बिना किसी अलग इलाज के खुद से ठीक हुई HIV पॉजिटिव महिला, डॉक्टर्स ने किया दावा

डॉक्टर्स ने दावा किया है की अर्जेंटीना की एक 30 वर्षीय महिला बिना किसी अलग इलाज के एचआईवी संक्रमण से ठीक हो गयी है।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 16, 2021 15:25 IST
बिना किसी अलग इलाज के खुद से ठीक हुई HIV पॉजिटिव महिला, डॉक्टर्स ने किया दावा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

दुनिया के इतिहास में दूसरी बार ऐसा दावा किया गया है की HIV से संक्रमित मरीज बिना किसी विशेष इलाज के इस वायरस से ठीक हुआ हो। वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने दावा किया है की एक महिला जो एचआईवी एड्स से संक्रमित थी वह बिना किसी इलाज के ही इस वायरस से ठीक हो गयी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक अर्जेंटीना की एक 30 वर्षीय महिला जिसका 2013 में HIV का इलाज किया गया था। इसके बाद इस महिला ने HIV के इलाज के लिए किसी तरह के ट्रांसप्लांट या इलाज का सहारा लिए बिना ही इस बीमारी को मात दे दी है। दुनिया में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एचआईवी एड्स से संक्रमित कोई मरीज बिना किसी अलग इलाज के इस बीमारी से ठीक हुआ हो। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

बिना किसी अलग इलाज के ही HIV से ठीक हुई महिला

HIV-Treatment-Latest

(image source - freepik.com)

मैसाचुसेट्स के शोधकर्ताओं ने दावा किया है की उन्होंने दुनिया के दूसरे ऐसे HIV पॉजिटिव मरीज की खोज की है जिसने इस जानलेवा वायरस को बिना किसी अलग इलाज के ही मात दे दी है। वैज्ञानिकों का मानना है की महिला जो HIV से संक्रमित थी उसने साल 2013 में अपना इलाज करवाया था। जिसके बाद से अब तक उस महिला ने एचआईवी के इलाज के लिए किसी भी तरह के एंटीवायरल या ट्रांसप्लांट का सहारा नहीं लिया। जानकारी के मुताबिक इस महिला ने बिना किसी इलाज के ही एचआईवी संक्रमण को पूरी तरह से हरा दिया है। मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के साथ-साथ एचआईवी अनुसंधान पर केंद्रित एक चिकित्सा संस्थान रैगन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक पिछले कई सालों से एचआईवी मरीजों पर शोध कर रहे हैं। इन रोगियों पर किये जा रहे इस अध्ययन में ही यह बात निकलकर सामने आई है।

इसे भी पढ़ें : HIV पॉजिटिव रहते हुए बीमारी से हार मानने की बजाय डटकर करें सामना, जीवनशैली में ये बदलाव दूर रखेंगे बीमारियां

HIV-Treatment-Latest

(image source - freepik.com)

कैसे हुआ संभव?

एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में सोमवार को प्रकाशित इस रिसर्च के मुताबिक एचआईवी से संक्रमित कुछ मरीजों के समूह पर किये जा रहे अध्ययन से यह जानकारी निकल कर सामने आई है। इस शोध में शामिल एक वैज्ञानिक के मुताबिक अर्जेंटीना की इस 30 वर्षीय महिला को एचआईवी संक्रमण से छुटकारा उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली की वजह से मिला है। वैज्ञानिकों का मानना है की एचआईवी के वायरस को शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की सहायता से भी खत्म किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तमाम और जानकारी जुटानी बाकी है। लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है की अगर इसमें कुछ अच्छी जानकारी निकलकर सामने आती है तो इससे विश्व स्तर पर लगभग 38 मिलियन लोगों को फायदा मिलेगा।

गौरतलब हो कि दुनियाभर में एचआईवी संक्रमण के खिलाफ तमाम शोध और अध्ययन चल रहे हैं। इस गंभीर संक्रमण का इलाज करने के लिए कई तरह का इलाज भी किया जाता है। एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) एक वायरस है, जो कोशिकाओं पर हमला करता है, जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है, जिससे व्यक्ति अन्य संक्रमणों और बीमारियों की चपेट में आ जाता है। यह एचआईवी के साथ किसी व्यक्ति के कुछ शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में फैलता है, सबसे ज्‍यादा असुरक्षित यौन संबंध के दौरान (एचआईवी को रोकने या इलाज के लिए कंडोम या एचआईवी दवा के बिना सेक्स), या इंजेक्शन दवा उपकरणों को साझा करने से एचआईवी प्रसारित होता है। इसे अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाता है, तो एचआईवी रोग एड्स (एक्‍वायर्ड इम्युनोडिफीसिअन्सी सिंड्रोम) को जन्म दे सकता है।

इसे भी पढ़ें : एचआईवी-एड्स की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 लक्षण, अगर आपमें दिखें तो न करें नजरअंदाज, समय के साथ बढ़ता है खतरा

ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) और एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) को भारत में पहली बार 1986 में रिपोर्ट किया गया था। तब से, भारत एचआईवी पीड़ितों के लिए एचआईवी की रोकथाम, उपचार और देखभाल में एक लंबा सफर तय कर चुका है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।

(main image source - shutterstock.com)

Disclaimer