बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में न पिलाएं दूध या पानी, सेहत के लिए होता है नुकसानदायक

Why Plastic Bottles are unhealthy for Baby: बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध या पानी देना उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में न पिलाएं दूध या पानी, सेहत के लिए होता है नुकसानदायक


Why Plastic Bottles are unhealthy for Baby: बहुत से लोग अपने बच्चे को प्लास्टिक की बोतल में दूध या पानी देते हैं। जबकि, ऐसा करना उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपने देखा होगा कि अमूमन बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध पिलाया जाता है। कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो फॉर्मुला फीड दूध को गर्म करके प्लास्टिक की बोतल में डाल देते हैं। इसके बाद बच्चा यही दूध पीता है। क्या आप भी उन पेरेंट्स में से हैं, जो अपने बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध पिलाते हैं? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये लखनऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद से जानते हैं इसके बारे में। 

बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध क्यों नहीं पिलाना चाहिए? 

डॉक्टर के मुताबिक बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध पिलाना उनकी सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। प्लास्टिक की बोतल में दूध पीने से बच्चा माइक्रोप्लास्टिक के संपर्क में आता है। जब हम प्लास्टिक की बोतल में गर्म दूध या पानी डालते हैं तो ऐसे में बोतल से सैकड़ों माइक्रोप्लास्टिक्स निकलते हैं, जो बच्चों के पेट में जाकर मिल सकते हैं। इससे कई बार बच्चों के ब्रेन पर भी प्रभाव पड़ सकता है। कुछ मामलों में इससे बच्चे के विकास पर भी प्रभाव पड़ सकता है। 

प्लास्टिक की बोतल में न पिलाएं दूध 

अमेरिकन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स (American Academy of Pediatrics) के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए। अगर आप बच्चे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें प्लास्टिक की बोतल में दूध देने के बजाय स्टील या गिलास में दूध देना चाहिए। इसके लिए उन्हें फॉर्मुला वाला दूध आप गिलास में दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - गर्मी में पेरेंट्स की इन 5 गलतियों की वजह से बच्चों को हो सकता हैं डिहाइड्रेशन, इस तरह करें बचाव

बच्चों के प्लास्टिक के संपर्क में आने के नुकसान 

  • बच्चों के प्लास्टिक के संपर्क में आने के कई नुकसान हो सकते हैं। 
  • इससे बच्चों के शारीरिक विकास में बाधा आ सकती है। 
  • इससे उन्हें पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। 
  • बच्चों के प्लास्टिक के संपर्क में आने से उनकी इम्यूनिटी कमजोर पड़ सकती है। 

Read Next

बारिश के दिनों में बच्चों को जरूर करवाएं ये 5 इंडोर एक्टिविटीज, दिमाग का होगा तेजी से विकास

Disclaimer