Sensitive Skin Care Tips : क्या आपकी स्किन संवेदनशील या सेंसिटिव है? सेंसिटिव स्किन की केयर करना किसी टास्क से कम नहीं हाेता है। इसके प्रति थाेड़ी सी भी लापरवाही त्वचा काे नुकसान पहुंचा सकता है। सेंसिटिव स्किन वालाें काे किसी भी प्राेडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना हाेता है। इतना ही नहीं इस स्किन टाइप के लाेगाें काे नहाने के बाद भी एक स्पेशल स्किन केयर रूटीन काे फॉलाे करना जरूरी हाेता है।
अकसर लाेग नहाने के बाद अपने शरीर काे तौलिए से पाेंछते हैं और त्वचा काे मॉयश्चराइज करना जरूरी नहीं समझते हैं। लेकिन संवेदनशील त्वचा के लिए मॉयश्चराइज करना बेहद जरूरी हाेता है। क्याेंकि इसमें नमी की कमी हाेती है, जिससे ड्रायनेस, खुजली और एक्जिमा जैसी परेशानियां हाे सकती है। ऐसे में सेंसिटिव स्किन वाले लाेगाें काे अपने चेहरे के साथ ही पूरी बॉडी की केयर करनी हाेती है। अन्यथा कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, ताे नहाने के दौरान या बाद में आपकाे कुछ खास चीजाें का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहें और आप खूबसूरत नजर आएं। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल से जानें नहाने के बाद सेंसिटिव स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन-
(Image Source : giadinhmoi.vn)
क्या है सेंसिटिव स्किन? (What is Sensitive Skin Type)
स्किन पर इरिटेशन, इंफ्लामेशन और ड्रानेस सेंसिटिव स्किन के लक्षण हाेते हैं। इनके अलावा त्वचा का बेजान हाेना, खुरदुरापन और खींचा-खींचा रहना भी सेंसिटिव स्किन हाेती है। त्वचा पर नमी की कमी, खुजली हाेना और लाल चकत्ते पड़ना भी संवेदनशील त्वचा के लक्षण हाेते हैं। अगर आपकी स्किन भी ऐसी है, ताे नहाने के बाद सही स्किन केयर रूटीन फॉलाे करें। सेंसिटिव स्किन पर मुहांसे भी अधिक निकलते हैं।
इसे भी पढ़ें - पार्टी में जाने से पहले घर पर करें ये खास फेशियल, केला फेस मास्क और कॉफी स्क्रब से पाएं इंस्टैंट ग्लो और निखार
टॉप स्टोरीज़
गर्म पानी से न नहाएं
सेंसिटिव स्किन बहुत नाजुक हाेती है, इसलिए आपकाे इस पर गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर सेंसिटिव स्किन है ताे गर्म पानी से नहाना पूरी तरह से अवॉयड करें। गर्म पानी आपकी त्वचा पर रेडनेस का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं गर्म पानी स्किन के नेचुरल ऑयल काे निकाल देती है, जिससे त्वचा की नमी खत्म हाेने लगती है। नहाने के लिए आप ताजा या गुनगुना पानी ले सकते हैं।
(Image Source :daily-woman.ne)
नहाने के बाद त्वचा पर तौलिया न रगड़ें
अकसर देखा जाता है कि लाेग नहाने के बाद पानी काे सुखाने के लिए शरीर पर तेज-तेज तौलिया रगड़ने लगते हैं। नॉर्मल स्किन टाइप काे ताे इससे नुकसान नहीं हाेता लेकिन सेंसिटिव स्किन वालाें काे इससे काफी नुकसान हाेने लगता है। सेंसिटिव स्किन पर तौलिया रगड़ने से इरिटेशन हाे सकती है। सेंसिटिव स्किन काे तौलिए से पाेंछना जरूरी हाेता है, लेकिन धीरे-धीरे। इस बात का ध्यान रखें कि स्किन काे सूखने के लिए छाेड़े नहीं, क्याेंकि इससे स्किन डिहाइड्रेट हाे जाती है। नहाने के बाद तौलिए से त्वचा काे हल्के-हल्के हाथाें से पाेंछें और मॉयश्चराइज करें।
इसे भी पढ़ें - चेहरे के डॉर्क स्पॉट्स (काले दाग-धब्बे) से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं ये खास स्किन केयर रूटीन
कैमिकल फ्री मॉयश्चराइज का इस्तेमाल करें
त्वचा काे पाेंछने के बाद आपकाे इसे मॉयश्चराइज करना जरूरी हाेता है। क्याेंकि बिना मॉयश्चराइज किए त्वचा में ड्रायनेस हाेने लगती है। साथ ही स्किन में इरिटेशन और इचिंग भी हाे सकती है। मॉयश्चराइज न लगाने से त्वचा डिहाइड्रेट हाेने लगती है। इसलिए आपकाे नहाने के बाद कैमिकल फ्री मॉयश्चराइज जरूर लगाना चाहिए। साथ ही आपका मॉयश्चराइज त्वचा काे हाइड्रेट करने वाला हाेना चाहिए। इसके लिए ऐसे इंग्रीडिएंट्स वाले मॉयश्चराइज का चुनाव करें, जाे त्वचा काे हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। आप चाहें ताे घरेलू चीजाें से भी त्वचा काे मॉयश्चराइज कर सकते हैं।
(Image Source : mnltoday.ph)
सेंसिटिव स्किन वाले रखें इन बाताें का ध्यान
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, ताे नहाने में अधिक समय लगाने से बचें। पानी में अधिक रहने से त्वचा का नेचुरल ऑयल निकलता है, जिससे आपकाे इरिटेशन, जलन और खुजली हाे सकती है।
- सेंसिटिव स्किन वालाें काे कभी भी फ्रेगनेंस युक्त शैंपू, साबुन या क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- सेंसिटिव स्किन वालाें काे हमेशा कैमिकल फ्री स्किन केयर प्राेडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- पैराबेन फ्री और फ्रेगनेस फ्री प्राेडक्ट्स सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं।
(Main Image Source : saipon.jp)
Read More Articles on Skin Care in Hindi