शराब का हमारी सेहत पर व्यापक असर पड़ता है। आपकी सोच से भी ज्यादा ये आपके शरीर के तमाम अंगों को नुकसानदेह है लेकिन कई लोगों को लगता है कि अगर वे शराब पीना छोड़ दें तो उनकी स्थिति में सुधार आ सकता है? जबकि University of Illinois Urbana-Champaign द्वारा किए रिसर्च की मानें तो शराब छोड़ देने के बाद भी इसका असर आपके शरीर में लंबे समय तक बना रहता है। Sciencedaily में प्रकाशित इस शोध की मानें तो शराब छोड़ देने से भी लिवर की समस्या सही नहीं होती। इतना ही नहीं, शराब छोड़ देने के बाद भी लिवर खुद को ठीक नहीं कर पाता है और कभी भी इसकी हीलिंग पूरी तरह से नहीं हो पाती। इसके अलावा इस स्टडी में लिवर की समस्या और शराब को लेकर काफी कुछ बताया गया है, जानते हैं इस शोध के बारे में विस्तार से।
लंबे समय तक शरीर में रहता है शराब का असर: स्टडी
Sciencedaily में प्रकाशित इस शोध की मानें शराब सिर्फ लिवर को नुकसान ही नहीं पहुंचाती यह उसकी कोशिकाओं को एक अजीब अवस्था में बंद कर देती है जिससे वे ठीक नहीं हो पातीं। दरअसल, अल्कोहल छोड़ देने के बाद लिवर की कोशिकाएं अक्सर रुकी रहती हैं, सामान्य रूप से काम नहीं कर पातीं जिससे हीलिंग नहीं हो पाती। शोधकर्ताओं ने पाया कि यह बीच की अवस्था सूजन के कारण होती है जो प्रोटीन निर्माण प्रक्रिया के दौरान आरएनए के विभाजन (RNA is spliced during the protein-making process) को बाधित करती है।
इसे भी पढ़ें: क्या पेट फूलने की असली वजह है फैटी लिवर? सच जानकर बदल जाएंगे आपके खाने-पीने के तरीके
तेजी से होती है लिवर सेल्स की एजिंग
शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्ष नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका (Journal Nature Communications) में प्रकाशित किए और इसमें इस बारे में चर्चा कि कैसे शराब, लिवर सेल्स की एजिंग की वजह बन सकती है। NIH के अनुसार शराब ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन का बड़ा कारण है और लिवर कोशिकाओं की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करती है, जिससे लिवर डैमेज की समस्या होती और इसके पुनर्जनन और ठीक से काम करने की क्षमता कम हो जाती है। बढ़ती उम्र के साथ इसके प्रभाव और भी बढ़ जाते हैं, जिससे एक हानिकारक चक्र बनता है जहां उम्र बढ़ने और शराब मिलकर लिवर रोग, फाइब्रोसिस और सिरोसिस जैसी समस्याओं का कारण बन जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिवर के लिए बेहद फायदेमंद है पीपल के पत्तों का काढ़ा, जानें फायदे और रेसिपी
तो इन बातों का ध्यान रखते हुए शराब पीने से बचें नहीं तो आपको लंबे समय होने वाले नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है तो इलाज की शुरुआत जल्दी करें ताकि रिकवरी आसान हो और लिवर का ज्यादा नुकसान न हो।
Read Next
कर्नाटक में 41 हजार बच्चों को जन्मजात हृदय रोग, डॉक्टर से समझें ये क्यों होता है और कितना गंभीर है
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 23, 2025 12:02 IST
Published By : Pallavi Kumari