Doctor Verified

प्रदूषण लिवर पर कैसे असर डालता है? लिवर के मरीज बढ़े हुए AQI में जरूर ध्यान दें

प्रदूषण के कारण बहुत से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बढ़ते AQI के कारण लंग्स ही नहीं लिवर के स्वास्थ्य पर भी असर होता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रदूषण लिवर पर कैसे असर डालता है? लिवर के मरीज बढ़े हुए AQI में जरूर ध्यान दें

pollution liver par kaise asar dalta hai in hindi: बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके असर अक्सर लंग्स, हार्ट, आंखों और स्किन जैसे शरीर के अहम अंगों पर पड़ता है, साथ ही, प्रदूषण लिवर के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है, जिसके कारण कई बार गंभीर परेशानियां भी हो सकती है, खासकर पहले से लिवर से जुड़ी समस्या से पीड़ित लोगों को। लेकिन प्रदूषण के कारण लिवर का स्वास्थ्य कैसे प्रभावित होता है? ऐसे में आइए मेट्रो अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट और मोटापा विशेषज्ञ एमडी, डीएम (आईएलबीएस), डॉ. राकेश कुमार जगदीश (Dr Rakesh Kumar Jagdish, MD, DM(ILBS), AASLD Awardee , Gastroenterologist, Hepatologist, and Obesity Specialist) से जानें प्रदूषण लिवर को कैसे प्रभावित करता है?


इस पेज पर:-


वायु प्रदूषण लिवर पर कैसे असर डालता है? - How Does Air Pollution Affect The Liver?

डॉ. राकेश कुमार के अनुसार, वायु प्रदूषण शरीर के अंगों को कई तरीकों से प्रभावित करता है। इसके कारण लिवर के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। प्रदूषित हवा में सांस लेने से लंग्स की परत पर सूजन बढ़ने लगती है, साथ ही, इसके कारण लिवर पर भी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है, जिससे लिवर में सूजन आने और फैट के जमाव को बढ़ा सकता है, इसके कारण लिवर से जुड़ी समस्याएं बढ़ती है, खासकर अल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों या लिवर के मरीजों को इससे जुड़ी समस्याएं अधिक हो सकती हैं।

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाएं

वायु प्रदूषण के कारण लिवर के सेल्स पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ने लगता है, जिसके कारण लिवर पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने लगता है। इससे लिवर के कार्य प्रभावित होते हैं और लिवर के स्वास्थ्य को नुकसान होता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में जहरीली हवा के चलते हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात, डॉक्टरों ने जताई चिंता

how does pollution affect the liver in hindi 1

बढ़ती है सूजन

वायु प्रदूषण के कारण लिवर पर पड़ने वाला ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस लिवर पर सूजन आने या बढ़ने की समस्या होने लगती है, जिसके कारण धीरे-धीरे लिवर का स्वास्थ्य प्रभावित होने लगता है, साथ ही, लिवर को नुकसान होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: N99 और N100 मास्क में क्या अंतर है? जानें वायु प्रदूषण से बचने के लिए क्या पहनना चाहिए?

लिवर में फैट जमा होने

आज के समय में ज्यादातर लोग फिजिकल एक्टिविटीज कम करते हैं। ऐसे में प्रदूषण और लो फिजिकल एक्टिविटीज करने के कारए लिपिड मेटाबॉलिज्म बाधित होता है, जिसके कारण लिवर पर फैट जमा होने लगता है। इसके कारण लोगों को फैटी लिवर (non-alcoholic fatty liver disease - NAFLD) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष

लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में आने के कारण व्यक्ति का लिवर प्रभावित होता है। इसके कारण लिवर पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के बढने, सूजन आने और लिवर में फैट के जमा होने जैसी समस्याएं होती हैं। इसके कारण लिवर के सेल्स को नुकसान होने, लिवर के कार्यों पर बुरा असर होने और लिवर से जुड़ी अन्य बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ता है। ऐसे में इस दौरान लिवर के मरीजों को इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या वाकई Keto Diet से किडनी में स्टोन बन सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 21, 2025 09:44 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS