तुलसी का उबटन लगाकर गर्मियों में चेहरे पर पाएं दमकता निखार, धूप के कारण झुलसी और बेजान त्वचा होगी रिफ्रेश

  गर्मियों में स्किन पर निखार लाने के लिए तुलसी उबटन अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी डल स्किन पर नई जान आएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
तुलसी का उबटन लगाकर गर्मियों में चेहरे पर पाएं दमकता निखार, धूप के कारण झुलसी और बेजान त्वचा होगी रिफ्रेश

गर्मियों में धूप के कारण हमारी स्किन काफी ज्यादा डल हो जाती है। इस सीजन में आपकी स्किन पर टैनिंग और पिंपल्स नजर आते हैं। गर्मियों में काफी अधिक थकावट होती है। थकावट और प्रदूषण के कारण स्किन काफी अधिक डल नजर आने लगती है। गर्मियों में स्किन पर निखार लाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन यह ट्रीटमेंट आपको बार-बार पार्लर जाकर लेना पड़ता है, साथ ही इसमें आपके ढेर सारे पैसे भी खर्च होते हैं। लेकिन आप घर में ही कुछ आसान से उपाय अपनाकर गर्मियों में अपने स्किन पर निखार ला सकती हैं। इसके लिए बस आपको तुलसी के पत्तों से तैयार उबटन अपनी स्किन पर लगानी है। तुलसी हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। तुलसी से तैयार उबटन आपकी स्किन पर नई जान डाल सकता है। आइए जानते हैं घर में किस तरह तैयार करें तुलसी उबटन -

तुलसी उबटन कैसे बनाएं?

आवश्यक सामाग्री

  • तुलसी पाउडर -  2 चम्मच 
  • तिल का तेल - 1 चम्मच 
  • चंदन पाउडर - 2 चम्मच 
  • बादाम पेस्ट - 1 चम्मच बादाम 
  • बेसन - 1 चम्मच 
  • गुलाब जल -1 चम्मच
  • हल्दी - 1 चुटकी

तुलसी उबटन बनाने की विधि

तुलसी उबटन तैयार करने के लिए 10 बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसका छिलका निकालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद एक कटोरी में 2 चम्मच तुलसी पाउडर लें। तुलसी पाउडर को तैयार करने के लिए तुलसी की पत्तियों को सुखाकर इसको पीस लें। अब कटोरी में चंदन पाउडर और बेसन डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसमें तिल का तेल मिलाएं। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसमें गुलाबजल डालें। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस उबटन को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस उबटन का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार जरूर करें। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें - खाने का स्वाद ही नहीं, खूबसूरती भी बढ़ाए जीरा, ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब

स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है तुलसी ? 

स्किन के लिए तुलसी बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। तुलसी की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो आपकी स्किन को अंदर से साफ करने में आपकी मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स गायब हो सकते हैं। तुलसी के इस्तेमाल से आप ब्लैकहेड्स जैसी परेशानी को दूर कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी। तुलसी उबटन चेहरे पर लगाने से स्किन पर मौजूद पुराने से पुराने दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। तुलसी में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होता है, जो स्किन की झुर्रियों को गायब करता है। 

स्किन के लिए असरकारी है बेसन

कई तरह के फेसपैक तैयार करने के लिए हम बेसन का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर बेसन के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की रंगत को साफ कर सकते हैं। इससे आपको ऑयली स्किन से निजात मिलता है। साथ ही यह आपकी स्किन पर कसाव लाता है। अगर आप अपनी स्किन से झुर्रियों को गायब करना चाहते हैं, तो बेसन का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें -  चेहरे पर रोज लगाएं खीरे से बना ये ब्यूटी जेल और पाएं खूबसूरत दमकती त्वचा, जानें घर पर इसे बनाने का तरीका

साफ स्किन के लिए लगाएं बादाम

बादाम ऑयल हमारे बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बादाम में वे सभी पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए जरूरी हैं। बादाम में मौजूद तत्व आपकी स्किन के रंग को निखारता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो स्किन से मुंहासों को कम करता है। 

Read More Article On  Skin Care In Hindi  

Read Next

बेदाग, चमकदार, खूबसूरत त्वचा पाने की चाहत है तो आज से ही ब्यूटी रूटीन में शामिल करें ये 5 चीजें

Disclaimer