
Home Remedies For Under Breast Itching: मौसम में बदलाव आने से त्वचा में भी बदलाव आने लगता है। वातावरण की शुष्क हवा त्वचा को ड्राई करने के साथ खुजली और रैशेज होने का कारण भी बनने लगती है। इसलिए नहाने के बाद बॉडी मॉइस्चराइजर जरूर करनी चाहिए। वहीं कई महिलाओं को स्किन की ड्राईनेस के कारण ब्रेस्ट में खुजली भी होने लगती है। ऐसे में अगर कुछ घरेलू उपाय अपनाए जाए, तो ब्रेस्ट में होने वाली खुजली से राहत मिल सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
स्तनों की खुजली दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय- Home Remedies To Get Relief From Breast Itching
देसी घी लगाएं- Desi Ghee
स्तनों की खुजली कम करने के लिए आप देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा गहराई से मॉइस्चराइज होती है और खुजली से राहत मिलती है। इस नुस्खे के लिए आप देसी घी को गुनगुना करके स्तनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल से मिलेगी राहत- Aloe vera Gel
एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और इंफेक्शन से राहत देने में मदद कर सकते हैं। ब्रेस्ट को मॉइस्चराइज करने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, इससे खुजली में आराम मिल सकता है।
इसे भी पढ़े- Breast Itching Reason: ब्रेस्ट में खुजली क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से समझें कारण और राहत पाने के उपाय
नारियल तेल से मासाज- Coconut Oil
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो संक्रमण रोकने में मदद कर सकते हैं। इससे खुजली और इरिटेशन से राहत मिल सकती है। इस नुस्खे के लिए नारियल तेल को गुनगुना करके स्तनों पर मसाज करें। इससे स्किन की ड्राईनेस कम होगी और खुजली से भी राहत भी मिलेगी।
मॉइस्चराइजर लगाएं- Use Moisturizer Daily
बदलते मौसम में ड्राईनेस इसलिए होती है, क्योंकि हम अपनी स्किन मॉइस्चराइज नहीं करते हैं। इसलिए नहाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। इसलिए रात में सोते वक्त स्किन मॉइस्चराइज करना न भूलें। इसके लिए आप कोई भी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- गर्मियों में पसीने के कारण ब्रेस्ट में होने वाली खुजली दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय
जोजोबा ऑयल- Jojoba Oil
जोजोबा ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो इंफेक्शन खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए रात में सोते दौरान जोजोबा ऑयल से ब्रेस्ट की मसाज करें। इससे ड्राईनेस की समस्या से जल्द राहत मिल पाएगी। साथ ही यह खुजली और इरिटेशन कम करने में भी मददगार है।
इन बातों का भी रखें ध्यान-
नहाने के बाद ब्रेस्ट को अच्छे से क्लीन करें और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
कॉटन ब्रा और कंफर्ट कपड़े पहनें, इससे ब्रेस्ट में इरिटेशन और खुजली नहीं होगी।
ब्रेस्ट हाइजीन का ध्यान रखें, इससे इंफेक्शन का खतरा कम होगा।
इन टिप्स को अपनाने से आपको ड्राई स्किन के कारण होने वाली ब्रेस्ट की खुजली से राहत मिल सकती है। अगर इन चीजों को इस्तेमाल करने के बाद भी खुजली कम नहीं होती है, तो एक्सपर्ट से तुरंत एक्सपर्ट करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version