Doctor Verified

क्या एल्कोहॉलिक फैटी लिवर रिवर्स हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से

Can Alcoholic Fatty Liver Be Reversed In Hindi: अगर एल्कोहॉलिक फैटी लिवर शुरुआती स्तर में है, तो इसे रिवर्स करने की संभावना बनी रहती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एल्कोहॉलिक फैटी लिवर रिवर्स हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से


Can Alcoholic Fatty Liver Be Reversed In Hindi: एल्कोहॉलिक फैटी एसिड का मतलब है कि अतिरिक्त शराब का सेवन करने की वजह से लिवर में फैट का जम जाना। ऐसा अमूमन तब होता है, जब व्यक्ति प्रतिदिन में 4-5 पेग से ज्यादा शराब का सेवन करता है। वह ऐसा लगातार 15 दिनों तक करता है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है। लिवर की मदद से मेटाबॉलिज्म स्तर संतुलित रहता है और शराब में मौजूद इथानॉल को प्रोसस करने का काम भी करता है। अगर व्यक्ति साल दर साल इसी तरह शराब का सेवन करता है रहता है, तो एक समय बाद उसका लिवर खराब होने लगता है। यहां तक कि लिवर सही तरह से फंक्शन करना बंद कर देता है, जो व्यक्ति के ओवर ऑल हेल्थ पर नेगेटिव असर डालने लगता है। सबसे ज्यादा परेशानी की बात ये है कि एल्कोहॉलिक फैटी लिवर (Alcoholic Fatty Liver) के शुरुआती दिनों में किसी तरह के लक्षण भी नजर नहीं आते हैं। हालांकि, यह सवाल उठता है कि क्या एल्कोहॉलिक फैटी एसिड को रिवर्स किया जा सकता है? इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में जनरल मेडिसिन के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. आदेश के. गड़पायले से बातचीत की।

क्या एल्कोहॉलिक फैटी लिवर रिवर्स हो सकता है?- Can Alcoholic Fatty Liver Be Reversed In Hindi

एल्कोहॉलिक फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है। अगर इस कंडीशन का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। असल में, एल्कोहॉलिक फैटी एसिड होने पर लिवर में फैट जमा हो जाता है। फैटी लिवर होने के कारण लिवर के लिए सही तरह से फंक्शन करना संभव नहीं रह जाता है। बहरहाल, जहां तक इस बात का सवाल है कि क्या एल्कोहॉलिक फैटी लिवर को रिवर्स किया जा सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि अगर व्यक्ति शराब का सेवन कम कर दे, तो निश्चित रूप से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि, इसमें समय लगता है। इसके अलावा, यह बात भी मायने रखती है कि लिवर में कितना फैट जमा हो गया है। अगर एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की दिक्कत पुरानी नहीं है, तो समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि जब व्यक्ति दशकों तक लगातार शराब का सेवन करता है, तो उनमें एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की दिक्कत होती है। एल्कोहॉलिक फैटी लिवर होने पर किसी तरह के लक्षण भी नजर नहीं आते हैं। अगर कंडीशन बिगड़ती जाती है, तो लिवर में सूजन या पस भरने जैसी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज को रिवर्स किया जा सकता है? एक्सपर्ट से जानें

किस स्टेज में एल्कोहॉलिक फैटी लिवर रिवर्स हो सकता है

जैसा कि हमने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया है कि एल्कोहॉलिक फैटी लिवर को शुरुआती स्तर में ही रिवर्स किया जा सकता है। इसका मतलब है कि जब आप शराब का सेवन बंद कर देते हैं, तो इसकी समस्या में सुधार होने लगता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि इसे पूरी तरह क्योर नहीं किया जा सकता है। जिन लोगों को एल्कोहॉलिक हेपाटाइटिस या सिरोसिस की समस्या हो गई, उनमें इसे रिवर्स करने संभावना न के बराबर होती है।

इसे भी पढ़ें: फैटी लिवर की समस्या होने पर करें ये 6 काम, जल्द रिकवरी में मिलेगी मदद

क्या एल्कोहॉलिक फैटी लिवर फेल हो सकता है

विशेषज्ञों की मानें, तो एल्कोहॉलिक फैटी लिवर होने पर न सिर्फ लिवर के फंक्शन इंप्रॉपर हो जाते हैं। इसके साथ ही, लिवर पूरी तरह फेल भी हो सकता है। आमतौर पर सिरोसिस को लिवर डैमेज के आखिरी स्टेज के रूप में जाना जाता है। सिरोसिस होने पर इसे रिवर्स नहीं किया जा सकता है और इसके बाद लिवर के डैमेज होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (एक प्रकार का डिप्रेशन) होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जानें बचाव के उपाय

Disclaimer