
Does smoking affect sexual drive : आधुनिक जीवनशैली में तनाव, चिंता और आदतों की दौड़ में सिगरेट एक आम लत बन चुकी है। अधेड़ उम्र के पुरुष से लेकर युवा तक सिगरेट की लत का शिकार बन चुके हैं। अक्सर जब बात सिगरेट पीने से नुकसान की आती है, तो लोग सिर्फ फेफड़े, हार्ट और चेहरे के बारे में सोचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, जो लोग दिन में एक नहीं बल्कि कई सारी सिगरेट पीते हैं, ये उनकी सेक्स पावर यानी यौन शक्ति को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है?
31 मई को जब सारी दुनिया में नो टोबैको डे (World Tobacco Day 2025) मनाया जाने वाला है, तब हम आपको बताने जा रहे हैं सिगरेट पीने से सेक्स पावर पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ता है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने पुणे के पिंपरी स्थित डीपीयू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूरोलॉजिल्ट डॉ. दीपक माने (Dr Deepak Mane,Consultant Urologist at DPU Super Specialty Hospital, Pimpri, Pune) से बात की।
क्या सिगरेट पीने से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है- Does smoking cigarettes affect sex life
डॉ. दीपक माने का कहना है कि सिगरेट के धुएं में 5000 से भी ज्यादा केमिकल्स होते हैं। जो कई प्रकार के कैंसर का कारण बनते हैं। सिगरेट में मुख्य रूप से निकोटीन पाया जाता है, जो नशे की लत पैदा करने वाला मुख्य केमिकल है। नियमित तौर पर अगर सिगरेट पी जाए, तो इसमें मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा डालता है। सिगरेट में मौजूद निकोटीन रक्त धमनियों को सिकोड़ता है, जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है। और चूंकि लिंग का तनाव (इरेक्शन) पूरी तरह रक्त संचार पर निर्भर करता है, यह सीधा इरेक्टाइल डिसफंक्शन (does smoking affect sexual drive) (नपुंसकता) का कारण बन सकता है। इसलिए ये कहना बिल्कुल सही है कि सिगरेट पीने से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या सेक्स के बिना क्लैमाइडिया हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर
सिगरेट पीने से सेक्स लाइफ कैसे प्रभावित होती है- How smoking cigarettes affects sex life
अमेरिकी जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी द्वारा की गई रिसर्च का हवाला देते हुए डॉ. दीपक माने बताते हैं कि सिगरेट पीने वाले पुरुषों में नपुंसकता का खतरा 1.5 से 2 गुना अधिक होता है। वहीं, महिलाओं में ये आंकड़ा 4 से 5 गुणा तक है। आइए आगे जानते हैं सिगरेट कैसे सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़ेंः संबंध बनाने के बाद फॉलो करें वजाइनल हाइजीन से जुड़े ये 5 नियम, नहीं होगा संक्रमण
1. हार्मोनल असंतुलन
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, सिगरेट (Health Side Effect of Smoking) पीना शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (पुरुष यौन हार्मोन) के स्तर कम हो जाता है। पुरुषों के शरीर में इस हार्मोन की कमी से शुक्राणुओं के उत्पादन और कामेच्छा में कमी आती है।
2. डीएनए को करता है डैमेज
सिगरेट पीने से पुरुषों के शरीर में मौजूद हेल्दी स्पर्म और डीएनए डैमेज हो जाते हैं। इससे इनफर्टिलिटी का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। WHO के अनुसार, दुनिया में पुरुष इनफर्टिलिटी के 30–40% मामलों सिगरेट पीने के कारण होते हैं।
इसे भी पढ़ेंः ओव्यूलेशन पीरियड के कितने समय बाद संबंध बनाने से प्रेगनेंसी कंसीव होती है?
3. शीघ्रपतन
सिगरेट पीने वाले पुरुषों में शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) की शिकायत, न सिगरेट पीने वालों से ज्यादा पाई जाती है। सिगरेट में मौजूद निकोटीन नर्वस सिस्टम को डैमेज कर देता है, जिससे मांसपेशियों पर होने वाला नियंत्रण कम हो जाता है और शीघ्रपतन की परेशानी होती है।
इसे भी पढ़ेंः पिता का सिगरेट पीना बच्चे के स्वास्थ्य लिए भी होता है घातक, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

सिगरेट छोड़ने से सेक्स पावर ठीक हो जाती है- Quitting smoking restores sex power
डॉ. दीपक माने का कहना है कि जो लोग सिगरेट की लत को छोड़ देते हैं, उनमें सेक्स पावर को ठीक होने में 2 से 3 महीनों का वक्त लगता है। दरअसल, सिगरेट छोड़ने के कुछ समय के बाद शरीर से निकोटीन कम होने लगता है। इससे शरीर का रक्त प्रवाह सुधरता है और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। हार्मोन और रक्त प्रवाह बेहतर बनने से सेक्स पावर लौट आती है।
इसे भी पढ़ेंः इन 6 चीजों को मिलाकर बनाएं एंटी-इंफ्लेमेटरी चाय, मेटाबॉलिज्म रहेगा बेहतर
निष्कर्ष
सिगरेट पीने की लत न केवल आपकी सांसों को खराब करती है, बल्कि यह आपकी यौन शक्ति को भी कम कर देता है। अगर आप सिगरेट पीने के आदि हैं, तो इस लत को तुरंत छोड़ने की कोशिश करें।
FAQ
सिगरेट पीने से शरीर में क्या होता है?
सिगरेट पीने से शरीर में बहुत सारे नेगेटिव इफेक्ट पड़ते हैं। इसमें कई कैंसरकारक तत्व हैं, जो त्वचा, फेफड़े, बाल, हार्ट और दिमाग को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। जिन लोगों के फेफड़े पहले से ही कमजोर हैं, अगर वो सिगरेट पिें, तो ये उन्हें अस्थमा और कई अन्य घातक बीमारियां दे सकता है।ज्यादा सिगरेट पीने से कौन सी बीमारी होती है?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादा सिगरेट पीने से फेफड़ों का कैंसर, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, दिल की बीमारियां, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, भोजन नली (Esophagus) का कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा (Cervical) का कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। सिगरेट पीने से होने वाली बीमारियां जानलेवा होती हैं।सिगरेट छोड़ने के बाद शरीर में क्या होता है?
सिगरेट छोड़ने का हमारे शरीर पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सिगरेट छोड़ने के महज 2 से 3 दिन के अंदर ही निकोटीन शरीर से पूरी तरह से बाहर निकल जाता है। इससे स्वाद और विभिन्न प्रकार की सुंगध को पहचनाने की शक्ति ज्यादा हो जाती है। हालांकि सिगरेट छोड़ने के बाद आपको सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना और नींद न आने की समस्या कुछ दिन परेशान कर सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version