ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की तरह ही आज के दौर में थायराइड की समस्या बढ़ने लगी है। हमारे गले में थायराइड ग्रंथि होती है। जब यह कार्य करना बंद कर देती है, तो ऐसे में व्यक्तिक को हाइरपरथायरायिज्म (Hyperthyroidism) या हाइपोथायरायिज्म (Hypothyroidism) की समस्या हो सकती है। यह समस्या थायराइड हार्मोन के अधिक बनने या उसके कम बनने की वजह से होती है। ऐसे में व्यक्ति के शरीर में कई तरह की समस्याएं शुरु हो सकती हैं। कुछ लोगों का मोटापा बढ़ने लगता है तो कुछ लोगों तेजी से वजन कम होने लगता है। व्यक्ति का वजन बढ़ना और कम होना दोनों ही स्थितियां कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती हैं। थायराइड होने पर लोगों के बाल झड़ने, कमजोरी, पीरियड्स अनियमित होना, हृदय से जुड़ी समस्याएं और अत्यधिक पसीना आने के लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि, दवाओं के द्वारा इस बीमारियो क कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर दोनों ही प्रकार के थायराइड में कौन सा थायराइड सेहत के लिए खतरनाक (Which thyroid is more dangerous) होता है। इस लेख में यशोदा हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ.छवि गुप्ता से जानते हैं कि कौन सा थायराइड सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है?
कौन सा थायराइड अधिक खतरनाक है? - Which thyroid is more dangerous for health in Hindi
डॉक्टर के अनुसार यह कहना कठिन है कि हाइपोथायराइडिज्म और हाइपरथायराइडिज्म में से कौन सा थायराइड अधिक खतरनाक है, क्योंकि यह काफी हद तक व्यक्ति की स्थिति और उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है। हाइपोथायराइडिज्म धीरे-धीरे विकसित होता है और इसके लक्षण सामान्य रूप से धीरे-धीरे सामने आते हैं। हालांकि, यह विकार गंभीर हृदय रोगों और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। जबकि, हाइपरथायराइडिज्म के लक्षण (Symptoms Of Hyperthyroidism) तेजी से सामने आते हैं और यह तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है। इसके कारण हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं और थायरॉइड तूफान जैसी जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
हाइपोथायराइडिज्म (Hypothyroidism) क्या होता है?
हाइपोथायरॉइडिज्म एक स्थिति है जिसमें थायराइड ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन का उत्पादन नहीं करती। यह विकार आमतौर पर महिलाओं में अधिक देखा जाता है, विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को यह रोग प्रभावित करता है। इसमें व्यक्ति को आगे बताए लक्षण (Symptoms of Hypothyroidism) महसूस होते हैं।
- वजन बढ़ना
- थकान और कमजोरी
- डिप्रेशन और मूड स्विंग्स
- ठंड अधिक लगना
- त्वचा का सूखापन और बालों का झड़ना
- कब्ज, आदि।
हाइपरथायराइडिज्म (Hyperthyroidism) क्या होता है?
हाइपरथायराइडिज्म एक स्थिति है जिसमें थायराइड ग्रंथि अत्यधिक मात्रा में थायराइड हार्मोन का उत्पादन करती है। इस स्थिति में शरीर की मेटाबॉलिज्म दर (Metabolism Rate) बहुत बढ़ जाती है। इसमें व्यक्ति को आगे बताए लक्षण महसूस होते हैं।
- वजन तेजी से कम होना
- दिल की धड़कन तेज होना
- सोने में परेशानी होना
- अधिक पसीना आना
- चिंता और चिड़चिड़ापन
- दस्त होना, आदि।
इसे भी पढ़ें: थायराइड को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, कम होंगी आपकी परेशानियां
Which thyroid is more dangerous in Hindi : थायराइड होने पर व्यक्ति को हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। थायराइड का इलाज न करने पर व्यक्ति को ऑस्टियोपोरोसिस होने का जोखिम अधिक रहता है। ऐसे में दोनों ही स्थितियों का सेहत पर उसकी गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। फिलहाल, दोनों ही तरह के थायराइड का इलाज समय पर कराना जरूरी होता है।