
प्रेग्नेंसी हर महिला के जीवन का सबसे खास अनुभव होता है। लेकिन कभी-कभी यह सफर अधूरा रह जाता है, जब प्रेग्नेंसी के शुरुआती या बीच के चरण में मिसकैरेज (गर्भपात) हो जाता है। यह स्थिति महिला के लिए न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद तकलीफदेह होती है। मिसकैरेज के बाद महिला के शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिनमें सबसे आम है ब्लीडिंग यानी खून का बहना। अक्सर महिलाएं यह सवाल करती हैं कि मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग कितने दिन तक होती है? (bleeding after miscarriage) क्या यह सामान्य है? कब डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए? हर महिला का शरीर अलग होता है और ब्लीडिंग की अवधि कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि प्रेग्नेंसी किस हफ्ते में खत्म हुई, यूट्रस में कितनी सफाई हुई है और हार्मोनल लेवल कैसा है।
इस लेख में हम जयपुर के दिवा अस्पताल और आईवीएफ केंद्र की प्रसूति एवं स्त्री रोग की विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता (Dr. shikha gupta, Laparoscopic surgeon and IVF specialist, DIVA hospital and IVF centre) से विस्तार से जानेंगे कि मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग कितने दिनों तक रह सकती है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि महिला जल्दी रिकवर कर सके।
मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग कितने दिन तक होती है? - How Long Will You Bleed After A Miscarriage
मिसकैरेज यानी गर्भपात किसी भी महिला के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मुश्किल समय होता है। गर्भपात के बाद सबसे आम और चिंता का कारण बनने वाला लक्षण होता है रक्तस्राव (Bleeding)। हर महिला के शरीर का रिएक्शन देने का तरीका अलग होता है, इसलिए मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग की अवधि और मात्रा भी अलग-अलग हो सकती है। मिसकैरेज के बाद सामान्यतौर पर ब्लीडिंग 1 से 2 सप्ताह तक जारी रह सकती है। हालांकि, कुछ मामलों में यह अवधि थोड़ी लंबी भी हो सकती है, जो 3-4 सप्ताह तक भी जा सकती है। शुरुआत में ब्लीडिंग बहुत तेज हो सकती है, जो धीरे-धीरे कम होती जाती है।
इसे भी पढ़ें: मिसकैरेज के बाद क्यों झड़ने लगते हैं बाल? डॉक्टर से जानें कारण और समाधान
ब्लीडिंग की प्रकृति और मात्रा कुछ हद तक पीरियड्स जैसी होती है, लेकिन इसमें थक्के (clots) और टिशू के टुकड़े भी आ सकते हैं। अगर मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक जारी रहती है या उसमें ज्यादा दर्द या बहुत ज्यादा खून आता है, तो डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: 7 साल की शादी और 3 मिसकैरेज के बाद IVF से मिली रिया और अभिषेक को खुशखबरी, जानते हैं इनकी जर्नी
मिसकैरेज के बाद खून बहने का कारण - What can cause bleeding after a miscarriage
मिसकैरेज के बाद शरीर गर्भाशय को साफ करता है, जिससे ब्लीडिंग होती है। यह प्रक्रिया शरीर के लिए जरूरी है ताकि अगला गर्भधारण हेल्दी से हो सके। इसके अलावा प्रेग्नेंसी हार्मोन (प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन) का लेवल गिरने से भी ब्लीडिंग हो सकती है। मिसकैरेज के बाद शरीर में सूजन और आंतरिक चोट के कारण भी ब्लीडिंग हो सकती है।
मिसकैरेज के बाद की देखभाल और सावधानियां
1. पूरा आराम करें
मिसकैरेज के बाद शरीर को ठीक होने के लिए आराम की जरूरत होती है। भारी काम या तनाव से बचें।
2. हाइजीन का ध्यान रखें
रोजाना साफ-सुथरे कपड़े पहनें और सैनिटरी पैड का उपयोग करें। tampons से बचें क्योंकि वे इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकते हैं।
3. पानी खूब पिएं
शरीर को हाइड्रेटेड रखें, खूब पानी और तरल पदार्थ पिएं।
मिसकैरेज होने के कितने दिन बाद प्रेग्नेंट होना चाहिए? - How long does it take to recover from a miscarriage
डॉक्टर आमतौर पर सलाह देते हैं कि मिसकैरेज के बाद शरीर को ठीक होने के लिए कम से कम 2-3 महीने का समय दें। यह समय गर्भाशय को पूरी तरह साफ होने और हार्मोनल संतुलन बनने के लिए जरूरी होता है। हालांकि, हर महिला की स्थिति अलग होती है इसलिए व्यक्तिगत सलाह डॉक्टर से ही लें।
निष्कर्ष
मिसकैरेज के बाद खून बहना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और यह 1 से 2 सप्ताह तक रह सकता है। शुरुआत में यह तेज हो सकता है, फिर धीरे-धीरे कम होता जाता है। हालांकि, अत्यधिक ब्लीडिंग, तेज दर्द, बुखार या अन्य गंभीर लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। सही देखभाल, आराम और पौष्टिक आहार के साथ आप जल्द ही स्वस्थ हो सकती हैं।
All Images Credit- Freepik
FAQ
क्या मिसकैरेज के बाद ब्लीडिंग में थक्के या टिशू आना सामान्य है?
हां, मिसकैरेज के शुरुआती दिनों में खून के थक्के या टिशू का आना सामान्य माना जाता है। यह गर्भाशय की सफाई की प्रक्रिया का हिस्सा होता है। लेकिन अगर थक्कों के साथ तेज दर्द, बुखार या दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज हो, तो तुरंत मेडिकल सहायता लें।क्या ब्लीडिंग खत्म होने के बाद भी स्पॉटिंग हो सकती है?
हां, कुछ महिलाओं में ब्लीडिंग पूरी तरह बंद होने के बाद हल्की स्पॉटिंग कुछ दिनों तक रह सकती है। यह शरीर के हार्मोनल संतुलन के दोबारा सामान्य होने का संकेत होता है। यदि स्पॉटिंग लंबे समय तक चले, तो जांच कराना जरूरी है।मिसकैरेज के बाद कितने दिनों तक ब्लीडिंग होना सामान्य है?
मिसकैरेज के बाद सामान्य रूप से 1 से 2 सप्ताह तक ब्लीडिंग हो सकती है। शुरुआत में यह भारी हो सकती है और धीरे-धीरे कम होती जाती है। यदि ब्लीडिंग 2 सप्ताह से ज्यादा हो या बहुत अधिक हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version