बढ़ते प्रदूषण और धूलकणों की वजह से स्किन पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। बदलते मौसम में धूप, धूल और कई हानिकारण तत्वों की वजह से स्किन पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्याएं होने लगती हैं। इन परेशानियों से राहत पाने के लिए हम कई तरह के केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स से स्किन भले ही कुछ समय के लिए साफ-सुथरी हो जाती है। लेकिन बाद में यह धीरे-धीरे स्किन को नुकसान पहुंचाने लगती है। ऐसे में इन प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खों को आजमाना बेहतर हो सकता है। स्किन की देखभाल के लिए हल्दी को सबसे बेहतर माना जाता है। हल्दी के इस्तेमाल से स्किन पर निखार लाया जा सकता है। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-एजिंग और एंटी-सेप्टिक गुण स्किन को कई तरह की परेशानियों से राहत दिला सकते हैं। आज हम आपको हल्दी के अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आप स्किन पर निखार ला सकते हैं। चलिए जानते हैं हल्दी को कैसे कर सकते हैं एक बेहतर क्लींजर के रूप में इस्तेमाल-
हल्दी और गुलाबजल
हल्दी और गुलाबजल का इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी डालें। अब आप इसमें गुलाबजल की कुछ बूंदें मिक्स करें। जब मिश्रण गाढ़ा और स्मूद हो जाए, तो इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद जब चेहरे पर लगा पैक सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन सॉफ्ट और वैक्टीरिया मुक्त हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - चेहरी की झुर्रियों और दाग धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है 'डर्माप्लानिंग फेशियल', जानें इसके बारे में
टॉप स्टोरीज़
हल्दी, अंडे का सफेद भाग और नारियल तेल
पिंपल्स की परेशानियों को दूर करने के लिए आप हल्दी से तैयार यह क्लींजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और मुंहासे दूर हो सकते हैं। इस क्लींजर को तैयार करने के लिए एक कटोरी लें। इसमें 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच नारियल तेल और अंडे का सफेद हिस्सा मिक्स करें। पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट बाद जब पैक सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।
इस पैक को लगाने से स्किन की कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं। इसे आप अपने चेहरे पर सर्दियों के मौसम में खासतौर पर लगा सकते हैं। इससे आपका चेहरा बेदाग होगा। साथ ही स्किन के रूखेपन की परेशानी दूर होगी। साथ ही चेहरे पर मौजूद पिंपल्स दूर हो सकते हैँ।
इसे भी पढ़ें - पुरुषों को अपने प्राइवेट पार्ट (प्यूबिक हेयर) की सफाई कैसे करनी चाहिए? जानें सही तरीका और जरूरी सावधानियां
दही, हल्दी और शहद
आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स से राहत दिलाने में दही, हल्दी और शहद से तैयार यह फेस पैक आपके लिए काफी असरकारी हो सकता है। इससे आंखों के आसपास होने वाले सूजन से आप राहत पा सकते हैं। यह आपकी स्किन को नैचुरल रूप से हील करने में मददगार होता है। इस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही मिक्स करें। जब मिश्रण तैयार हो जाए, तो इसे करीब 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में अपना चेहरा ठंडे पानी से साफ कर लें।
ध्यान रखें कि हल्दी आपकी स्किन पर नैचुरल निखार ला सकता है। लेकिन ज्यादा मात्रा में हल्दी का इस्तेमाल न करें। अगर आपको हल्दी से किसी भी तरह की एलर्जी है, तो एक्सपर्ट के सलाहनुसार ही इसका इस्तेमाल करें।
Image Credit - Pixabay
Read More Articles on Skin Care in Hindi