Doctor Verified

HIV In Men: पुरुषों में HIV होने पर नजर आते हैं ये 7 शुरुआती लक्षण, महंगी पड़ सकती है लापरवाही

Early Symptoms of HIV in Men: बुखार आना, गले में दर्द होना, जोड़ों में दर्द होना जैसे कुछ संकेत पुरुषों में एचआईवी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
HIV In Men: पुरुषों में HIV होने पर नजर आते हैं ये 7 शुरुआती लक्षण, महंगी पड़ सकती है लापरवाही


Early Symptoms of HIV in Men: एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियंसी वायरस। यह एक तरह वायरस है, जो इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है। खासकर, व्हाइट ब्लड सेल्स को। इसे हम CD4 सेल्स और T-Cells के नाम से जानते हैं। ये हमारे इम्यून सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। असल में, एचआईवी वायरस सीधे हमारे इम्यून सिस्टम को अटैक करता है। इस स्थिति में इम्यून सिस्टम बाहरी वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने की अपनी क्षमता को खो देता है। इसे सरल भाषा में यूं कहा जा सकता है कि जिस व्यक्ति को एचआईवी है, उसे संक्रमण, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं बहुत आसानी से हो जाती हैं। सामान्यतः एचआईवी ब्लड, सीमन और वजाइनल फ्लूइड के कारण फैल सकता है। खैर, इस गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण के बारे में अगर जान लिया जाए, तो सही ट्रीटमेंट संभव हो सकता है और अपनी स्थिति को ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सकता है। इस लेख में हम पुरुषों में एचआईवी के नजर आने वाले शुरुआती लक्षणों पर बात करेंगे। इस संबंध में हमने नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की।

पुरुषों में एचआईवी के शुरुआती लक्षण- Early HIV Symptoms In Men In Hindi

Early HIV Symptoms In Men In Hindi

बुखारः एचआईवी होने पर अक्सर लोगों को शुरुआती दिनों में बुखार का अनुभव हो सकता है। कई बार बुखार के साथ-साथ कंपकंपी भी छूट सकती है।

थकानः यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले आगे कहते हैं, "एचआईवी के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति को थोड़ा-बहुत फिजिकल काम करते ही थकान महसूस होने लगती है। एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति रिफ्रेशिंग महसूस नहीं करता है और काम करते हुए ऊर्जा की  कमी का एहसास भी बना रहता है।"

Early Signs And Symptoms Of HIV In Men In Hindi

इसे भी पढ़ें: एड्स होने के 4-5 साल बाद दिख सकते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें बचाव के टिप्स

रैशेजः एचआईवी होने पर व्यक्ति के बॉडी में रैशेज हो जाते हैं। लोग अक्सर इस संकेत को अन्य बीमारी से जोड़कर देखते हैं। जबकि, एचआईवी के लक्षणों में बॉडी रैश भी शामिल हैं। वैसे रैशेस, हार्मोनल असंतुलन के कारण भी हो सकता है।

गले में खराशः एचआईवी होने पर पुरुषों को अक्सर गले में खराश होने की समस्या भी नोटिस की जाती है। हालांकि, अक्सर बदलते मौसम में सामान्य संक्रमण समझकर इसकी अनदेखी कर दी जाती है। लेकिन, अगर आपको लंबे समय तक गले में खराश, दर्द है और तबियत में सुधार भी नहीं हो रहा है, तो बेहतर है कि अपना टेस्ट करवा लें।

जोड़ों में दर्दः एचआईवी होने पर जोड़ों में दर्द होने की समस्या भी देखी जा सकती है। हालांकि, मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों का डेस्क जॉब होता है। ऐसे में घंटों स्क्रीन के सामने समय बिताने के कारण जोड़ों में दर्द, कमर दर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

डायरियाः डायरिया भी एचआईवी होने के शुरुआती लक्षणों में से एक है। अक्सर एचआईवी के मरीज जो भी खाते हैं, उन्हें आसानी से हजम नहीं हो पाता है। इस स्थिति को अक्सर लोग फूड प्वाइजनिंग से जोड़कर देखते हैं।

मुंह में छालेः एचआईवी होने पर मुंह में छाले की समस्या भी देखी जाती है। हालांकि, यह महज शुरुआती लक्षण है इसलिए जरूरी नहीं है कि इसे हर बार एचआईवी के साथ जोड़कर ही देखा जाए।

इसे भी पढ़ें : बिना किसी अलग इलाज के खुद से ठीक हुई HIV पॉजिटिव महिला, डॉक्टर्स ने किया दावा

आपको बता दें कि कई बार सालों या दशकों तक एचआईवी के लक्षण नहीं आते हैं। लेकिन, जब इसके लक्षण उभरने लगते हैं, तब तक इम्यूनिटी काफी कमजोर हो चुकी होती और मरीज का शरीर किसी भी तरह से बीमारी से लड़ने में सक्षम नहीं रह जाता है।

Image Credit: Freepik

Read Next

Ear Barotrauma: फ्लाइट में होता है कान में दर्द? यह हो सकता है ईयर बैरोट्रॉमा का लक्षण, जानें कारण और इलाज

Disclaimer