मौसम बदलने के साथ-साथ स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। बदलते मौसम के कारण हमारी स्किन काफी ज्यादा डल होने लगती है, जिसके कारण चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं। साथ ही इन दिनों बाहर निकलने पर टैनिंग की परेशानी होना भी बहुत ही आम है। इसलिए बदलते मौसम में अपनी स्किन का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। स्किन की देखभाल के लिए आप अपने घर में घरेलू उपाय अपना सकती हैं। इन उपायों में खीरे का इस्तेमाल सबसे बेस्ट माना जाता है। क्योंकि खीरे में मौजूद गुण आपकी स्किन पर निखार लाता है। साथ ही इससे आपकी स्किन को पोषण मिलता है। इतना ही नहीं खीरे के इस्तेमाल से आप स्किन को हाइड्रेट रख सकेंगे, साथ ही इससे ड्राईनेस की परेशानी भी दूर होगी। खीरा आपकी स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है, जिससे आपकी स्किन को ठंडक मिलती है। साथ ही स्किन पर मौजूद मुंहासे की परेशानी भी दूर होती है। दरअसल, खीरे में एंटी-एजिंग गुण होता है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर चमक ला सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में खीरा जेल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। टैनिंग को रिमूव करने में यह जेल काफी मददगार हो सकता है। बदलते मौसम में स्किन की रंगत में निखार लाने में यह आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं किस तरह घर में तैयार करें खीरा जेल -
खीरा जेल कैसे बनाएं? (How to Make Cucumber gel)
आवश्यक सामाग्री
- खीरा - 1 खीरा
- एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
इसे भी पढ़ें - खाने का स्वाद ही नहीं, खूबसूरती भी बढ़ाए जीरा, ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब
टॉप स्टोरीज़
खीरा जेल बनाने की विधि
- खीरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लें।
- अब इसे कद्दूकस करें।
- कद्दूकस करने के बाद खीरे से सारा पानी निकाल लें।
- अब इस खीरे के रस में एलोवेरा जेल मिलाएं।
- ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल और खीरे की रस की मात्रा समान होनी चाहिए।
- अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
- खीरा रस और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे एक एयर-टाइट कंटेनर में रखें।

कब और कैसे चेहरे पर लगाएं खीरा जेल (How to Apply Cucumber Gel)
- बेहतर रिजल्ट के लिए रात में सोते समय खीरे जेल को अपने चेहरे पर लगाएं।
- सुबह ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
- इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही स्किन से जुड़ी परेशानी दूर होगी।
- बालों में भी आप इस जेल को लगा सकती हैं, इससे आपके बालों की चमक बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें - मुल्तानी मिट्टी से घर पर बनाएं नैचुरल ब्लीच, बिना केमिकल के चेहरे पर आएगा बेहतरीन निखार और ग्लो
खीरे से सेहत को होने वाले फायदे (Benefits of Cucumber)
खीरा ना सिर्फ आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। खीरा में लगभग 96 फीसदी पानी पाया जाता है, जो हमारे शरीर को निर्जलीकरण से बचाता है। इतना ही नहीं खीरा विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करता है। जिससे आप काफी हल्का महसूस करते हैं। आंखों पर होने वाले डार्क सर्कल की परेशानी से राहत दिलाने में भी खीरा काफी मददगार होता है। कई ब्यूटीशियन खीरा स्लाइस को आंखों के ऊपर रखने की सलाह देते हैं, इससे आपकी थकान दूर होती है। साथ ही डार्क सर्कल की परेशानी के साथ-साथ आपके आंखों की रोशनी को भी बेहतर करने में आपकी मदद करती है।
Read More Article On Skin Care In Hindi