सर्दियों के रूखेपन से बचने के लिए घर पर बनाएं ये विंटर स्पेशल क्रीमी बॉडी लोशन, त्वचा दमक उठेगी

सर्दियों में त्वचा शुष्क होने लगती है और फटने लगती है कभी-कभी त्वचा में सफ़ेद खरोच जैसी लाइन भी दिखाई देती हैं। और इससे बचने के लिए लोग कई प्रकार की क्रीम और लोशन लगते हैं लेकिन कुछ लोग बाजार से लाई चीजों का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करना पसंद नही करते।
  • SHARE
  • FOLLOW
 सर्दियों के रूखेपन से बचने के लिए घर पर बनाएं ये विंटर स्पेशल क्रीमी बॉडी लोशन, त्वचा दमक उठेगी

सर्दियों में त्वचा शुष्क होने लगती है और फटने लगती है कभी-कभी त्वचा में सफ़ेद खरोच जैसी लाइन भी दिखाई देती हैं। और इससे बचने के लिए लोग कई प्रकार की क्रीम और लोशन लगते हैं लेकिन कुछ लोग बाजार से लाई चीजों का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करना पसंद नही करते क्योंकि इसका त्वचा पर उतना अधिक प्रभाव नहीं होता जितना होना चाहिए। आज हम यहाँ बात करने वाले हैं किस तरह आप कर सकते हैं सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल करें वो भी DIY व्हिप्ड (wipped)बॉडी बटर क्रीम के द्वारा। वैसे तो घर में ही आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं वो भी घर की बनी हुई चीज़ों से। जिनमें से एक है व्हीप्ड बॉडी बटर क्रीम। तो अगर आपको अपनी त्वचा को मुलायम और साफ्ट बनाना है, तो  चलिए जानते हैं क्रीमी बॉडी लोशन के बारे में। वैसे यह एक प्रकार की क्रीम ही होती है। जिसका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है।

 insidecream

क्रीमी बॉडी लोशन बनाने की विधि:

इसे भी पढ़ें : Apple for Skin: सर्दियों में भी ग्‍लोइंग और फ्लॉलेस त्‍वचा पाना है, तो इन 5 तरीकों से करें सेब का इस्तेमाल

व्हिप क्रीम बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है तो बाजार से आप व्हिप क्रीम ले आयें।

इसके बाद इस क्रीम को कुछ समय के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

जब यह ठंडी  हो जाये तो इसे फ्रिज से निकाल लीजिये।

अब एक ऐसा बर्तन लीजिये जिसके ऊपर क्रीम वाला कन्टेनर रखा जाये।

बर्तन में कुछ वर्फ के टुकड़े और ठंडा पानी डाल दीजिये उसके ऊपर क्रीम वाला कन्टेनर रख दीजिये।

अब हैण्ड मिक्सर से क्रीम को बटर जैसा मिक्स्ड कर लीजिये।

20 से 30 मिनिट तक इसको अच्छे से फेंट लें। 

अब इसमें 7 बूंद बादाम का तेल डालिए।

4 कैप्सूल विटामिन ई डालिए।

अब इससे अच्छे से मिक्स कर लीजिये।

लीजिये तैयार है व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम।

 

प्रयोग की विधि:

इस व्हिप्ड (wipped)बॉडी बटर क्रीम को आप दिन में और रात में कभी  भी लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बिल्कुल मुलायम हो जाएगी और यह क्रीम आपके त्वचा से शुष्कता को पूर्ण रूप से नष्ट कर देगी। यह आसानी से तैयार होने वाली व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम है। वैसे तो बाजार में भी यह उपलब्ध है लेकिन अगर आप इसे घर में बनाना चाहते हैं तो इस विधि का प्रयोग करें। 

व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम के फायदे:

व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम के कई फायदे हैं जैसे:

इससे त्वचा मुलायम होती है।

यह एंटी एजिंग क्रीम है।

त्वचा को फटने से बचाती है।

त्वचा में होने वाली खुजली को कम करने में सहायक है।

त्वचा की सभी परेशानियों को दूर करती है यह व्हीप्ड बॉडी बटर क्रीम।

त्वचा को मुलायम और नमी बनाए रखता है। 

insideskin

इसे भी पढ़ें : Skin Care Routine: सर्दियों में अपनी त्वचा के प्रकार से ये स्किन केयर रूटीन अपनाएं, नहीं होगी रुखेपन की समस्या

इस व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम का प्रयोग आप प्रतिदिन कर सकते हैं इसके किसी  प्रकार के दुष्परिणाम नहीं है। सर्दियों में इसके परिणाम बहुत ही उम्दा है। इसका प्रयोग आप बारिश में भी कर सकते हैं लेकिन गर्मियों में इसके प्रयोग से त्वचा तैलीय हो जाती है इसलिए गर्मियों में व्हिप्ड बॉडी बटर क्रीम को उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती। DIY व्हिप्ड बॉडी बटर सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More Article On Beauty Tips In Hindi

Read Next

पैरों की सेहत पर पड़ता है बदलते मौसम का बुरा प्रभाव, यहां दिए टिप्स की मदद से करें देखभाल

Disclaimer