हल्दी से बना फेशियल टोनर लगाने से आएगा चेहरे पर निखार और दूर होंगे दाग-धब्बे, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप हल्दी फेशियल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं हल्दी फेशियल टोनर बनाने की विधि-  
  • SHARE
  • FOLLOW
हल्दी से बना फेशियल टोनर लगाने से आएगा चेहरे पर निखार और दूर होंगे दाग-धब्बे, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

हल्दी में कई ऐसे गुण छिपे होते हैं, जो गंभीर से गंभीर समस्याओं को दूर करने में हमारी मदद करते हैं। खाने का स्वाद बढ़ाने से लेकर स्किन की देखभाल तक के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में मौजूद गुण स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करते हैं। इसलिए कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जिसमें हल्दी होने का दावा किया जाता है। हल्दी में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण (Anti-septic) होता है, जो स्किन को संक्रमण से बचाकर आपकी स्किन को कई परेशानियों से दूर (Skin Infection) रखता है। हल्दी से तैयार फेसपैक लगाने से स्किन पर निखार आती है। लेकिन क्या कभी आपने हल्दी का इस्तेमाल टोनर के रूप में किया है? जी हां, हल्दी से आप अपने घर में फेशियल टोनर (Homemade facial Toner) भी बना सकते हैं। आज हम इस लेख में हल्दी टोनर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस टोनर का नियमित रूप से इस्तेमाल कर आप स्किन की कई परेशानियों से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं हल्दी फेशियल टोनर (Turmeric Facial Toner) बनाने की विधि और फायदे-

कैसे बनाएं हल्दी फेशियल टोनर (How to make Turmeric facial Toner)

आवश्यक सामाग्री 

  • कच्ची हल्दी का रस - 2 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 3 बड़े चम्मच
  • गुलाबजल - 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस  - 1 बड़ा चम्मच
  • ग्रीन टी - 4 बड़े चम्मच
  • पानी  - 1 कप

विधि 

सबसे पहले 1 पैन में पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसमें सभी सामाग्री को डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। लीजिए आपका हल्दी फेशियल टोनर तैयार है।  

कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Turmeric facial Toner) 

स्किन को गहराई से साफ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी फेशियल टोनर को चेहरे पर लगाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। टोनर को निम्न तरीके से फेस पर लगाएं। 

  • सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। 
  • इसके बाद अपने चेहरे पर हल्दी फेशियल टोनर को स्प्रे करें। 
  • टोनर को फेस पर स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। 
  • इसके कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को धो लें।
  • बाद में अपने चेहरे पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाएं। 

हल्दी फेशियल टोनर का फायदे (Benefits of Turmeric Facial Toner) 

  • हल्दी में ब्लीचिंग गुण मौजूद होता है, जो स्किन से डार्क स्पॉट्स को दूर करने में आपकी मदद करता है। 
  • नियमित रूप से चेहरे पर हल्दी फेशियल टोनर लगाने से चेहरे पर ग्‍लो रहता है। साथ ही इससे चेहरे पर कसाव बना रहाता है। 
  • हल्दी के इस्तेमाल स्किन का पीएच स्तर बैलेंस में रहता है। इससे स्किन में मौजूद तेल कम होता है। 
  • स्किन के संक्रमण को दूर करने के लिए आप हल्दी फेशियल टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हल्‍दी में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाया जाता है, जिससे स्किन पर एक्ने और मुंहासों की परेशानी दूर हो सकती है।  

कैसे स्टोर करें हल्दी फेशियल टोनर?

ध्यान रखें कि हल्दी फेशियल टोनर को प्लास्टिक बोतल में न रखें। इस टोनर को हमेशा कांच के स्प्रे बोतल में ही स्टोर करें। इस स्प्रे को आप सिर्फ 2 सप्ताह तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अधिक समय तक इस टोनर का यूज न करें। हल्दी टोनर को हमेशा फ्रिज में ही रखें।  

चेहरे की गहराई से सफाई के लिए आप हल्दी फेशियल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि एक दिन में सिर्फ 2 से 3 बार ही इस हल्दी फेशियल टोनर का ही इस्तेमाल करें। ज्यादा हल्दी फेशियल टोनर लगाने से आपकी स्किन पर इंफेक्शन हो सकते हैं। ज्यादा पुराने हल्दी टोनर का इस्तेमाल करने से बचें। 

Read More Articles on Skin Care in Hindi

 

Read Next

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है तुलसी टोनर, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Disclaimer