Does fathers smoking affect children health: कहते हैं कि पिता की आदतों और व्यवहार का असर उसके बच्चों पर पड़ता है। एक पिता अपने आसपास के लोगों से किस तरह से बात करता है, उन्हें किस तरह से ट्रीट करता है, बच्चे उसी से सीखते हैं और उसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन मेरे मन में पिछले कई सालों से पिता से जुड़ा एक सवाल दिमाग में घूम रहा। कि एक पिता के सिगरेट पीने का असर उसके बच्चे पर क्या पड़ता है? मेरी तरह जिन लोगों के मन में यह सवाल है, तो आज हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल और हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग से बात की।
डॉक्टर का कहना है कि पिता के सिगरेट पीने से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन यह समस्या बेहद चिंताजनक है।
1. दूसरे हाथ का धुआं- Secondhand Smoke
सिगरेट का धुआं बच्चों की नाजुक सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है। यह धुआं सीधे बच्चे के फेफड़ों में पहुंचता है और कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। पिता द्वारा सिगरेट पीने से बच्चे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इतना ही नहीं सिगरेट के धुएं की वजह से बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसके कारण उन्हें संक्रामक बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ता है।
इसे भी पढ़ेंः इन 6 चीजों को मिलाकर बनाएं एंटी-इंफ्लेमेटरी चाय, मेटाबॉलिज्म रहेगा बेहतर
2. हार्ट प्रॉब्लम का खतरा
लंबे समय तक सिगरेट के धुएं के संपर्क में रहने से बच्चे को भविष्य में हार्ट संबंधी बीमारियों और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने से बच्चे के फेफड़ों की कार्यक्षमता कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट
3. मां के गर्भ में बच्चे पर असर
अगर गर्भवती महिला सिगरेट के धुएं के संपर्क में रहती है, तो इसका असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है।
- शिशु का वजन कम होना।
- समय से पहले जन्म।
- विकास में बाधा।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई थायराइड के मरीजों को गोभी-ब्रोकली जैसी क्रूसिफेरस सब्जियां नहीं खानी चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
4. मानसिक क्षमता पर असर
बच्चे अपने माता-पिता को रोल मॉडल मानते हैं। अगर पिता सिगरेट पीते हैं, तो बच्चे को यह गलत आदत अपनाने की संभावना बढ़ जाती है। इसके कारण बच्चे पर मानसिक तनाव हो सकता है क्योंकि वह पिता की खराब सेहत को लेकर चिंतित रहता है। इतना ही नहीं पिता का सिगरेट पीना बच्चे के ऊपर भावनात्मक रूप से भी प्रभाव डालता है।
इसे भी पढ़ेंः Year Ender: शारदा सिन्हा से लेकर रोहित बल तक, इस साल गंभीर बीमारियों से गई इन हस्तियों की जान, देखें लिस्ट
निष्कर्ष
पिता के सिगरेट पीने से बच्चों की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सेहत पर गंभीर असर पड़ता है। हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करें।