पीरियड्स में करते हैं गर्म पानी की बोतल से मसाज, तो स्किन हो सकती है डैमेज, जानें बेहतर विकल्प

पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म पानी की बोतल से सिकाई करने से स्किन रैसेज हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पीरियड्स में करते हैं गर्म पानी की बोतल से मसाज, तो स्किन हो सकती है डैमेज, जानें बेहतर विकल्प


पीरियड्स क्रैम्प्स के दौरान होने वाले दर्द किसी भी महिला या लड़की के लिए सहन कर पाना मुश्किल हो सकता है। पीरियड के दौरान कुछ महिलाएं बहुत ज्यादा दर्द का अनुभव करती हैं। पेट में ऐंठन होने के कारण असहनीय दर्द से राहत पाने के लिए तंबे या स्टील की बोतल में गर्म पानी डालकर पेट की सिकाई करती हैं। गर्म पानी की बोतल से पेट सेंकने से दर्द से राहत मिल जाता है, लेकिन इससे स्किन रैसेज होने का जोखिम बढ़ जाता है। स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता की माने तो पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए पानी की बोतल से सिकाई करने से स्किन डैमेज हो सकती है। डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता का कहना है कि, “लंबे समय तक गर्म पानी की बोतलों का इस्तेमाल करने से एरीथेमा एब इग्ने का विकास हो सकता है। यह स्थिति स्थायी मलिनकिरण और त्वचा की बनावट में परिवर्तन का कारण बन सकती है।” 

एरीथेमा एब इग्ने क्या होता है? 

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, “एरीथेमा एब इग्ने रैसेज यानि लाल चकत्ते हैं, जो एरिथेमा और हाइपरपिग्मेंटेशन के जालीदार पैटर्न होता है। यह सीधे ताप या अवरक्त विकिरण के बार-बार संपर्क में आने के कारण होता है, जो व्यावसायिक जोखिम या हीटिंग पैड के उपयोग के कारण होता है। जबकि दाने अक्सर सौम्य होते हैं, इसकी उपस्थिति पुरानी सूजन या, आमतौर पर किसी बीमारी का संकेत हो सकती हैं।” गर्म पानी की बोतल का इस्तेमाल करने से भी आपकी स्किन बुरी तरह झुलस सकती है। 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में पीरियड्स क्रैम्प्स से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

    • पीरियड क्रैंप्स से राहत पाने के उपाय - How To Get Relief From Period Cramps Home Remedies in Hindi 
    • पीरियड्स के दौरान स्वस्थ रक्त प्रवाह को बढ़ावा देने और ऐंठन को कम करने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि को अपने डेली रूटीन में शामिल करें। योग, पैदल चलना या स्ट्रेचिंग जैसे हल्के व्यायामों को करने के बारे में सोचें। 
    • अपने पेट पर सीधे गर्म पानी की बोतल का उपयोग करने के बजाय, पीरियड की ऐंठन को कम करने के लिए गर्म सेक, कम तापमान पर इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड या गर्म पानी से नहाने जैसे विकल्पों को चुनें। 
    • पीरियड क्रैंप्स की ऐंठन को कम करने के लिए कैमोमाइल चाय, अदरक, या पेपरमिंट तेल जैसे हर्बल उपचार को चुन सकते हैं। ये प्राकृतिक उपचार मांसपेशियों को आराम देने और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।
    • गहरी सांस लेने जैसे मेडिटेशन, व्यायाम या तनाव दूर करने के लिए अपने लिए समय निकालने जैसी विश्राम तकनीकों से जुड़ने की कोशिश करें। मेडिटेशन तनाव के स्तर को कम करने और मासिक धर्म की ऐंठन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

आप भी पीरियड क्रैंप्स के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म बोतल से अपने पेट की सिकाई करते हैं, तो आज से ही इस अभ्यास को छोड़ दें, और होट बैग्स, हर्बल टी, एक्सरसाइज जैसी गतिविधियों को अपने रूटीन में शामिल करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

क्या अनियमित पीरियड्स की वजह से चेहरे पर कील-मुंहासे हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer