Doctor Verified

क्या अमरूद के पत्ते लिवर के लिए भी फायदेमंद हैं? एक्सपर्ट से जानें

औषधीय गुणों से भरपूर अमरूद के पत्तों स्वास्थ्य के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है, लेकिन क्या इनका सेवन करना लिवर के लिए फायदेमंद है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या अमरूद के पत्ते लिवर के लिए भी फायदेमंद हैं? एक्सपर्ट से जानें


Amrud Ke Patte Liver Ke Liye Achcha Hai In Hindi: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक और औषधीय गुणों से भरपूर अमरूद के पत्तों में बहुत से पोषक तत्व होते हैं, साथ ही, इनमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से दांतों के दर्द से राहत देने, हार्ट को हेल्दी रखने, पाचन को दुरुस्त करन, वजन कम करने, ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने, स्किन को हेल्दी रखने, बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने, खांसी से राहत के और पेट के कीड़ों की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है, लेकिन क्या इसका सेवन करने से लिवर को भी फायदा होता है? बता दें, अनहेल्दी खानपान के कारण ज्यादातर लोगों के शरीर में फैट जमा होने लगता है, जिसके कारण लोगों को फैटी लिवर की समस्या होती है, साथ ही, इसके कारण शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। ऐसे में आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता (Dr. Kiran Gupta, Yoga, Naturopathy, Nutrition and Ayurveda Specialist, Professor at Mewar University and Senior Physician at Naturopathy Hospital, Bapunagar, Jaipur) से जानें क्या अमरूद के पत्ते लिवर के लिए भी फायदेमंद हैं?

क्या अमरूद के पत्ते फैटी लिवक के लिए फायदेमंद है? - Are guava leaves beneficial for fatty liver?

एक्सपर्ट के अनुसार, अमरूद के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं। इसका सेवन करने से लिवर पर जमा फैट को कम करने, शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और लिवर पर फैट को जमा होने से रोकने में मदद मिलती है, जिससे लिवर के कार्यों में सुधार आता है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, अमरूद के पत्तों के अर्क का सेवन करने से ऑक्सीडेटिव एंजाइमों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है, जिससे फैटी एसिड को कम करने, लिवर में फैट को जमा होने से रोकने और इंसुलिन रेजिस्टेंस में सुधार करने में मदद मिलती है। जिससे फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। अमरूद के पत्तों का अर्क हेप्टिक स्टेटोसिस के लिए संभावित रूप से उपयोगी हो सकता है।

guava leaves benefits for liver in hindi  Untitled-1

अमरूद के पत्तों के लिवर के लिए फायदे - Benefits of guava leaves for the liver in hindi

लिवर को डिटॉक्स करे

अमरूद के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इनका सेवन करने से शरीर को डिटॉक्स करने और लिवर के कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती है। बता दें, लिवर शरीर को डिटॉक्स कर टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    लिवर खराब होने पर लोगों को थकान होने, पेट में दर्द होने, सूजन आने, आंखों को त्वचा के पीला पड़ने, पीलिया होने, भूख कम लगने, यूरिन का रंग गहरा होने और शरीर में टॉक्सिन्स के जमा होने की समस्या हो सकती है।
  • लिवर को ताकतवर बनाने के लिए क्या खाएं?

    लिवर को हेल्दी रखने के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों, साबुत अनाज, जामुन, हेल्दी फैट्स को खाएं और शरीर को हाइड्रेट रखें। इसके अलावा, नियमित एक्सरसाइज करें, वजन कम करें, स्ट्रेस कम करें,नमक और चीनी का अधिक सेवन करने से बचें, अल्कोहल और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करने से बचें।
  • अमरूद के पत्ते उबालकर पीने के फायदे?

    अमरूद के पत्तों को उबालकर पीने से पाचन को दुरुस्त करने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने, हार्ट को हेल्दी रखने, वजन कम करने, ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने, हार्ट को हेल्दी रखने बालों और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

काम का तनाव पुरुषों के स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है? जानें तनाव दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय

Disclaimer

TAGS