आपने अक्सर सुना होगा कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को 6 सप्ताह तक यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान महिला का शरीर रिकवरी प्रक्रिया में होता है। वैसे भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को पूरी तरह से नॉर्मल स्थिति में आने में काफी समय लग जाता है। कई महिलाएं तो डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में आ जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे अपने बच्चे की प्रॉपर केयर नहीं कर पाती हैं और वे खुद अस्वस्थ तथा कमजोर होती हैं। ऐसे में अगर वे 6 सप्ताह पहले ही यौन संबंध स्थापित करती हैं, तो इसका बहुत असर उनके स्वास्थ्य पर बसर पड़ सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर डिलीवरी के बाद पहले 6 सप्ताह के भीतर यौन संबंध बनाने से किस तरह का नुकसान हो सकता है? इस बारे में नई दिल्ली स्थित शांता फर्टिलिटी सेंटर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभा सिंह का क्या कहना है, आइए जानते हैं।
डिलीवरी के बाद पहले 6 हफ्ते में सेक्स करने के नुकसान- Side Effects Of Doing Sex During Six Weeks After Delivery In Hindi
इंफेक्शन का रिस्क
डिलीवरी के बाद महिलाओं का कशरीर बहुत कमजोर और रिकवरी फेज में होता है। खासकर, जिन महिलाओं का सी-सेक्शन होता है, उनके लिए अधिक परेशानी होती है। क्योंकि उनके लिए सीधे उठना-बैठना या खड़े होना भी चुनौतिपूर्ण होता है। ऐसे में यौन संबंध बनाने से उनके प्रभावित हिस्से में दर्द हो सकता है और जहां कट लगा है, वहां दोबारा जख्म होने का खतरा बना रहता है। वहीं, जिन महिलाओं ने नेचुरल डिलीवरी की होती है, उन्हें संक्रमण का रिस्क बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पहली बार सेक्स करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बता रहे हैं डॉक्टर
हार्मोनल बदलाव
डिलीवरी के बाद पहले 6 सप्ताह के अंदर महिलाओं को सेक्स इसलिए नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन दिनों महिलाओं में काफी ज्यादा हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसकी वजह से उन्हें वजाइनल ड्राइनेस और लिबिडो में कमी आती समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में महिला के लिए सेक्सुअल संबंध बनाना चुनौतिपूर्ण हो जाता है। उन्हें घर्षण में दिक्कत भी आ सकती है। इसलिए, महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे डिलीवरी के बाद शुरुअती 6 सप्ताह तक यौन संबंध बनाने से बचें।
इसे भी पढ़ें: नॉर्मल डिलीवरी के कितने दिन बाद शारीरिक संबंध बनाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही समय
मानसिक रूप से तैयार न होना
डिलीवरी के बाद कई महिलाओं को पूरी तरह स्वस्थ होने में काफी समय लगता है। ऐसे में यौन संबंध बनाने को लेकर महिला के मन में अहसजता होती है। जब तक वे मानसिक रूप से तैयार नहीं हे जाती हैं, उन्हें सेक्सुअल संबंध बनाने से बचना चाहिए। महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे फिजिकली अपनी सेहत का ध्यान रखें और मानसिक रूप से स्वस्थ होने के बाद ही इस प्रक्रिया की ओर ध्यान दें।
डिलीवरी के बाद यौन संबंध बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
डिलीवरी के बाद कम से कम 6 सप्ताह तक यौन संबंध न बनाएं। इसके बाद जब भी आप मेंटली और फिजिकली खुद को तैयार महसूस करें, तभी सेक्सुअल संबंध स्थापित करें। हां, बेहतर होगा कि आप शारीरिक संबंध स्थापित करने से पहले डॉक्टर से जिक्र करें। अगर ल्युब्रिकेशन में दिक्कत महसूस हो, तो इस संबंध में डॉक्टर से परामर्श लें। वहीं, वजाइनल ड्राइनेस और अन्य समस्या का भी विशेषज्ञों से जिक्र करना सही होता है। इससे डिलीवरी के बाद यौन संबंध स्थापित करना दर्दभरा अहसास नहीं रह जाता है।
All Image Credit: Freepik