Satyanashi Ke Fayde: धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो सकती हैं। त्वचा पर समस्याएं शुरु होने से कुछ लोगों के आत्मविश्वास में कमी आने लगती है। इससे बचने के लिए व्यक्ति कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आयुर्वेदिक उपायों से भी आप स्किन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। घर और पार्क आदि जगह में आसानी से मिलने वाले सत्यानाशी के पौधे और फूल के उपयोग से आप त्वचा की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। त्वचा के अलावा, भी सत्यानाशी का पौधा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल की डॉक्टर सोनल गर्ग से जानते हैं कि त्वचा में खुजली और रैशेज होने पर सत्यानाशी के पौधे (Satyanashi ke fayde for skin diseases) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा की समस्याओं के लिए फायदेमंद है सत्यानाशी का पौधा - Benefits Of Satyanashi Flower To Reduce Skin Itching And Rashes In Hindi
सत्यानाशी के पौधे के कई फायदे होते हैं। इन पीले रंग के फूलों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से मेलरिया, अल्सर और स्किन की समस्याओं को दूर की जा सकती हैं। आगे जानते हैं सत्यानाशी का पौधा स्किन के लिए किस तरह से फायदेमंद होता है।
त्वचा में खुजली की समस्या को करें दूर
सत्यानाशी के पौधों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। आयुर्वेद में सत्यानशी के पौधे को कंदुघना (Kandughna) कहा जाता है। एलर्जी की वजह से स्किन में खुजली हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप सत्यानाशी का उपयोग कर सकते हैं।
फोड़े-फूंसी को करें दूर
स्किन में फोड़े-फूंसी की समस्या को दूर करने के लिए भी आप सत्यनाशी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन रोगों को दूर करने के लिए आप सत्यानाशी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सत्यनाशी शरीर की गंदगी को दूर करने और खून को साफ करने में सहायक होते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर होने वाले फोड़े-फूंसी को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप सत्यानाशी की जड़ को उबालकर पी सकते हैं। इसके उपयोग के लिए आप रात में करीब डेढ़ गिलास पानी में सत्यानाशी की जड़ और उसके फूलों को डालकर रखें। अगली सुबह उबालकर इस पानी को सेवन करें।
दाद की समस्या को कम करें
त्वचा पर रैशेज और दाद को दूर करने के लिए आप सत्यानाशी का उपयोग कर सकते हैं। इसके एंटीफंगल गुण स्किन से रैशेज और दाद को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। इसके उपयोग के लिए आप सत्यानाशी के फूलों को पीसकर नारियल के तेल में मिलाएं। इस तेल को आप दाद और रैशेज पर लगा सकते हैं।
अस्थमा में फायदेमंद
सांस से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए सत्यानाशी के पौधे का इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्दी में फेफड़ों में जमा कफ को दूर करने के लिए आप सत्यानाशी का उपयोग कर सकते हैं। इससे अस्थमा व सांस लेने में होने वाली तकलीफ को भी दूर किया जा सकता है।
सूजन को कम करने में सहायक
शरीर के हिस्सों में होने वाली सूजन को दूर करने के लिए भी आप सत्यानाशी का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग के लिए आप सत्यानाशी के पौधों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से सूजन की समस्या में आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा रोगों से परेशान हैं, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होंगी समस्याएं
त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सत्यानाशी का उपयोग कर सकते हैं। सत्यानाशी के पौधे का उपयोग कई वर्षों से किया जा रहा है। इसका उपयोग खांसी, सर्दी और त्वचा की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।