चीनी और मसूर की दाल से ऐसे बनाएं हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रब, अनचाहे बालाें से मिलेगा छुटकारा

चीनी और मसूर की दाल से आप एक हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रबर तैयार कर सकती हैं। जानें इसे बनाने का आसान तरीका और फायदे-
  • SHARE
  • FOLLOW
चीनी और मसूर की दाल से ऐसे बनाएं हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रब, अनचाहे बालाें से मिलेगा छुटकारा


लड़कियां अनचाहे बालाें काे रिमूव करने के लिए अकसर ही वैक्सिंग कराती हैं। इतना ही नहीं कई लड़कियां ताे अनचाहे बालाें काे रिमूव करने के लिए रेजर का भी सहारा लेती हैं। लेकिन कई लड़कियाें काे वैक्सिंग कराने के बाद एलर्जिक रिएक्शन (Allergic Reaction) का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर हेयर रिमूव करने के लिए किसी घरेलू उपाय का इस्तेमाल किया जाए, ताे इस समस्या से बचा जा सकता है (Home Remedy to Remove Hair)। आज हम आपकाे हेयर रिमूव करने के लिए एक ऐसे हेयर रिमूवल स्क्रबर (Hair Removal Scrubber) के बारे में बताने जा रहे हैं,  जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अनचाहे बालाें काे निकाल सकती हैं। हम बात कर रहे हैं चीनी और मसूर की दाल से बना हेयर रिमूवल स्क्रबर के बारे में (Sugar and Masoor Dal Hair Removal Scrubber)। यह बॉडी स्क्रबर (Body Scrubber) आपके अनचाहे बालाें काे आसानी से निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं इस स्क्रबर के इस्तेमाल से आपकाे अनचाहे बालाें (Unwanted Hair) के साथ ही डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) से भी छुटकारा मिल सकता है। इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी नजर आती है।

वद्ब ेमीहव

Image Source : miss.at

चीनी और मसूर दाल हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रबर बनाने का तरीका (How to Make Sugar and Masoor Dal Hair Removal Body Scrubber)

चीनी और मसूर दाल के हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रबर काे काफी आसानी से बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपकाे अधिक सामग्री की आवश्यकता भी नहीं हाेती है।  इन चीजाें की मदद से तैयार करें, अनचाहे बालाें काे निकालने वाला स्क्रबर-

  • चीनी (Sugar) : 3 चम्मच
  • नींबू का रस (Lemon Juice) :  2 चम्मच
  • आलू का रस (Potato Juice) :  5 चम्मच
  • मसूर की दाल (Masoor Dal) :  5 चम्मच

इसे भी पढ़ें - त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है काली मिर्च का तेल, जानें प्रयोग का तरीका

चीनी और मसूर दाल हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रबर बनाने का तरीका

  • इस हेयर रिमूवल स्क्रबर काे बनाने के लिए आप सबसे पहले मसूर की दाल काे बारीक पीस लें। 
  • अब सभी सामग्री काे एक साथ मिक्स करें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • इन सभी सामग्रियाें काे अच्छी तरह से ब्लेंड करके एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट काे अनचाहे बालाें पर लगाएं।
  • 20-25 मिनट बाद या सूखने के बाद इसे अच्छी तरह से धाे लें। इसके लिए सिर्फ पानी का इस्तेमाल करें। इस दौरान साबुन के इस्तेमाल से बचें।
  • इसके बाद स्किन काे अच्छी तरह से मॉयश्चराइज कर लें।
  • आप त्वचा पर बाल हाेने पर इस पेस्ट का उपयाेग कर सकती हैं। 
  • इससे बाल आसानी से निकल जाएंगे और दर्द भी नहीं हाेगा। साथ ही यह आपकाे एलर्जिक रिएक्शन से भी बचाता है।

body scrub

Image Source :geeksscan.com

चीनी और मसूर दाल हेयर रिमूवल स्क्रबर के फायदे (Sugar and Masoor Dal Hair Removal Scrubber Benefits)

चीनी और मसूर दाल से बना हेयर रिमूवल स्क्रबर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा काे कई तरह से लाभ मिलते हैं। जानें इसके फायदे (Benefits of Sugar and Masoor Daal Scrubber)-

  • चीनी और मसूर की दाल से बना पेस्ट अनचाहे बालाें काे निकालने में मददगार हाेता है। 
  • इस स्क्रबर के इस्तेमाल से स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनती है। 
  • आलू का रस आपकी स्किन काे ब्लीच करता है, जिससे बाल कम नजर आते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा की डेड स्किन सेल्स भी आसानी से निकल जाती है।
  • चीनी और मसूर दाल स्क्रबर से त्वचा में निखार आता है।
  • आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हाथाें, पैराें या शरीर के किसी भी हिस्से पर कर सकते हैं। लेकिन चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

इसे भी पढ़ें - ऑयली स्किन की परेशानियों को करना है दूर, तो खीरे का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

आप भी चीनी और मसूर की दाल से तैयार बॉडी स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा से अनचाहे बाल रिमूव हाेंगे, साथ ही त्वचा मुलायम और सॉफ्ट भी बनेगी। लेकिन अगर आपकाे इनमें से किसी सामग्री से एलर्जी है, ताे किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। वरना आपकी त्वचा काे नुकसान भी हाे सकता है।

Main Image Source :miss.at, foodbusinessnews.net

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

चेहरे से ब्लैकहेड्स निकालते समय न करें ये 6 गलतियां, जानें क्या है इसे निकालने का सुरक्षित तरीका

Disclaimer