Doctor Verified

अमरूद के पत्तों से बनाएं स्किन टोनर, मिलेंगे कई फायदे

अमरूद के पत्तों में बहुत से पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। ऐसे में इसके टोनर कैसे बनाए और इससे क्या फायदे मिलते हैं? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
अमरूद के पत्तों से बनाएं स्किन टोनर, मिलेंगे कई फायदे


Guava Leaf Skin Toner Benefits And Recipe In Hindi: अक्सर लोगों को पिंपल्स, दाग-धब्बे, डल स्किन और टेनिंग जैसी त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं। इन समस्याओं से राहत के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर अमरूद के पत्तों में विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व होते हैं, साथ ही, इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इनसे त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। अमरूद के पत्तों का त्वचा पर कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें से एक है अमरूद के पत्तों का टोनर। ऐसे में आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता (Dr. Kiran Gupta, Yoga, Naturopathy, Nutrition and Ayurveda Specialist, Professor at Mewar University and Senior Physician at Naturopathy Hospital, Bapunagar, Jaipur) से जानें अमरूद के पत्तों के टोनर के फायदे क्या हैं? और इसको कैसे बनाएं?

अमरूद के पत्तों के टोनर के फायदे - Benefits Of Guava Leaf Toner In Hindi

डॉ. किरण गुप्ता के अनुसार, अमरूद के पत्तों में मौजूद गुण त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसके टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं।

दाग-धब्बे कम करे

अमरूद के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें विटामिन-सी होता है। ऐसे में अमरूद के पत्तों के टोनर का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों को कम करने और मुंहासों की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: आंखों की रोशनी के लिए अमरूद के पत्तों का उपयोग कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

guava leaf skin toner benefits and recipe in hindi 01 (5)

स्किन को ग्लोइंग बनाएं

अमरूद के पत्तों में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। इसके टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन को गहराई से साफ करने, दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को नेचुरल रूप से ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

स्किन को टाइट करे

अमरूद के पत्तों में मौजूद विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। इनके टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा का फ्री रेडिकल्स से बचाव करने, स्किन को नेचुरल रूप से टाइट कर नेचुरल रूप से यंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या ग्लिसरीन और गुलाब जल ऑयली के लिए अच्छा है? जानते हैं एक्सपर्ट की राय

Disclaimer

TAGS