
आजकल की खराब लाइफस्टाइल, लगातार बढ़ता स्ट्रेस, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन, गलत खानपान का असर डाइजेशन पर पड़ता है। डाइजेशन खराब होने से पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी दोगुना हो जाता है। आयुर्वेद के मुताबिक, पाचन अग्नि को मजबूत बनाने के लिए लाइफस्टाइल और सही खानपान की अहम भूमिका है। हेल्दी हर्ब्स और सही लाइफस्टाइल के जरिए आप पाचन को सुधार कर सकते हैं। इस लेख में हम ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Shrey Sharma, Ayurveda Expert, Ramhans Charitable Hospital, Haryana से बात की।
इस पेज पर:-
सर्दियों में क्यों सुस्त हो जाती है पाचन अग्नि?- Causes Of Weak Digestive Fire In Winters

- आयुर्वेद की मानें, तो मौसम ठंडा होता है, तो पाचन अग्नि बहुत मजबूत होती है, लेकिन अगर पाचन अग्नि कमजोर है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- पानी कम पीना, इससे हाइपर एसिडिटी हो जाएगी और पाचन कमजोर होगा।
- अगर आप सर्दियों में एक्सरसाइज नहीं करेंगे, तो भी पाचन अग्नि कमजोर हो सकती है। पाचन अग्नि को मजबूत करने के लिए वॉक करें, योग करें, सूर्य नमस्कार करें। इससे पाचन अग्नि को एक्टिव करने में मदद मिलती है।
- पाचन अग्नि के कमजोर होने का एक कारण स्ट्रेस भी है। ज्यादा तनाव का असर सीधे डाइजेस्टिव सिस्टम पर होता है। स्ट्रेस घटाने के उपाय अपनाएं। ध्यान करें, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें और नींद पूरी करें। नींद की कमी से भी पाचन अग्नि कमजोर हो सकती है।
1. फ्रूट सलाद खाएं- Eat Fruit Salad
Ayurveda Expert Dr. Shrey Sharma ने बताया कि सर्दियों में डाइजेशन को ठीक रखने के लिए मौसमी फलों को डाइट का हिस्सा बनाएं। फ्रूट सलाद बनाकर खा सकते हैं या भोजन से अलग समय पर फल खाएं, तो शरीर को ज्यादा फायदा मिलेगा।
2. लहसुन-अदरक का इस्तेमाल करें- Use Garlic And Ginger
- Ayurveda Expert Dr. Shrey Sharma ने बताया कि लहसुन और अदरक डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं। इनका इस्तेमाल सब्जी या दाल में कर सकते हैं।
- सर्दियों में अदरक का सूप पीना भी फायदेमंद होता है।
- इससे पाचन अग्नि को बढ़ाने में मदद मिलती है।
3. सोंठ का इस्तेमाल करें- Use Dry Ginger
- सर्दियों में पाचन अग्नि को बढ़ाने के लिए सोंठ का सेवन करें।
- भोजन के बाद थोड़ी-सी मात्रा में सोंठ के गुनगुने पानी के साथ लेने से डाइजेशन सुधरता है।
4. काली मिर्च का इस्तेमाल करें- Use Black Pepper
- सर्दियों में पाचन अग्नि बढ़ाने के लिए काली मिर्च का सेवन करें।
- यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिवेट करती है।
- सूप, सलाद या सब्जी में थोड़ी मात्रा में काली मिर्च डालकर खाना फायदेमंद होता है।
5. दिन में दो मील्स काफी हैं- Two Proper Meals Are Enough For Day
- Ayurveda Expert Dr. Shrey Sharma ने बताया कि पाचन अग्नि को संतुलित रखना चाहते हैं, तो दिन में दो मील्स लेना काफी है।
- बार-बार या ज्यादा बार खाएंगे, तो पाचन अग्नि कमजोर हो सकती है इसलिए भारी या मल्टीपल मील्स से बचें।
निष्कर्ष:
सर्दियों में पाचन अग्नि को मजबूत बनाने के लिए लाइफस्टाइल और खानपान को सुधारें। काली मिर्च, सोंठ, अदरक जैसे गर्म हर्ब्स का सेवन करें। बैलेंस्ड डाइट लें और एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 21, 2025 16:47 IST
Published By : Yashaswi Mathur