सेंसिटिव है स्किन तो हमेशा इस्तेमाल करें सोप-फ्री फेशवॉश, जानें आपकी त्वचा के लिए ये क्यों है जरूरी

साबुन सेंसिटिव स्किन काे ड्राय बना सकता है। इसलिए आपकाे हमेशा साेप-फ्री फेशवॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जानें इससे त्वचा काे हाेने वाले फायदे- 
  • SHARE
  • FOLLOW
सेंसिटिव है स्किन तो हमेशा इस्तेमाल करें सोप-फ्री फेशवॉश, जानें आपकी त्वचा के लिए ये क्यों है जरूरी

क्या आपकी स्किन भी संवेदनशील यानी सेंसिटिव है? संवेदनशील त्वचा वाले लाेग अकसर अपनी त्वचा पर उतने एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाते हैं, जितने सामान्य त्वचा वाले लाेग करते हैं। सेंसिटिव स्किन वालाें काे किसी भी प्राेडक्ट का इस्तेमाल साेच-समझकर ही करना चाहिए, अन्यथा उनकी स्किन काे नुकसान भी पहुंच सकता है। किन प्राेडक्ट्स का इस्तेमाल करना है और कौन-से प्राेडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना है, इसे लेकर संवेदनशील त्वचा वालाें के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। आपकाे अपने स्किन केयर प्राेडक्ट्स में हमेशा ऐसी चीजाें काे शामिल करना चाहिए, जिससे त्वचा काे काेई नुकसान न हाे। आकाश हेल्थकेयर की त्वचा राेग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा चाेपड़ा से जानें सेंसिटिव स्किन के लिए साेप-फ्री फेशवॉश क्याें जरूरी है-

soap free face wash onlymyhealth

(Image Source : nivea.fr)

दरअसल, संवेदनशील त्वचा काे कई चीजाें से दूर रखना चाहिए। जैसे खूशबूदार चीजें, कैमिकल युक्त चीजें और साेप युक्त फेशवॉश। आज हम आपकाे बता रहे हैं कि सेंसिटिव स्किन वालाें काे साेप युक्त फेशवॉश से दूरी बनाकर क्याें रखना चाहिए? साबुन त्वचा काे ड्राय बना देता है। साथ ही इससे स्किन की सेंसिटिविटी और इरिटेशन भी बढ़ जाती है। ऐसे में साेप-फ्री फेशवॉश ही सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतर माना जाता है। जानें संवेदनशील त्वचा के लिए साेप-फ्री फेशवॉश के फायदे (Soap Free Face Wash Benefits for Sensitive Skin)- 

साेप-फ्री फेशवॉश इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of Using Soap Free Face Wash)

  • 1.स्किन ड्राय हाेने से बचेगी
  • 2.स्किन पर इरिटेशन नहीं हाेगी
  • 3.स्किन डैमेज से बचाव 
  • 4.त्वचा मॉयश्चराइज रहेगी

साेप-फ्री फेशवॉश के इस्तेमाल से आपकी त्वचा काे इन सभी तरीकाें से लाभ मिल सकता है। वही अगर आप साबुन सहित फेशवॉश का इस्तेमाल करते हैं, ताे इससे स्किन काे नुकसान भी हाे सकता है। ऐसे में साबुन का चुनाव करते हुए थाेड़ा सर्तक रहें।

इसे भी पढ़ें - सेंसिटिव है आपकी स्किन तो नहाने के बाद अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, कई त्वचा समस्याएं रहेंगी आपसे दूर

स्किन ड्राय हाेने से बचेगी

संवेदनशील त्वचा पर साबुन के इस्तेमाल से रूखापन या ड्रायनेस बढ़ सकती है। इससे त्वचा रूखी-रूखी और डल नजर आती है। जबकि साबुन रहित फेशवॉश या साेप-फ्री फेशवॉश (Soap Free Face Wash) का इस्तेमाल किया जाता है, ताे त्वचा ड्राय नहीं हाेती है। साेप-फ्री फेशवॉश त्वचा से एक्सट्रा ऑयल (Extra Oil) काे निकालने में मदद करता है। 

वहीं अगर साबुन वाले फेशवॉश का इस्तेमाल किया जाए, ताे इससे स्किन डिहाइड्रेट हाेने लगती है। इसलिए आपकाे अपनी सेंसिटिव स्किन पर हमेशा साबुन रहित फेशवॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह स्किन काे नरम और मुलायम बनाता है, साथ ही ड्राय भी नहीं हाेने देता है। इससे त्वचा हाइड्रेट (Hydrate) बनी रहती है। सेंसिटिव स्किन पर फेशवॉश सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। 

skin irritation

(Image Source : adorebeauty.co.nz)

स्किन पर इरिटेशन नहीं हाेगी

साबुन युक्त फेशवॉश के इस्तेमाल से सेंसिटिव स्किन पर इरिटेशन हाेने लगती है। दरअसल, ऐसा फेशवॉश या क्लींजर स्किन काे ड्राय बनाता है जिससे जलन और इरिटेशन बढ़ती है। रिटेशन न हाे इसके लिए आपकाे साेप-फ्री फेशवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी स्किन काे सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। सेंसिटिव स्किन पर अकसर लाेगाें काे इरिटेशन हाेती रहती है, लेकिन अगर साेप-फ्री साबुन का इस्तेमाल किया जाए ताे इस समस्या से बचा जा सकता है। सेंसिटिव स्किन के लिए फ्रेगनेंस, पैराबेन और एल्काेहल प्राेडक्ट्स से दूरी रखनी चाहिए।

स्किन डैमेज से बचाव 

साबुन में एल्केलाइन हाेता है, जिससे स्किन की सेंसिटिविटी, ड्रायनेस, इंफ्लामेशन और रेडनेस बढ़ने लगती है। इसलिए आपकाे इन सभी समस्याओं से अपनी स्किन काे बचाने के लिए साेप-फ्री फेशवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे ताे साबुन त्वचा से बैक्टीरिया काे नष्ट करता है और गंदगी हटाता है, लेकिन त्वचा काे डैमेज भी कर सकता है। ऐसे में इससे दूरी ही जरूरी है। अगर आप साेप-फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करेंगे, ताे अपनी स्किन काे डैमेज हाेने से बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - सेंसिटिव स्किन में ज्यादा निकलते हैं मुंहासे, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन और दूर करें मुंहासों की समस्या

त्वचा मॉयश्चराइज रहेगी

साबुन त्वचा के मॉयश्चर यानी नमी काे पूरी तरह से साेख लेता है। यह स्किन काे डिहाइड्रेट बना देता है, जिससे आपकाे इरिटेशन या जलन हाे सकती है। ऐसे में साेप-फ्री फेशवॉश का इस्तेमाल फायदेमंद हाेता है। यह  त्वचा काे मॉयश्चराइज रखता है और त्वचा में नमी बनाए रखता है। साेप-फ्री फेशवॉश से त्वचा नरम और मुलायम नजर आती है। इससे त्वचा काे हमेशा मॉयश्चराइज रखने में मदद मिलती है। 

वैसे ताे सभी स्किन टाइप लाेगाें काे साेप-फ्री फेशवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन सेंसिटिव स्किन वालाें के लिए यह बेहद जरूरी हाेता है। क्याेंकि साबुन संवेदनशील त्वचा काे डल, बेजान, ड्राय और रूखा बना देता है। 

(Main Image Source : beminimalist.co)

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

स्किन की कई समस्याएं दूर करता है केसर, इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं खूबसूरत त्वचा

Disclaimer