खाने का स्वाद ही नहीं, खूबसूरती भी बढ़ाए जीरा, ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब

जीरा स्क्रब के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर ग्लो ला सकती हैं। आइए जानते हैं जीरा स्क्रब बनाने की आसान विधि-
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने का स्वाद ही नहीं, खूबसूरती भी बढ़ाए जीरा, ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब

जीरा नाम सुनते ही सबसे पहले आप तड़का याद आएगा। जीरा एक ऐसा मसाला है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग तड़का लगाने के लिए करते हैं। इसके अलावा गर्म मसालों को तैयार करने के लिए भी जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि जीरा ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपनी खूबसूरती पर भी चार चांद लगा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो परेशान ना हों। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जीरे से तैयार स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगेगा।  आइए जानते हैं किस तरह घर पर तैयार कर सकते हैं जीरे का स्क्रब-

कैसे तैयार करें जीरा स्क्रब (How to prepare Jeera Scrub)

जीरा स्क्रब से महज कुछ ही मिनट के अंदर आपकी स्किन क्लीन हो जाएगी। साथ ही इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। जीरा स्क्रब बनाना काफी आसान है। आइए जानते हैं जीरा स्क्रब बनाने की विधि-

  • पीसा हुआ जीरा - 1 चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच
  • बादाम तेल  -  1 चम्मच

अब इन सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिक्स करें। अब अच्छे से सभी चीजें मिक्स हो जाए, तो इस मिश्रण को हथेली में लेकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। करीब 3 से 4 मिनट तक ऐसा करने से आपकी खूबसूरती में निखार आएगा। 

इसे भी पढ़ें - बची हुई मोमबत्तियों के मोम से दूर करें फटी एड़ियों की समस्या, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

स्क्रब करने के बाद क्या करें? 

चेहरे पर स्क्रब करने के बाद अपने फेस को गुनगुने पानी से साफ करें। इसके बाद अपने चेहरे पर स्किन टोनर लगाएं। आप अपनी स्किन के हिसाब से टोनर लगा सकती हैं। लेकिन अगर आपको यह नहीं पता कि आपकी स्किन के लिए कौन सा टोनर बेस्ट है, तो आप गुलाबजल को टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

जीरा स्क्रब लगाने के फायदे (Benefits of Jeera scrub)

हर तरह की स्किन के लिए है असरदार

जीरा स्क्रब हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आपकी स्किन ऑयली या फिर ड्राई है, तो भी आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि इस स्क्रब में ऐसी सामाग्री का इस्तेमाल हुआ है, तो पूरी तरह से नैचुरल है। 

डेड स्किन को हटाए जीरा स्क्रब 

इस स्क्रब के इस्तेमाल से गर्दन और फेस पर मौजूद डेड स्किन तुरंत हट जाएगी। साथ ही यह आपके स्किन पोर्स को गहराई से साफ करेगा। आप इस  स्क्रब को सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें - मुल्तानी मिट्टी से घर पर बनाएं नैचुरल ब्लीच, बिना केमिकल के चेहरे पर आएगा बेहतरीन निखार और ग्लो

विटमिन-ई से भरपूर होता है जीरा

जीरा विटामिन ई से भरपूर होता है। आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि विटामिन ई हमारी स्किन के लिए काफी बेहतर होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लो करती है। साथ ही चेहरे पर मौजूद दा-धब्बे साफ होते हैं। 

एंटी-फंगल गुण

आपको बता दें कि जीरे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में इस स्क्रब के इस्तेमाल से आप स्किन पर मौजूद संक्रमण से स्किन की रक्षा कर सकते  हैं। इतना ही नहीं जीरा स्क्रब के इस्तेमाल से पिंपल की परेशानी, सूजन, एक्ने, ब्लैक हेड्स,  बंप्स और रैशेज जैसी समस्याएं समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें -  मेकअप के बाद स्किन पर हो रहे हैं रैशेज और खुजली? इन घरेलू उपायों से पाएं तुरंत राहत

Read More Article On  Skin Care In Hindi 

 

Read Next

तुलसी का उबटन लगाकर गर्मियों में चेहरे पर पाएं दमकता निखार, धूप के कारण झुलसी और बेजान त्वचा होगी रिफ्रेश

Disclaimer