अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार चुनें ब्यूटी टूल्स, जानें किसके लिए कौन-सा टूल है बेहतर

ब्यूटी टूल्स की मदद से भी आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स काे दूर कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपकाे अपनी प्रॉब्लम के अनुसार ही टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। जानें किसके लिए कौन-सा टूल है बेहतर-
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार चुनें ब्यूटी टूल्स, जानें किसके लिए कौन-सा टूल है बेहतर

क्या ब्यूटी टूल्स की मदद से स्किन प्रॉब्लम्स काे दूर किया जा सकता है? त्वचा की समस्याओं काे दूर करने के लिए लड़कियां या महिलाएं कई उपाय अपनाती हैं। कई अपनी त्वचा काे खूबसूरत बनाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद भी लेती हैं। दरअसल, ब्यूटी एक्सपर्ट के पास ऐसी सारी चीजें मौजूद हाेती हैं, जिससे त्वचा की समस्या काे दूर किया जा सकता है। इनमें से एक है ब्यूटी टूल्स। ब्यूटी टूल्स स्किन प्रॉब्लम्स काे दूर करने में मदद करते हैं। आज हम आपकाे इन्हीं ब्यूटी टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन प्रॉब्लम्स काे ठीक किया जा सकता है। आप चाहें ताे खुद ही इन ब्यूटी टूल्स काे खरीद भी सकती हैं, जिससे बार-बार एक्सपर्ट के पास न जाना पड़ें। लेकिन इन टूल्स काे लेते हुए आपकाे अपनी स्किन प्रॉब्लम काे ध्यान में रखना हाेता है, क्याेंकि प्रॉब्लम के अनुसार ही इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जानें अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार कैसे चुन बेस्ट ब्यूटी टूल (Beauty Tools According to Skin Problems)-

1. जेड राेलर्स (Jade Rollers)

आजकल अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे की पफीनेस काे हटाने के लिए जेड राेलर्स का इस्तेमाल करती हैं। यह एक काफी अच्छा फेशियल मसाज टूल (Facial Massage Tool) है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की मसाज कर सकती हैं। जेड राेलर्स से मसाज करने पर त्वचा काफी मुलायम बनती है। साथ ही फेस की पफीनेस भी दूर हाेती है। जेड राेलर्स का इस्तेमाल करना काफी ईजी है, इसके लिए आप जेड राेलर पर अपना रेगुलर मॉयश्चराइज लगाएं और इसे अपने चेहरे पर अपवर्ड की तरफ घुमाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से फेस की पफीनेस काफी हद तक कम हाे जाएगी। इससे त्वचा का रूखापन दूर हाेता है

silicon scrub

(Image Source : Theofy.world)

2. सिलिकाेन स्क्रब (Silicone Scrub)

सिलिकाेन स्क्रब के नाम से ही साफ हाे रहा है कि यह एक स्क्रबर है। इससे आप अपनी स्किन या त्वचा काे एक्सफाेलिएट कर सकती हैं। सिलिकाेन स्क्रबर डेड स्किन सेल्स काे निकालने के लिए एक काफी अच्छा ब्यूटी टूल है। इसे सभी तरह की स्किन टाइप की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। सेंसिटिव स्किन पर भी इसे आसानी से यूज किया जा सकता है। इसे सेंसिटिव स्किन वाले अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इससे स्किन काे काेई नुकसान नहीं पहुंचता है, बल्कि इसके यूज से त्वचा नरम और मुलायम बनती है। साथ ही चेहरे की सारी गंदगी भी आसानी से निकल जाती है। सिलिकाेन स्क्रबर से स्किन ड्राय हाेने से बचती है और सॉफ्ट नजर आती है। 

इसे भी पढ़ें - सेंसिटिव है स्किन तो हमेशा इस्तेमाल करें सोप-फ्री फेशवॉश, जानें आपकी त्वचा के लिए ये क्यों है जरूरी

3. डर्माप्लानिंग (Dermaplaning)

अगर आपके चेहरे पर एक्ने के निशान हैं, ताे डर्माप्लानिंग आपके लिए एक बेहतरीन टूल साबित हाे सकता है। डर्माप्लानिंग एक्ने के निशान काे हटाने में मददगार हाेता है। लेकिन अगर आपके फेस पर एक्ने हैं, ताे इसके इस्तेमाल से आपकाे बचना चाहिए। इतना ही नहीं डर्माप्लानिंग फेशियल हेयर काे भी रिमूव करने में मदद करता है। डर्माप्लानिंग चेहरे के ओपन पाेर्स काे कम करता है, साथ ही स्किन से डेड स्किन सेल्स काे भी निकालता है। इस ब्यूटी टूल का इस्तेमाल आप आसानी से घर पर ही कर सकती हैं, इसका काेई साइड इफेक्ट नहीं हाेता है।

gua sha

(Image Source : trulyfesupplements.com)

4. गुआ शा (Gua Sha)

गुआ शा एक बेहतरीन ब्यूटी टूल है। अधिकतर लड़कियां इस टूल का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती काे निखारने के लिए करती हैं। यह एक तरह की हीलिंग और रिलैक्सिंग थैरेपी है। अगर आपका चेहरा माेटा है या शेप में नहीं है, ताे इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद हाेता है। दरअसल, गुआ शा फेस काे कंटूर करने में मदद करता है। साथ ही इसकी मदद से स्किन काे टाेन और टाइट भी किया जा सकता है। चेहरे पर गुआ शा का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा खूबसूरत बनती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से चेहरे की पफीनेस से भी छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें - चीनी और मसूर की दाल से ऐसे बनाएं हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रब, अनचाहे बालाें से मिलेगा छुटकारा

ऊपर बताए गए ब्यूटी टूल्स काे आप अपनी स्किन प्रॉब्लम के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके एक्ने के निशान हैं, ताे डर्माप्लानिंग एक बेस्ट ब्यूटी टूल है। वहीं डेड स्किन सेल्स काे निकालने के लिए सिलिकाेन स्क्रबर काे अच्छा माना जाता है। गुआ शा चेहर काे टाेन और खूबसूरत बनाता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, ताे इनका इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।  

(Main Image Source : stocksy.com)

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

हल्दी से बना फेशियल टोनर लगाने से आएगा चेहरे पर निखार और दूर होंगे दाग-धब्बे, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

Disclaimer