Doctor Verified

बथुआ की पत्तियों से आयुर्वेद‍ में होता है इन 5 समस्‍याओं का इलाज, डॉक्‍टर से जानें इस्‍तेमाल का तरीका

आयुर्वेद में बथुआ की पत्तियां अहम है क्योंकि यह पाचन सुधारती हैं, खून की कमी दूर करती है, हड्डियों को मजबूत बनाती है और त्वचा रोगों में लाभकारी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बथुआ की पत्तियों से आयुर्वेद‍ में होता है इन 5 समस्‍याओं का इलाज, डॉक्‍टर से जानें इस्‍तेमाल का तरीका


सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इन्हीं में से एक खास सब्जी है बथुआ, जिसे आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। बथुआ केवल स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसे 'Chenopodium Album' के नाम से जाना जाता है और इसकी पत्तियों का इस्‍तेमाल सदियों से विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है। आयुर्वेद के अनुसार, बथुआ की पत्तियों में आयरन, कैल्शियम, फाइबर, फॉस्फोरस और विटामिन-ए, सी अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं। खास बात यह है कि यह वजन घटाने में भी यह मददगार साबित होता है। भारत में इसे पराठे, साग, रायता, जूस और सूप के रूप में खाया जाता है। अगर इसे सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल किया जाए, तो यह शरीर के लिए एक संपूर्ण पोषण देने वाली सुपरफूड बन सकता है। आइए जानते हैं कि बथुआ की पत्तियां, किन 5 समस्याओं में फायदेमंद हैं और इन्‍हें इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

1. जोड़ों का दर्द दूर करती हैं बथुआ की पत्तियां- Ayurvedic Joint Pain Treatment With Bathua Leaves

बथुआ की पत्तियों में कैल्शियम और फॉस्फोरस की भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाती है और जोड़ों के दर्द और गठिया में राहत देती है। ज्‍यादा चलने से या उम्र के कारण अगर आपके जोड़ों में दर्द है, तो बथुआ की पत्तियों को अपनी डाइट या घरेलू उपायों का ह‍िस्‍सा बनाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • बथुआ की पत्तियों को धोकर उनका पेस्‍ट बना लें।
  • इस पेस्‍ट को नीलग‍िरी तेल के साथ म‍िलाकर जोड़ों पर मलने से दर्द कम होता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बुजुर्गों को जरूर ख‍िलाएं बथुआ, सेहत को म‍िलेंगे ये 5 फायदे

2. खून की कमी दूर करती हैं बथुआ की पत्तियां- Ayurvedic Anemia Treatment With Bathua Leaves

बथुआ की पत्तियां, आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर होती हैं, जो खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करती हैं। यह शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाती हैं और कमजोरी को दूर करती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • रोजाना बथुआ की पत्तियां का सूप पी सकते हैं।
  • इसे सब्जी या सलाद के रूप में खाएं।
  • बथुआ की पत्तियां को छाछ के साथ मिलाकर पिएं।

3. त्वचा के रोग दूर करती हैं बथुआ की पत्तियां- Bathua Leaves is Good For Skin Diseases

bathua-leaves-ayurvedic-uses

बथुआ की पत्तियां में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने, खुजली, दाद और एक्जिमा जैसी समस्याओं में फायदेमंद होती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • बथुआ की पत्तियों का रस निकालकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं।
  • इसे उबालकर नहाने के पानी में मिला सकते हैं।
  • रोजाना बथुआ का साग खाने से त्वचा में निखार आता है।

4. पाचन समस्याओं को दूर करती हैं बथुआ की पत्तियां- Bathua Leaves is Good For Digestion Problems

बथुआ की पत्तियां, फाइबर से भरपूर होती हैं, जो कब्ज, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करती हैं। इसके नियमित सेवन से आंतों की सफाई होती है और पेट स्वस्थ रहता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सुबह खाली पेट बथुआ की पत्तियों का रस पी सकते हैं।
  • बथुआ का पराठा या साग बनाकर खा सकते हैं।
  • बथुआ की पत्तियों को उबालकर उसका पानी पीना भी फायदेमंद होता है।

5. किडनी को डिटॉक्स करती हैं बथुआ की पत्तियां- Bathua Leaves is Good For Kidney Detox

बथुआ की पत्तियां, प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर है, जो किडनी की सफाई करने और पेशाब संबंधी समस्याओं में मदद करती हैं। यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) से बचाव में फायदेमंद हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • बथुआ की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
  • इसका रस हल्का गुनगुना करके पीना लाभकारी होता है।

बथुआ की पत्तियां सिर्फ एक हरी सब्जी नहीं, बल्कि एक आयुर्वेदिक औषधि भी है, जो कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है। इसे सूप, पराठा, साग या जूस के रूप में अपनी डाइट में शामिल करें और इसके फायदों का लाभ उठाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: freshindiaorganics.com, blog.bigbasket.com

Read Next

पथरी का दर्द कम करने में कारगर है जटामांसी, आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे और इस्तेमाल के तरीके

Disclaimer