Are Painkillers Safe For Liver In Hindi: अक्सर लोग सिर दर्द, बॉडी पेन और पेट के दर्द की समस्या होने पर अक्सर लोग पेन किलर का सेवन करते हैं, जिसके दर्द से तुरंत आराम मिल जाता है। लेकिन अक्सर लोगों को पेन किलर का ज्यादा सेवन करने से मना किया जाता है। क्या इसका असर लिवर पर होता है? ऐसे में आइए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल फरीदाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांट एंड एचपीबी सर्जरी के प्रोग्राम क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत सिंगला (Dr. Punit Singla, Program Clinical Director - Institute of Liver Transplant & HPB Surgery, Marengo Asia Hospital Faridabad) से जानें क्या दर्द निवारक दवाएं लिवर के लिए सुरक्षित हैं?
क्या दर्द निवारक दवाएं लिवर के लिए सुरक्षित हैं? - Are Painkillers Safe For The Liver?
डॉ. पुनीत सिंगला के अनुसार, पेन किलर को जब बार-बार खाया जाता है, तो यह लिवर के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है। वहीं, ओवर-द-काउंटर पेन किलर को निर्देशित रूप से लेना सुरक्षित माना जाता है, जबकि अनुशंसित डोज से थोड़ा भी अधिक लेने पर लिवर को नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: ये 5 संकेत बताते हैं ठीक से काम नहीं कर रहा आपका लिवर, डॉक्टर से जानें नजरअंदाज करने के खतरे
लिवर पेन किलर दवाइयों को तोड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। जब लोग दवा बहुत अधिक लेने लगते हैं, तो लिवर के कार्यों क्षमता पर असर होता है। जिससे लोगों को लिवर पर सूजन आने, लिवर के सेल्स के डैमेज होने और कई गंभीर मामलों में लिवर के फेल होने की समस्या हो सकता है। लिवर के डैमेज का खतरा उन लोगों में अधिक बढ़ जाता है, जो नियमित रूप से अल्कोहल का सेवन करते हैं या जिन लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या पहले से है। इससे लोगों को लिवर अधिक प्रेशर पड़ता है।
लिवर पेन किलर दवाइयों को तोड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। जब लोग दवा बहुत अधिक लेने लगते हैं, तो लिवर के कार्यों क्षमता पर असर होता है। जिससे लोगों को लिवर पर सूजन आने, लिवर के सेल्स के डैमेज होने और कई गंभीर मामलों में लिवर के फेल होने की समस्या हो सकता है। लिवर के डैमेज का खतरा उन लोगों में अधिक बढ़ जाता है, जो नियमित रूप से अल्कोहल का सेवन करते हैं या जिन लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या पहले से है। इससे लोगों को लिवर अधिक प्रेशर पड़ता है।
NSAID दवाइयों का लिवर पर असर? - Effect Of NSAID Medicines On Liver?
नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID) भी आमतौर पर भी दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन कुछ लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने के कारण लिवर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में पेन किलर दवाइयों का इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह के साथ ही करें। इसके अलावा, खुद से दवाइयों का सेवन करने से बचें और कभी भी अनुशंसित यानी बताई गई डोज से ज्यादा नहीं लेनी जरूरी है। इन दवाइयों का अधिक सेवन करने से लिवर के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे लिवर की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करना लिवर और किडनी के लिए अच्छा होता है? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान
किन लोगों को है लिवर की समस्या का खतरा - Who Is At Risk Of Liver Problems?
अधिक अल्कोहल का सेवन करने, शरीर में टॉक्सिन्स के जमा होने, बुजुर्ग व्यक्ति, कई दवाइयों का सेवन करने और पहले से लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को पेन किलर लेने से पहले डॉक्टर सलाह जरूर लेनी चाहिए। इन लोगों को लिवर के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।
लिवर को नुकसान होने के लक्षण - Symptoms Of Liver Damage In Hindi
लिवर के स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या होने पर लोगों को कई समस्याएं होती हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
- कमजोरी होने या थकान होने
- उल्टी या मतली की समस्या होने
- भूख न लगने की समस्या होने
- त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से के पीला होने (पीलिया)
- सूजन आना
- पेट में दर्द होना
- यूरिन और मल के रंग में बदलाव आने
पेन किलर खाते समय बरतें सावधानियां - Take Precautions While Taking Painkillers In Hindi
पेन किलर्स यानी दर्द निवारक दवा का सेवन सीमित मात्रा में करें। इसका अधिक सेवन करने से बचें। इसके अलावा, दर्द निवारक दवा को लेने के दौरान थकान, त्वचा या आंखों का पीला पड़ना या पेट में दर्द होने जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो इनको नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
निष्कर्ष
पेन किलर का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से लिवर के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है, खासकर बुजुर्ग लोगों, अल्कोहल का अधिक सेवन करने वाले या पहले से लिवर की समस्या से पीड़ित हैं। ध्यान रहे, पेन किलर का सेवन सीमित मात्रा में करें और इनका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा, पेन किलर लेने पर त्वचा या आंखों के पीला पड़ने, पेट में दर्द होने और थकान होने के साथ ही, लिवर के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
लिवर में दिक्कत आने से क्या-क्या प्रॉब्लम होती है?
लिवर के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को पीलिया होने, फैटी लिवर, थकान होने, भूख न लगने, पेट में दर्द होने, पैरों के टखनों पर सूजन आने, कमजोरी होने, त्वचा पर खुजली होने, वजन में बदलाव आने, मतली और उल्टी आने जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में लिवर के स्वास्थ्य से जुड़े इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।लिवर की बीमारी क्यों होती है?
लोगों को लिवर की बीमारी वायरल इंफेक्शन होने, मोटापा होने, अधिक अल्कोहल का सेवन करने, आनुवंशिक कारणों से, दवाइयों का अधिक सेवन करने, टॉक्सिन्स और ऑटोइम्यून रोगों के कारण हो सकती है।लिवर को साफ करने के लिए क्या पीना चाहिए?
लिवर को डिटॉक्स करने के लिए ग्रीन टी, नारियल पानी, नींबू पानी, हल्दी का पानी और ग्रीन स्मूदी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इनसे शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है।