बेदाग और हेल्दी स्किन के लिए तुलसी से बनाएं होममेड क्रीम, जानें तरीका और फायदे 

तुलसी हमारी स्‍क‍िन को हेल्‍दी रखने में मदद करती है, आप तुलसी से घर पर ही क्रीम तैयार कर सकते हैं, आइए जानतें हैं इसे बनाने का तरीका और फायदे 
  • SHARE
  • FOLLOW
बेदाग और हेल्दी स्किन के लिए तुलसी से बनाएं होममेड क्रीम, जानें तरीका और फायदे 

तुलसी स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है? तुलसी स्‍क‍िन से न‍िकलने वाले एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है। तुलसी के इस्‍तेमाल से स्‍क‍िन में इंफेक्‍शन नहीं होता क्‍योंक‍ि तुलसी एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोब‍ियल होती है, तुलसी से एक्‍ने की समस्‍या भी नहीं होती। तुलसी को चेहरे पर लगाने से एज‍िंग साइन्‍स कम होते हैं और ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या दूर होती है। आप तुलसी की मदद से घर पर क्रीम बना सकते हैं। इस क्रीम की खास‍ियत है क‍ि ये नैचुरल है और आप इसे कभी भी बना सकते हैं। आप घर पर जब भी क्रीम बनाएं तो इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उसकी मात्रा कम हो ताक‍ि आप उसे जल्‍दी इस्‍तेमाल करके खत्‍म कर दें। इस लेख में हम होममेड तुलसी क्रीम को बनाने का तरीका जानेंगे।

tulsi water

घर पर तुलसी क्रीम कैसे बनाएं? (How to make homemade tulsi cream) 

तुलसी क्रीम बनाने के ल‍िए सामग्री: 

  • तुलसी के पत्‍ते 
  • नीम के पत्‍ते 
  • बादाम का तेल 
  • श‍िया बटर 
  • बी वैक्‍स या एलोवेरा जेल 

तुलसी क्रीम बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले आप तुलसी और कुछ नीम की पत्‍त‍ियों को धो लें। 
  • अब पत्‍त‍ियों को उबाल लें ताक‍ि उनमें च‍िपकी गंदगी न‍िकल जाए। 
  • अब पत्‍त‍ियों को कूटकर पेस्‍ट बना लें। 
  • अब छन्‍नी लगाकर एक बाउल में पेस्‍ट से रस निकाल लें। 
  • इस रस में आप 2 बूंद बादाम का तेल म‍िलाएं। 
  • अब म‍िश्रण में श‍िया बटर म‍िला लें। 
  • अगर आपको जेल बेस्‍ड क्रीम रखनी है तो म‍िश्रण में एलोवेरा जेल म‍िलाएं। 
  • क्रीम जैसी कन्‍स‍िसटेंसी के ल‍िए म‍िश्रण में बी वैक्‍स म‍िलाएं। 
  • बी वैक्‍सी आपको आसानी से दुकान पर म‍िल जाएगा। 
  • क्रीम तैयार है, अब आप इसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- तुलसी की पत्तियों से चेहरे पर लाएं निखार, घर पर तैयार करें ये 5 हर्बल फेस पैक

होममेड तुलसी क्रीम का इस्‍तेमाल कैसे करें? (How to use homemade tulsi cream)

tulsi cream

घर पर बनी तुलसी क्रीम स्‍क‍िन को मॉइश्‍चराइज करने के ल‍िए सबसे बेहतरीन व‍िकल्‍प है। आप इस होममेड क्रीम को अपने डेली रूटीन में भी शाम‍िल कर सकते हैं। क्रीम लगाने से पहले आप स्‍क‍िन को अच्‍छी तरह साफ करें फ‍िर स्‍क‍िन पर फेस टोनर लगाएं और उसके बाद क्रीम लगाएं। चेहरे के साथ-साथ गले पर भी क्रीम लगाएं, आपको कुछ ही द‍िनों में इस तुलसी क्रीम को लगाने से स्‍क‍िन पर फर्क महसूस होने लगेगा। आपको थोड़ी-थोड़ी मात्रा में क्रीम लगाकर चेक करना है क‍ि कहीं कोई एलर्जी तो नहीं। वैसे तो तुलसी में एंटी-माइक्रोब‍ियल गुण होते हैं, ये खुद ही इंफेक्‍शन को दूर करती है पर कुछ लोगों को नैचुरल चीजों से एलर्जी होती है इसल‍िए आप अपनी स्‍क‍िन पर कोई भी चीज इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट करके जरूर देख लें।

होममेड तुलसी क्रीम को स्‍टोर कैसे करें? (How to store homemade tulsi cream)

तुलसी क्रीम में तेल भी मौजूद है इसल‍िए आप इसे लंबे समय तक स्‍टोर कर सकते हैं पर आपको इतनी मात्रा में ही क्रीम बनानी चाह‍िए जो एक हफ्ते में खत्‍म हो जाए ताक‍ि आप दोबारा ताजी क्रीम बना पाएं। एक बात का ध्‍यान रखें क‍ि क्रीम को स्‍टोर करने के ल‍िए साफ कंटेनर का ही इस्‍तेमाल करें और क्रीम को सूरज की रौशनी से दूर रखें, आप क्रीम को फ्र‍िज में रखकर स्‍टोर कर सकते हैं। वैसे तो घर पर बनी क्रीम एक महीने तक खराब नहीं होतीं पर आप क्रीम को एक हफ्ते तक ही स्‍टोर करके इस्‍तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- तुलसी का उबटन लगाकर गर्मियों में चेहरे पर पाएं दमकता निखार, धूप के कारण झुलसी और बेजान त्वचा होगी रिफ्रेश

होममेड तुलसी क्रीम क्‍यों फायदेमंद है? (Benefits of using homemade tulsi cream)

tulsi homemade cream

  • होममेड तुलसी क्रीम पूरी तरह से कैम‍िकल-फ्री है इसल‍िए आप इसे बेझ‍िझक इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • घर पर बनी तुलसी क्रीम स्‍क‍िन के ल‍िए तो फायदेमंद है ही साथ ही इसे बनाने के ल‍िए आपको ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। 
  • होममेड तुलसी क्रीम के साइड इफेक्‍ट्स नहीं है। 
  • घर पर बनी तुलसी क्रीम को आप कभी भी ताजा बनाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसल‍िए ये क्रीम खराब नहीं होगी। 

घर पर बनी तुलसी क्रीम में किसी तरह के कोई प्रिजर्वेट‍िव नहीं होते, इसल‍िए आप इस क्रीम को जल्‍दी इस्‍तेमाल करके खत्‍म कर दें। 

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

कुटज के पौधे से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके फायदे और प्रयोग

Disclaimer