Why do babies get fungal infections during monsoon: बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है और ठंडी फुहार लेकर आता है। मानसून को लोग एंजॉय भी करते हैं, लेकिन यह बच्चों के लिए खतरा भी लेकर आता है। दरअसल, इस मौसम में लोग घमोरियां, त्वचा पर खुजली और फंगल इंफेक्शन जैसी परेशानियों से गुजरते हैं। युवाओं के मुकाबले फंगल इंफेक्शन का खतरा बच्चों को ज्यादा होता है क्योंकि बच्चों की त्वचा नाजुक होती है और वे जल्दी इंफेक्शन की चपेट में आ जाते हैं। अब मानसून चल रहा है और आपके बच्चे भी कहीं इस बीमारी का शिकार तो नहीं हो रहे हैं? तो आइए डॉक्टर से जानते हैं कि मानसून में शिशुओं को फंगल इंफेक्शन किन कारणों से होता है। हमने इस विषय पर एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल के बाल रोग एवं नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ. लतीश कुमार (Dr. Lathiesh Kumar Lead Neonatology, Consultant – Paediatrics and Neonatology, Aster Women & Children Hospital, Bengaluru) से विस्तार में बात की।
मानसून में शिशुओं को फंगल इंफेक्शन क्यों होता है-Why do babies get fungal infections during monsoon?
मानसून चिलचिलाती गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन शिशुओं के लिए यह त्वचा संबंधी समस्याओं, खासकर फंगल संक्रमणों में भी बढ़ोतरी लाता है। इस मौसम का गर्म और नम मौसम फंगस के पनपने और पनपने के लिए आदर्श वातावरण बनाता है, जिससे शिशुओं को विशेष रूप से अपनी नाज़ुक त्वचा और विकसित हो रही प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण, ये बच्चे ज्यादा संवेदनशील होते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लतीश कुमार द्वारा बताए गए पांच प्रमुख कारण हैं कि मानसून के दौरान शिशुओं में फंगल संक्रमण ज्यादा आम क्यों हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- बारिश में फंगल इंफेक्शन के कारण खुजली से हो गए हैं परेशान, जानें इसका कारण और बचाव का तरीका
1. अधिक नमी के कारण
मानसून के दौरान ज्यादा नमी होने के कारण शिशुओं को अधिक पसीना आता है, खासकर गर्दन, बगल, कमर और डायपर के नीचे की त्वचा की तहों में। यह ज्यादा नमी एक गर्म, नम वातावरण बनाती है जहां फफूंद तेजी से पनपती है। अगर त्वचा को सूखा नहीं रखा जाता है, तो इससे लाल, खुजली वाले चकत्ते और कैंडिडिआसिस जैसे संक्रमण हो सकते हैं।
2. खराब हवा और गीले कपड़े
माता-पिता अक्सर बच्चों को गर्म रखने के लिए उन्हें कई कपड़े पहनाते हैं, लेकिन सिंथेटिक कपड़ों से बने तंग या नम कपड़े पसीने और नमी को सोख सकते हैं। इससे न केवल त्वचा में जलन होती है, बल्कि फंगल संक्रमण भी बढ़ जाता है। साथ ही आजकल हवा भी उतनी साफ नहीं है, और खराब हवा की समस्या इस संक्रमण को और बढ़ा देती है, खासकर भीड़-भाड़ वाले या कम हवादार घरों में इन समस्याओं का ज्यादा सामना करना पड़ता है।
3. लंबे समय तक डायपर का यूज
अगर आप अपने बच्चे को लंबे समय तक डायपर पहनाते हैं तो इससे नमी और बंद जगह बन जाती है, जिससे डायपर रैश और फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। मानसून के दौरान, जब कपड़े के डायपर सुखाना मुश्किल हो जाता है, तो डिस्पोजेबल डायपर का इस्तेमाल ज्यादा होता है। यह तो और हानिकारक हो सकता है। कभी-कभी तो माता-पिता बच्चे का डायपर बदलते ही नहीं हैं, जिससे अधिक परेशानी होती है।
4. बच्चों की कमजोर त्वचा
दरअसल, शिशुओं की त्वचा कोमल और पतली होती है, जो वयस्कों की त्वचा जितनी लचीली नहीं होती। मानसून के दौरान, लगातार नमी के कारण त्वचा की परत और भी कमजोर हो जाती है, जिससे फंगस का अंदर घुसकर संक्रमण फैलाना आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- मानसून में बच्चों को फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, खुजली और जलन भी होगी कम
5. इम्यूनिटी सिस्टम का कमजोर होना
शिशुओं की इम्यूनिटी सिस्टम इस दौरान मजबूत हो रही होती है, जो अभी तक फंगल इंफेक्शन से लड़ने के लिए मजबूत नहीं हो पाती। मानसून के दौरान कीटाणुओं की सामान्य बढ़ोतरी, गीले बिस्तर और खराब वातावरण के साथ, संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
शिशुओं में संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें-What to do to prevent infections in babies?
- बच्चे की त्वचा को सूखा रखें, विशेष रूप से सिलवटों में।
- सांस लेने लायक सूती कपड़े पहनाएं।
- डायपर बार-बार बदलें।
- साफ-सफाई बनाए रखें और डॉक्टर की सलाह पर हल्के एंटीफंगल पाउडर का यूज करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को घर के अंदर एक से ज्यादा कपड़े पहनाने से बचें।
- अगर आपको अपने बच्चे की त्वचा पर लगातार लालपन, खुजली या किसी भी तरह के धब्बे दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
- समय पर इलाज कराने से बीमारियों से बचा जा सकता है और आपके शिशु को पूरे मौसम में आरामदायक महसूस कराया जा सकता है।
निष्कर्ष
मानसून में गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन कई बीमारियां भी साथ में आ जाती हैं। ऐसे में बच्चों के लिए यह मौसम हानिकारक हो सकता है। दरअसल, इस मौसम में बच्चों को फंगल इंफेक्शन होने वाली एक आम और परेशान करने वाली समस्या है। हालांकि, इसकी वजह क्या है? आखिर क्यों बच्चों को ही होता है? तो डॉक्टर ने इसके 5 कारण बताए। अपने बच्चे को संक्रमण से बचाएं और उनका ध्यान रखें। अगर किसी भी तरह की कोई गंभीर समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें।
FAQ
शिशुओं में फंगल संक्रमण का क्या कारण बनता है?
शिशुओं में फंगल संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं, जैसे इम्यूनिटी सिस्टम का कमजोर होना, बच्चों की त्वचा का कमजोर होना, और खराब हवा और गीले कपड़े आदि।बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है?
बरसात में फंगल इंफेक्शन होने की वजह यह है कि इस मौसम में ज्यादा नमी होती है।फंगल इन्फेक्शन का मुख्य कारण क्या है?
अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें, तो इससे बचा जा सकता है। त्वचा को सूखा और साफ रखें और आरामदायक कपड़े पहनाएं।