Abs Workout Plan: एब्स बनाने के लिए महिलाएं अपनाएं ये 5 मिनट का वर्कआउट प्लान

अगर आप वजन कम करने के साथ एब्स बनाना चाहती हैं तो आज से इस 5 मिनट के वर्कआउट प्लान को अपनाएं, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क।
  • SHARE
  • FOLLOW
Abs Workout Plan: एब्स बनाने के लिए महिलाएं अपनाएं ये 5 मिनट का वर्कआउट प्लान

पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी आजकल तेजी से अपने पेट की चर्बी को कम कर एब्स बनाने की तैयारी में रहती हैं। ये एक तरीके का एक्सरसाइज शौक ही है और खुद को फिट रखने का जरिया भी। आमतौर पर लोग या महिलाएं एब्स बनाने के लिए एक्सरसाइज में सबसे ज्यादा प्लैंक और क्रंच को अपनाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप कुछ ही दिनों में अपने पेट की चर्बी कम कर अपनी एब्स को विकसित कर सकते हैं, वो भी बिना प्लैंक और क्रंच एक्सरसाइज के। आप में से कई लोगों को शायद ये न पता हो कि आप प्लैंक और क्रंच का त्याग कर सकते हैं जब आप एब्स पर काम कर रहे होते हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे बिना प्लैंक और क्रंच को करके अपने एब्स को तैयार कर सकते हैं।

workout

पाइक एंड एक्सटेंड

पाइक एंड एक्सटेंड आपके पेट की चर्बी को घटाने के साथ ही आपके एब्स को बनाने का काम करती है और आपके लोअर बॉडी को मजबूत बनाती है। इसको करने के लिए आप कूल्हों और बाजुओं के साथ जमीन पर सीधा लेट जाएं। अपने हाथों को छाती की सीध में सीधा ऊपर की ओर उठाएं और अपने पैरों को छाती के पास लाने की कोशिश करें। ध्यान रहे आपके पैर भी बिलकुल सीधे होने चाहिए। इसके बाद आप अपने एक पैर को नीचे की ओर गिराएं और दूसरे पैर को ऊपर ही रखें। इसके साथ ही आप अपने दोनों हाथों को सिर से पीछे की ओर लेकर जाएं। इस एक्सरसाइज को आप रोजाना 20 बार जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें: मोटी और बेडौल थाइज के कारण चलने-फिरने और काम करने में होती है आपको परेशानी? रोज करें ये 2 एक्सरसाइज

स्टेंडिंग साइड लिफ्टिंग

ये एक्सरसाइज आपके पेट के साथ आपके पैरों को मजबूती देने का काम करती है और आपकी शरीर के लचीलेपन को और ज्यादा बेहतर करती है। इसे करने के लिए आपको किसी भी तरह के उपकरण की जरूरत नहीं होती और आप इसे आसानी से कर सकते हैं। इसे करने के लिए आप सबसे पहले जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और फिर अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे से एक-दूसरे को पकड़ लें। अब आप अपने दाहिने तरफ झुकते हुए अपने दाहिने पैर को उठाएं और अपनी कोहनी से छुने की कोशिश करें। ध्यान रहे इस प्रक्रिया में आपकी लोअर और अपर बॉडी बिलकुल सीधी रहनी चाहिए। इस प्रक्रिया को आप बाई ओर से भी करें और करीब इसे बारी-बारी 20 बार करें। 

मेड बॉल विद लेग एक्सटेंशन

ये छाती को मजबूत करने और पेट की चर्बी घटाने के लिए सबसे अच्छी और फायदेमंद एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज का अभ्यास करने से आपको काफी मजा भी आ सकता है। इसे करने के लिए आप जमीन पर सीधे लेट जाएं और अपने दोनों हाथों से मेड बॉल को पकड़ लें। अब आप अपने दोनों पैरों को मोड़ते हुए छाती के करीब लेकर आए। इसके बाद आप अपने हाथों को सीधा रखें और अपने एक पैर को नीचे की ओर खींचने की कोशिश करें। यही प्रक्रिया आप दूसरे पैर के साथ करें। इस अभ्यास को आप रोजाना 20 से 25 बार जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें: किसी भी भोजन से पहले कर सकते हैं ये आसान मूव्स, अपर और लोअर बॉडी हमेशा रहेगी फिट

मेडिसिन बॉल विद ओवरहेड सर्किल

इसे करने के लिए आप अपने पैरों को कूल्हे-चौड़ाई के साथ खड़े हो जाएं, हाथ में मेडिसिन बॉल को पकड़ लें और अपने घुटनों में थोड़ा सा झुकाएं। अब आप अपने दोनों हाथों को सिर के ऊपर से ले जाते हुए चारों ओर हाथों को घूमाएं। ये आपकी बॉडी को टोन कर आपके पेट की चर्बी को कम करता है। इस प्रक्रिया आप रोजाना 15 से 20 बार करें। 

Read More Article On Exercise and Fitness in Hindi

Read Next

ज्यादा दौड़ने के कारण घुटनों में हो सकती है 'रनर्स नी' की समस्या, एक्सपर्ट से जानें इसके लक्षण और घरेलू इलाज

Disclaimer