Are Diabetics More Prone To Infections In Hindi: जब किसी व्यक्ति का ब्लड शुगर का स्तर संतुलित नहीं होता है, तो उसे हम मधुमेह यानी डायबिटीज कहते हैं। ब्लड शुगर का स्तर कम या ज्यादा हो सकता है। दोनों ही स्थितियां मरीज के लिए सही नहीं होती हैं। आपको बता दें कि डायबिटीज के कारण व्यक्ति को कई तरह की अन्य शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डायबिटीज के कारण किडनी डिजीज, आंखों से संबंधित समस्या और हार्ट स्ट्रोक जैसी कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। यही कारण है कि विशेषज्ञ हमेशा यह सलाह देते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को मैनेज करना चाहिए, ताकि डायबिटीज जैसी मेडिकल कंडीशन का शिकार न होना पड़े। बहरहाल, कुछ लोगों के जहन में यह भी सवाल उठता है कि क्या डायबिटीज के मरीजों को इंफेक्शन खतरा अधिक रहता है? आइए, जानते हैं शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव से।
क्या डायबिटीज के रोगियों को इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है?- Are Diabetics More Prone To Infections In Hindi
डायबिटीज अपने आप में कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन, अगर समय रहते इसका ट्रीटमेंट शुरू न किया जाए, तो कई तरह की गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। यहां तक कि डायबिटीज के कारण शरीर के कई अहम ऑर्गन भी बुरी तरह प्रभावित होने लगते हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि डायबिटीज (Diabetes In Hindi_ के रोगियों में इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है या नहीं? इस बार विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज के कारण रोगियों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है। ऐसे में न सिर्फ उन्हें संक्रमण होने का खतरा रहता है, बल्कि संक्रमण से निपटने के लिए शरीर खुद को पूरी तरह समर्थ नहीं पाता है। कहने का मतलब है कि हेल्दी व्यक्ति की तुलना में डायबिटीज के मरीजों को संक्रमण से लड़ने और स्वस्थ होने में अधिक समय लगता है।
इसे भी पढ़ें: रात में ब्लड शुगर बढ़ने पर ये 4 लक्षण आते हैं नजर, गलती से भी न करें नजरअंदाज
डायबिटीज के रोगियों को इंफेक्शन (Infection In Hindi) का जोखिम अधिक क्यों होता है?
डायबिटीज के रोगियों को हाई ब्लड शुगर या लो ब्लड शुगर की समस्या होती है। दोनों ही स्थितियों में मरीज की इम्यूनिटी प्रभावित होती है। ऐसे में उन्हें संक्रमण का रिस्क बढ़ जाता है। वहीं, डायबिटीज के मरीजों में ब्लड फ्लो भी सही तरह से नहीं होता है। असल में, ब्लड शुगर (Blood Sugar In Hindi) की दिक्कत होने के कारण कई बार नर्व्स डैमेज हो जाती हैं, जिसकी वजह से ब्लड फ्लो बाधित होता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के पैरों में संक्रमण का जोखिम अधिक बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: क्या डायबिटीज के कारण रात के समय बार-बार पेशाब आ सकता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण
डायबिटीज के रोगियों में किस तरह क संक्रमण अधिक होता है?
डायबिटीज के रोगियों को कई तरह के संक्रमण हो सकता है। लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार उन्हें निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, यीस्ट संक्रमण, टीबी, स्किन इंफेक्शन, किडनी इंफेक्शन ऑस्टियोमाइलाइटिस, पैरों में संक्रमण, जैसी कई घातक संक्रमणों का रिस्क रहता है।
डायबिटीज के रोगी संक्रमण का जोखिम कम कैसे करें?
- डायबिटीज (Diabetes In Hindi) के रोगियों के लिए जरूरी है कि ब्लड शुगर के स्तर को संतुलित बनाए रखें।
- ब्लड शुगर को संतुलित बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट लें।
- हेल्दी लाइफस्टाइल और बुरी आदतों को छोड़कर ब्लड शुगर को संतुलित रखा जा सकता है। इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।
- डायबिटीज के रोगियों के जरूरी है कि वे कुछ जरूरी वैक्सीनेशन भी करवाएं। इससे संक्रमण का रिस्क भी कम होता है।
All Image Credit: Freepik