HIV ke Lakshan Infection ke Kitne Din Baad Dikhate Hai: एचआईवी यानी हृयूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) तब जानलेवा बन जाता है, जब यह एड्स के चरण पर पहुंच जाता है। एचआईवी की वजह से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। इस स्थिति में शरीर बीमारी से लड़ने में असमर्थ हो जाता है। यह एक संक्रामक बीमारी है। यानी एचआईवी एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकती है। दरअसल, जब कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित होता है, तो वायरस शरीर पर हमला करता है और इससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। एचआईवी शरीर के कई हिस्सों में फैल सकता है। यह फेफड़ों, किडनी, हृदय और मस्तिष्क की सेहत को प्रभावित कर सकता है। एचआईवी का पता ब्लड टेस्ट के माध्यम से ही चलता है। लेकिन, अक्सर डॉक्टर इस टेस्ट को करवाने की सलाह तभी देते हैं, जब इसका कोई लक्षण महसूस होता है। हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day 2024) मनाया जाता है। आइए, इस मौके पर वरुण हर्बल क्लिनिक, गाजियाबाद के वरिष्ठ आयुर्वेदिक सलाहकार और सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. दिवाकर सिंह से जानते हैं कि एचआईवी के लक्षण इंफेक्शन के कितने दिन बाद दिखते हैं?
एचआईवी के लक्षण इंफेक्शन के कितने दिन बाद दिखते हैं?- After How Many Days of HIV Infection Does Symptoms Appear in Hindi
डॉ. बताते हैं, “आमतौर पर एचआईवी (HIV) के लक्षण इंफेक्शन यानी संक्रमण के 2 से 4 हफ्तों के अंदर दिखने शुरू हो सकते हैं। हालांकि, कई मामलों में एचआईवी के लक्षण शुरुआत में नजर नहीं आते हैं। कुछ लोगों में एचआईवी से पीड़ित होने में कई साल लग सकते हैं। एचआईवी के लक्षण तब दिखाई देते हैं, जब वायरस शरीर में तेजी से बढ़ता है। इसलिए एचआईवी का पता लगाने के लिए जांच करवाना बहुत जरूरी होता है। इसकी जांच करने के लिए आपको ब्लड टेस्ट करवाने की जरूरत पड़ सकती है।”
इसे भी पढ़ें- HIV बढ़कर AIDS में न बदल जाए, इसके लिए अपनाए जा सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 3 उपाय
एचआईवी के लक्षण- HIV ke Lakshan
एचआईवी होने पर व्यक्ति को कुछ लक्षणों का अनुभव हो सकता है। हालांकि, बिना किसी लक्षण के भी एचआईवी हो सकता है।
- थकान और कमजोरी
- लगातार वजन कम होना
- बुखार
- ठंड लगना
- रात में पसीना आना
- लिम्फ नोड्स में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- सिरदर्द
- त्वचा पर दाने
एचआईवी कैसे फैलता है?
एचआईवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता (How Does HIV Spread) है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैल सकता है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति, संक्रमित व्यक्ति के खून या सूई के संपर्क में आता है, तो इससे एचआईवी फैल सकता है। इसके अलावा, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एचआईवी फैल सकता है।