Thyroid Can Also Cause Itching Problem: थायरॉइड कम या ज्यादा होना, दोनों ही स्थिति आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकती है। थायरॉइड हमारे गले में स्थित एक ग्लैंड होता है, जो थायरॉइड हार्मोन को बनाने में मदद करता है। थायरॉइड हार्मोन का सीधा संबंध वजन से होता है। इसके अनियंत्रित होने से व्यक्ति को अधिक वजन या कम वजन की समस्या का सामना कर पड़ सकता है। कई बार यह समस्या खुजली और जलन का भी कारण बन सकती है। थायरॉइड की स्थिति भी पसीने में वृद्धि या कमी का कारण बन सकती है, जिससे कुछ स्थितियों में खुजली भी हो सकती है। ग्रेव्स रोग और हाशिमोटो डिजीज दो ऑटोइम्यून विकार हैं जिसमें इम्यून सिस्टम थायरॉयड ग्रंथियों की हेल्दी कोशिकाओं को प्रभावित करती है। कुछ मामलों में यह दोनों स्थितियों का त्वचा में खुजली से संबंध है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ एस पी सिंह से जानते हैं कि थायरॉइड होने पर क्या आपको खुजली की समस्या हो सकती है?
थायरॉइड में खुजली क्यों होती है? - Thyroid Can Also Cause Itching Problem In Hindi
थायरॉइड और त्वचा से जुड़ी समस्या के बीच संबंध - Connection Between Thyroid And Skin Problems
थायरॉइड ग्रंथि से हार्मोन का उत्पादन असंतुलित होने पर शरीर की त्वचा प्रभावित हो सकती है। हाइपोथायरॉइडिज्म (थायरॉइड हार्मोन की कमी) के कारण त्वचा रूखी और इसमें खुजली हो सकती है। दूसरी ओर, हाइपरथायरॉइडिज्म (थायरॉइड हार्मोन की अधिकता) के कारण त्वचा पर लाल चकत्ते और जलन हो सकती है। थायरॉइड हार्मोन त्वचा की कोशिकाओं के दोबारा बनने में मदद करता है। जब हार्मोन का स्तर असंतुलित होता है, तो त्वचा कोशिकाएं अपनी नमी खो देती हैं, जिससे खुजली और रूखापन हो सकता है। इसके अलावा, थायरॉइड विकार शरीर में रक्त संचार को प्रभावित करता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता।
थायरॉइड के कारण स्किन पर होने वाले लक्षण
- त्वचा का अत्यधिक सूखापन।
- त्वचा पर लाल चकत्ते।
- त्वचा का पतला और संवेदनशील हो जाना।
- हाथों और पैरों में खुजली महसूस होना।
थायरॉइड में खुजली से कैसे बचाव करें? - How To Prevent Itching During Thyroid
- थायरॉइड का सही समय पर पता लगाने के लिए नियमित रूप से ब्लड टेस्ट करवाएं। टीएसएच (TSH), टी3 (T3), और टी4 (T4) टेस्ट से थायरॉइड का स्तर पता चलता है।
- त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए गुनगुने पानी से नहाएं और नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं। यह त्वचा को सूखने और खुजली से बचाने में मदद करेगा।
- थायरॉइड के संतुलन के लिए आयोडीन, सेलेनियम, और जिंक से भरपूर भोजन करें। जैसे अंडा, मछली, नट्स और साबुत अनाज।
- अगर खुजली लंबे समय तक बनी रहती है या गंभीर हो जाती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। थायरॉइड के लिए सही दवाइयां और उपचार आवश्यक हैं।
- त्वचा को धूप से बचाएं और ऐसे उत्पादों का उपयोग करें जो त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं।
इसे भी पढ़ें: Hypothyroidism or Hyperthyroidism: कौन-सा थायराइड होता है ज्यादा खतरनाक? एक्सपर्ट से जानें
Thyroid Can Also Cause Itching Problem In Hindi: थायरॉइड विकार त्वचा पर खुजली और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है। लेकिन सही देखभाल और उपचार से इसे प्रबंधित किया जा सकता है। अगर आपको थायरॉइड से संबंधित लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।
Read Next
बिना डॉक्टर की सलाह खुद से दवा खाने की आदत खराब कर सकती है किडनी, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version