Can drinking water in a plastic bottle cause cancer: आजकल ज्यादतर लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं। कई बार लोग बाहर से मिनरल वाटर की बोतल खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल बाद में घर पर भी करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है? हालांकि, आपने अक्सर यह सुना होता है कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है। हमने इस विषय पर दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित उपाध्याय (Dr. Amit Upadhyay, Senior Consultant Hematologist and Oncologist, PSRI Hospital, New Delhi) से विस्तार में बात की। उन्होंने बताया कि क्या सच में प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना कैंसर का कारण बन सकता है और प्लास्टिक के क्या नुकसान हैं।
प्लास्टिक की बोतल में पानी क्यों नहीं पीना चाहिए-Why should we not drink water in plastic bottles?
दरअसल, प्लास्टिक की बोतलों और डिब्बों को बनाने में बिस्फेनॉल ए ('बीपीए') नामक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है। बीपीए खाने-पीने के डिब्बों और दोबारा इस्तेमाल होने वाली बोतलों में परत के रूप में पाया जाता है। जब आप पानी की बोतल को धूप में रखते हैं या गर्मी में रखते हैं तो यह रसायन पानी में घुल जाता है। इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि यह केमिकल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। जब आप प्लास्टिक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो सेहत को कई नुकसान पहुंच सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि इससे कैंसर का जोखिम भी बढ़ता है। अब जानते हैं कि डॉक्टर की राय इस बारे में क्या है।
इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने पर शरीर में घुलते हैं लाखों कण, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
क्या प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर हो सकता है-Can drinking water in a plastic bottle cause cancer?
डॉक्टर अमित उपाध्याय कहते हैं कि माइक्रो प्लास्टिक या नैनो प्लास्टिक, जो प्लास्टिक के बहुत छोटे पार्टिकल्स होते हैं, जब आप इन्हें लगातार इनजस्ट करते हैं, चाहे वो सांस के रास्ते या खाने के रास्ते से अंदर जाते हैं, तो यह सेहत के लिए हानिकार हो सकता है। अगर आप सिर्फ एक चीज की बात करें कि क्या प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर हो सकता है, तो जवाब है नहीं। अभी तक ऐसा कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है जिससे कहा जाए कि प्लास्टिक की बोतल कैंसर का कारण हो सकती है। हालांकि, प्लास्टिक कई सारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन सिर्फ प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर हो, ऐसा नहीं होता है।
प्लास्टिक की बोलत से से होने वाले नुकसान-Harmful effects of plastic bottles
प्लास्टिक में केमिकल होने के कारण सेहत को कई नुकसान पहुंच सकते हैं।
- दिल की बीमारियों का खतरा
- इम्यूनिटी कमजोर होना
- लिवर पर कर सकता है असर
- डायबिटीज का खतरा
इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक की बोतलों में नहीं, आयुर्वेद के अनुसार इन 5 चीजों में भर कर रखें पीने का पानी
कैसे करें बचाव-how to protect
प्लास्टिक की जगह आप कुछ सेफ चीजों का चुनाव करें।
- तांबे की बोतल
- कांच की बोतल
- स्टील की बोलत
निष्कर्ष
कई लोगों का मानना है कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि, प्लास्टिक कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण बन सकता है, लेकिन सिर्फ कैंसर का नहीं। हालांकि, जब आप लगातार प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं, तो धीरे-धीरे आपके शरीर में वह केमिकल पहुंचता है और बीमारियों का कारण बन सकता है। कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे डायबिटीज, लिवर और कमजोर इम्यूनिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आप प्लास्टिक की जगह कई सेफ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे तांबे की बोतल, कांच की बोतल या स्टील की बोतल। यह आपकी सेहत के लिए सेफ तरीका है। अगर आप लंबे समय तक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करने से किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझते हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें।
FAQ
क्या प्लास्टिक की पानी की बोतल से कैंसर होता है?
डॉक्टर अमित उपाध्याय कहते हैं कि माइक्रो प्लास्टिक या नैनो प्लास्टिक, जो प्लास्टिक के बहुत छोटे पार्टिकल्स होते हैं, जब आप इन्हें लगातार इनजस्ट करते हैं, चाहे वो सांस के रास्ते या खाने के रास्ते से अंदर जाते हैं, तो यह सेहत के लिए हानिकार हो सकता है। अगर आप सिर्फ एक चीज की बात करें कि क्या प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैंसर हो सकता है, तो जवाब है नहीं।क्या प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीना सुरक्षित है?
प्लास्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से सेहत को कई नुकसान पहुंच सकते हैं, इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल जितना कम हो उतना आपके लिए सुरक्षित है।क्या प्लास्टिक से कैंसर होता है?
प्लास्टिक से कैंसर का कोई एक कारण हो सकता है, लेकिन सिर्फ प्लास्टिक ही कैंसर का कारण है, ऐसा नहीं होता।
Read Next
वक्त के साथ बदल रही है आपकी भी आवाज, तो ये हो सकता है गले के कैंसर का पहला लक्षण; आज ही पहचानें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version