे बोतल की सफाई और भी प्रभावी होती है।
- बोतल को हमेशा ढककर रखें और सुनिश्चित करें कि बोतल में पानी लंबे समय तक न रखा रहे। अगर बोतल में पानी रखा है, तो उसे हर कुछ घंटों में बदल दें।
- बोतल के ढक्कन और उसमें मौजूद छोटे हिस्सों को भी अच्छे से साफ करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये स्थान बैक्टीरिया को पनपने के लिए आदर्श होते हैं।
- जब बोतल का उपयोग न करें, तो उसे खोलकर सुखाएं, ताकि गंदगी और नमी न बनी रहे।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version