Body Oil vs Lotion: क्या आप त्वचा को मॉइश्चराइज करने का तरीका ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो बॉडी लोशन का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन जब से मार्केट में बॉडी ऑयल आया है, तब से लोगों को यह कंफ्यूजन रहता है कि वह बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें या बॉडी लोशन को लगाएं। अब तक ऑयल का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता रहा है लेकिन अब बॉडी ऑयल भी मार्केट में बिकने लगा है। इस लेख में हम जानेंगे बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में फर्क और बताएंंगे कि आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर है।
बॉडी लोशन के फायदे- Body Lotion Benefits
बॉडी लोशन की मदद से त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। बॉडी लोशन की मदद से त्वचा का रूखापन और खुजली जैसी समस्याएं दूर होती हैं। बॉडी लोशन को कोहनी, घुटने और पैरों के तलवे जैसे ड्राई एरिया में लगाया जा सकता है। बॉडी लोशन में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जिससे एजिंग साइन्स को कम किया जा सकता है।
टॉप स्टोरीज़
बॉडी ऑयल के फायदे- Body Oil Benefits
बॉडी ऑयल की मदद से त्वचा को नमी मिलती है। बॉडी ऑयल की मदद से स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स को मिटाने में मदद मिलती है। बॉडी ऑयल लगाने से सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल, कोकोनट या आल्मंड ऑयल का प्रयोग शरीर के लिए किया जाता है।
बॉडी लोशन और बॉडी ऑयल में अंंतर- Difference Between Body Lotion and Body Oil
- बॉडी लोशन को कोई भी लगा सकता है, लेकिन जो लोग ठंडे वातावरण में रहते हैं या जिनकी स्किन ज्यादा ड्राई है, उन्हें बॉडी ऑयल का प्रयोग करना चाहिए। जिन लोगों की स्किन ऑयली है या जिन्हें एक्ने ज्यादा होते हैं उन्हें बॉडी ऑयल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं।
- बॉडी लोशन को नहाने के बाद और बेड टाइम से पहले अप्लाई करना चाहिए। जब भी स्किन को नमी की जरूरत हो, आप बॉडी लोशन लगा सकते हैं। वहीं बॉडी ऑयल को नहाने के बाद ही इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
- बॉडी लोशन में केमिकल्स, खुशबू, प्रिजर्वेटिव्स मिलाएं जाते हैं। अगर आपकी स्किन जल्दी रिएक्ट करती है, तो लोशन का उपयोग न करें। वहीं बॉडी ऑयल को नेचुरल ऑयल से बनाया जाता है, इसमें केमिकल्स की मात्रा कम होती है।
बॉडी लोशन अच्छा है या बॉडी ऑयल?- Body Oil Vs Lotion Which Is Better
अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है, तो आप बॉडी ऑयल का प्रयोग करें। ठंड के दिनों में बॉडी ऑयल का प्रयोग ज्यादा फायदेमंद होता है। यह नमी को स्किन में लॉक रखता है। वहीं अगर आप त्वचा को हाइड्रेट रखने का अच्छा ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो बॉडी लोशन लगाएं। यह हर स्किन टाइप को सूट करता है। बॉडी लोशन को गर्म मौसम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।