Doctor Verified

मजबूत और घने बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें अमरूद के पत्तों का तेल, जानें फायदे

अमरूद की पत्तियों में मौजूद विटामिन बी, सी, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बालों के लिए अमरूद की पत्तियों के तेल के फायदों के बारे में
  • SHARE
  • FOLLOW
मजबूत और घने बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें अमरूद के पत्तों का तेल, जानें फायदे


अमरूद खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद होता है। आयुर्वेद के अनुसार अमरूद की तरह इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इतना ही नहीं, अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल बालों के लिए एक बेहतरीन औषधि के रूप में काम करता है। अमरूद की पत्तियों में मौजूद विटामिन बी, सी, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। आज के समय में बालों से जुड़ी समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिससे निपटने के लिए आप अमरूद की पत्तियों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता से जानते हैं बालों के लिए अमरूद की पत्तियों के तेल के फायदे और बनाने के तरीकों के बारे में-

बालों के लिए अमरूद की पत्तियों के तेल के फायदे - Benefits of Guava Leaf Oil for Hair in Hindi

डॉ. किरण गुप्ता के अनुसार, अमरूद की पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों और स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में इन पत्तियों का तेल आपके बालों के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकता है, जैसे-

  • बालों का झड़ना रोके: अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं, पोषण देते हैं, जिससे बालों के झड़ने और टूटने की समस्या कम होती है।
  • हेयर ग्रोथ मे फायदेमंद: अमरूद की पत्तियों के तेल का इस्तेमाल आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन बी और सी बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • डैंड्रफ से छुटकारा: अमरूद की पत्तियों के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण, डैंड्रफ की समस्या को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
  • स्कैल्प को बेहतर रखें: अमरूद की पत्तियों के तेल का स्कैल्प पर इस्तेमाल इसे साफ करने, और इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं।
  • बालों की चमक बढ़ाएं: इस तेल का नियमित इस्तेमाल बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कील, मुहांसों और झाइयों को कम करेगा अमरूद की पत्तियों से बना ये 2 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Guava-Leaf-Oil-recipe

अमरूद की पत्तियों का तेल कैसे बनाएं? - How To Make Guava Leaf Oil For Hair in Hindi?

अमरूद की पत्तियों का तेल बनाने के लिए आप इस आसान रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं-

सामग्री - Ingredients

  • अमरूद की पत्तियां- 10 से 15
  • नारियल या जैतून का तेल- 1 कप
  • करी पत्ता या आंवला- वैकल्पिक

इसे भी पढ़ें: सर्दी-खांसी होने पर पिएं अमरूद की पत्तियों और लौंग से बनी चाय, जानें बनाने का तरीका 

तेल बनाने की विधि- 

  • अमरूद की पत्तियों का तेल बनाने के लिए सबसे पहले पत्तियों को धो लें।
  • इसके बाद इन पत्तियों को छोटे टुकड़ों में काट लें या मिक्सर में हल्का दरदरा पीस लें।
  • फिर एक पैन में नारियल तेल या जैतून का तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म कर लें।
  • अब इस तेल में अमरूद की पत्तियां डालें और 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • ध्यान रहे की पत्तियां जले नहीं और फिर तेल की आंच बंद कर दें।
  • तेल के ठंडा होने के बाद इसे छान लें और एक एयर टाइट बोतल में स्टोर कर लें।

निष्कर्ष

अमरूद की पत्तियों का तेल आपके बालों और स्कैल्प के लिए फायदेमंद होता है। इसका नियमित इस्तेमाल आपके स्कैल्प को हेल्दी रखने, डैंड्रफ की समस्या दूर करने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करती है। आप इस तेल को आसानी से इस रेसिपी की मदद से घर पर तैयार कर सकते हैं। लेकिन, अगर आप पहली बार इस तेल का उपयोग कर रहे हैं तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट कर लें।
Image Credit: Freepik 

Read Next

आप भी डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प को एक समझते हैं? डॉक्टर से जान लें अंतर

Disclaimer

TAGS