Benefits Of No Makeup Look After Festival Season In Hindi: त्योहारों का जो सिलसिला साल के आखिरी महीनों में शुरू होता है, वह लंबे समय तक चलता है। ज्यादातर लोग नवरात्रों में बहुत इंज्वॉय करते हैं। कोई लोग इन नौ दिनों तक गरबा डांस का मजा लेता है, तो कोई दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करता है। त्योहार चाहे, कोई भी हो। एक बात कॉमन रहती है। वह है, फेस्टिवल सीजन में महिलाओं का मेकअप करना। कहीं भी जाना हो, महिलाएं मेकअप करना नहीं भूलती हैं। लेकिन, नौ दिनों तक लगातार चेहरे पर केमिकल प्रोडक्ट यूज करने से स्किन को काफी नुकसान हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं नवरात्र खत्म होने के बाद कुछ दिनों तक नो-मेकअप लुक कैरी करें। इससे स्किन को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इस बारे में नई दिल्ली में स्तिथ अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और Skin Expert डॉ. जतिन मित्तल से बात की है।
नो-मेकअप लुक क्या है?- What Is No Makeup Look
नो-मेकअप लुक का मतलब होता है, जब आप अपने चेहरे पर मेकअप का यूज नहीं करते हैं या फिर चेहरे के नैन-नक्श को उभारने के लिए बहुत कम मात्रा में मेकअप अप्लाई करते हैं। आमतौर पर महिलाएं नो-मेकअप लुक में फाउंडेशन और कंसीलर जैसी चीजें नहीं लगाती हैं। वहीं, बहुत ही लाइट लिपस्टिक अप्लाई करती हैं। साथ ही, आंखों में भी काजल कम मात्रा में अप्लाई किया जाता है। इस तरह के मेकअप अप्लाई करने से स्किन पर अच्छा असर पड़ता है। इस प्रोसेस को आप स्किन को डिटॉक्स करना भी कह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हफ्ते में एक दिन बिल्कुल न करें मेकअप, त्वचा को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
नो-मेकअप लुक के फायदे- Benefits Of No Makeup Look
ऑयलीनेस कम होती है- Oil Free Skin
नवरात्रों में अगर आपने भी रोजाना चेहरे पर हैवी मेकअप अप्लाई किया है, तो कुछ दिनों के लिए नो-मेकअप लुक करना आपके लिए अच्छा रहेगा। कई बार आपने नोटिस किया होगा कि लंबे समय तक हैवी मेकअप कैरी करने की वजह से चेहरे का ऑयल बढ़ जाता है। यह बात तो आप सभी जानते होंगे कि ऑयली स्किन में दाने या कील-मुंहासे आसानी से हो जाते हैं। वहीं, नो-मेकअप लुक अपनाने की वजह से चेहरे का ऑयल कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को खूबसूरत बनाए रखना है तो ये 5 चीजें करने से पहले ना करें मेकअप
बढ़ती उम्र के लक्षणों में कमी- Reduce Symptoms Of Aging
चेहरे पर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से काफी नुकसान होता है। इससे बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम उम्र में नजर आने लगते हैं। इसलिए, अक्सर स्किन स्पेशलिस्ट यह सलाह देते हैं कि स्किन को मॉइस्चर करना जरूरी है। हालांकि, कभी-कभी नो-मेकअप लुक अपनाना और भी जरूरी है। इससे चेहरे में नजर आर ही झाइयां या झुर्रियां भी कम होती हैं।
इसे भी पढ़ें: एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को हो सकता है नुकसान, जरूर बरतें सावधानी
इंफेक्शन का खतरा कम होता है- Risk Of Infection Is Reduced
नवरात्रों में लगातार मेकअप करने की वजह से चेहरे पर बैक्टीरिया होने का रिस्क बढ़ जाता है। नतीजतन, ब्रश या केमिकल्स यूज करने की वजह से स्किन में बैक्टीरियरल इंफेक्शन हो सकता है। वहीं, अगर आप कुछ दिनों के लिए नो-मेकअप लुक कैरी करते हैं, तो इससे इंफेक्शन के खतरे में कमी आती है। यहां तक कि इस लुक की वजह से स्किन में नई ताजगी नजर आने लगती है।
एलर्जी का रिस्क घटता है-Decreases Allergy Risk
नवरात्र हों या कोई भी त्योहार। ज्यादातर महिलाएं बिना स्किन पैच टेस्ट के मेकअप प्रोडक्ट खरीद लेती हैं। इसके बाद, बेहिचक उसे यूज करती हैं। कुछ प्रोडक्ट तुरंत असर नहीं दिखाते, बल्कि कुछ दिनों बाद स्किर में नेगेटिव प्रभाव दिखता है। कहने का मतलब है कि अगर आप कुछ दिनों के लिए नो-मेकअप लुक अपनाती हैं, तो इससे केमिकल बेस्ट स्किन प्रोडक्ट से होने वाली एलर्जी भी कम होती है।
image credit: freepik