Doctor Verified

रात को सोने से पहले नमक के पानी में डुबाएं पैर, डॉक्टर से जानें फायदे

आजकल कई लोगों को नींद न आने की समस्या होती है ऐसे में जरूरी है कि कुछ हेल्दी आदतों को अपनाया जाए जिससे नींद अच्छी आए। यहां जानिए, सोने से पहले नमक पानी में पैर डुबोने के फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
रात को सोने से पहले नमक के पानी में डुबाएं पैर, डॉक्टर से जानें फायदे


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता तनाव, मोबाइल और स्क्रीन टाइम का ज्यादा उपयोग और असंतुलित लाइफस्टाइल के चलते नींद न आने की समस्या आम हो गई है। बहुत से लोग रात में बिस्तर पर जाते तो हैं, लेकिन घंटों तक नींद नहीं आती या नींद बीच-बीच में टूट जाती है। इसका सीधा असर न केवल मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि शारीरिक थकावट, चिड़चिड़ापन और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी जैसे कई अन्य समस्याएं भी सामने आने लगती हैं। ऐसे में अच्छी नींद पाने के लिए कुछ आसान और नेचुरल उपायों को अपनाना बेहद जरूरी हो गया है।

इन्हीं उपायों में से एक बेहद सरल और असरदार तरीका है रात को सोने से पहले गुनगुने नमक वाले पानी में अपने पैरों को डुबोना। यह एक घरेलू उपाय है, जिसे कई एक्सपर्ट और आयुर्वेदाचार्य उपयोग करने की सलाह देते हैं। यह सिर्फ एक रिलैक्सिंग एक्टिविटी नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी हैं। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा (Ayurvedacharya Shrey Sharma of Ramhans Charitable Hospital, Sirsa) से जानिए, सोने से पहले नमक के पानी में पैर डुबोने के फायदे क्या हैं (namak ke pani mein pair rakhne ke fayde)?

नमक के साथ गर्म पानी में पैर डालने से क्या होता है? - Benefits Of Soaking Feet In Salt Water Before Sleep

1. शरीर की थकान दूर करे

दिनभर के कामकाज के बाद शरीर थका हुआ महसूस करता है, खासकर पैरों में सबसे ज्यादा तनाव होता है। ऐसे में जब आप गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर उसमें 15-20 मिनट के लिए पैर डुबोते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है। यह शरीर की थकावट को दूर करने में बेहद मददगार होता है।

2. मानसिक तनाव से राहत

नमक के पानी में पैर डालने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक राहत भी मिलती है। यह प्रक्रिया शरीर की नसों को शांत करती है और दिमाग को रिलैक्स करती है। इससे चिंता, तनाव और मानसिक थकान कम (namak ke pani mein pair rakhne se kya hota hai) होती है, जिससे नींद भी बेहतर आती है। खासकर यदि आप तनाव या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो यह उपाय रोजाना रात में करने से फायदा मिलता है।

3. नींद के लिए फायदेमंद

जो लोग अनिद्रा (Insomnia) की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए यह उपाय बेहद असरदार है। सोने से पहले नमक वाले गुनगुने पानी में पैरों को डुबोने से शरीर और मन को शांति मिलती है, जिससे नींद गहरी आती है।

namak ke pani mein pair dalne ke fayde

4. पैरों की बदबू

कई बार लोग दिनभर जूते पहनते हैं तो इसके कारण पैरों से बदबू आने लगती है। नमक में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। जब आप नमक वाले पानी में अपने पैर डुबोते हैं, तो यह पैरों में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करने में मदद करता है। इससे पैरों की दुर्गंध, फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

5. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे

रात में सोने से पहले नमक के पानी में पैर डालकर रखना नसों को खोलता है और शरीर में ब्लड फ्लो को सुधारता है। यह दिल के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा (Is it good to put legs in salt water) होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं या जिनका ब्लड प्रेशर असंतुलित रहता है। यह उपाय ब्लड सर्कुलेशन को नेचुरल रूप से संतुलित करता है।

निष्कर्ष

सोने से पहले नमक के पानी में पैर डुबोना एक बेहद नेचुरल उपाय है जो आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह थकान मिटाने, नींद सुधारने, स्किन को बेहतर बनाने और डिटॉक्सिफिकेशन में प्रभावी है। यदि आप इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल करते हैं, तो आप खुद में एक पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या नमक के पानी में पैर रखना अच्छा है? 

    नमक के पानी में पैर रखना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह एक घरेलू उपाय है जो थकान दूर करने, सूजन कम करने और पैरों की सफाई के लिए उपयोग किया जाता है। गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर पैर डुबोने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, तनाव कम होता है और मांसपेशियों को राहत मिलती है।
  • नमक वाले पानी से सिकाई करने के क्या फायदे हैं?

    नमक वाले पानी से सिकाई करने से जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की जकड़न, सूजन और थकान को कम करने में मदद मिलती है। सेंधा नमक में मैग्नीशियम और अन्य खनिज होते हैं, जिनसे अनेक फायदे मिलते हैं। गुनगुने नमक वाले पानी से सिकाई करने से चोट या मोच में भी आराम मिलता है और शरीर को शांति मिलती है।
  • नमक पानी से कुल्ला करने से क्या होता है?

    नमक पानी से कुल्ला करना एक घरेलू उपाय है, जो मुंह की सफाई और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन, दर्द और मुंह के छालों में राहत मिलती है। यह बैक्टीरिया को मारता है और सांसों की दुर्गंध को कम करता है। यह नेचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है और मुंह को इंफेक्शन से बचाता है।

 

 

 

Read Next

चेहरे की हर समस्या का आयुर्वेदिक हल है हरड़, जानें लगाने का सही तरीका

Disclaimer

TAGS