
आज के समय में कई लोग सोशल ड्रिंकिंग या नियमित रूप से अल्कोहल का सेवन करते हैं। जब किसी व्यक्ति की सर्जरी (Surgery) तय होती है, तो डॉक्टर सबसे पहले अल्कोहल से दूरी बनाने की सख्त सलाह देते हैं। अक्सर मरीज को लगता है कि थोड़ी-सी शराब लेने से क्या फर्क पड़ेगा? लेकिन मेडिकल साइंस के अनुसार सर्जरी से पहले और बाद में अल्कोहल का सेवन गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। अल्कोहल शरीर की इम्यूनिटी, ब्लड सर्कुलेशन, लिवर फंक्शन और घाव भरने की प्रक्रिया को प्रभावित करती है। यह परहेज सर्जरी को सुरक्षित बनाने और रिकवरी को तेज करने के लिए जरूरी है। इस लेख में जानेंगे सर्जरी से पहले अल्कोहल से परहेज क्यों जरूरी है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. M. Sheetal Kumar, Consultant Physician & Diabetologist, Yashoda Hospitals से बात की।
इस पेज पर:-
डॉक्टर सर्जरी से पहले अल्कोहल से परहेज क्यों करवाते हैं?- Why Doctors Advise To Avoid Alcohol Before Surgery

- अल्कोहल खून को पतला कर देती है, जिससे सर्जरी के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। अल्कोहल, एनेस्थीसिया (Anesthesia) के असर को भी बदल सकती है, जिससे मरीज को ऑपरेशन के दौरान या बाद में सांस लेने में दिक्कत, चक्कर या उल्टी आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- अल्कोहल लिवर को भी कमजोर करती है और लिवर ही शरीर में दवाओं को तोड़कर असरदार बनाता है। कमजोर लिवर होने पर दवाओं का असर सही तरह से नहीं हो पाता।
- अल्कोहल इम्यून सिस्टम को भी कमजोर करती है, जिससे सर्जरी के बाद इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- लंबे समय तक शरीर में रहता है शराब का असर, छोड़ देने के बाद भी ठीक नहीं होती लिवर की बीमारी
अल्कोहल पीने वालों को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?- Precautions For People Who Consume Alcohol Before Surgery
अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से अल्कोहल पीता है और उसकी सर्जरी होनी है, तो उसे कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-
- डॉक्टर आमतौर पर सर्जरी से दो से चार हफ्ते पहले अल्कोहल को पूरी तरह बंद करने की सलाह देते हैं।
- अचानक अल्कोहल छोड़ने से कुछ लोगों में घबराहट, पसीना, बेचैनी या नींद न आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर ही कदम उठाएं।
- सर्जरी के बाद भी जब तक डॉक्टर अनुमति न दें, तब तक अल्कोहल पीने से बचना जरूरी होता है, क्योंकि इससे घाव देर से भरते हैं और दवाओं का असर कम हो सकता है।
निष्कर्ष:
अल्कोहल न सिर्फ सर्जरी के दौरान खतरा बढ़ाती है, बल्कि बाद की रिकवरी को भी स्लो कर देती है। कुछ समय का यह परहेज आपको बड़ी समस्याओं से बचा सकता है और आपकी सर्जरी को सुरक्षित और सफल बना सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
अल्कोहल पीने के नुकसान क्या हैं?
अल्कोहल से लिवर खराब होता है, दिल की बीमारी, हाई बीपी, मोटापा, नींद की समस्या, मानसिक तनाव और नशे की लत का खतरा बढ़ सकता है।लिवर के लिए अल्कोहल पीना क्यों हानिकारक है?
अल्कोहल लिवर में फैट जमा करती है, जिससे फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और सिरोसिस का खतरा बढ़ता है।प्रेग्नेंसी में अल्कोहल पीने के नुकसान क्या हैं?
प्रेग्नेंसी में अल्कोहल पीने से बच्चे का मानसिक विकास रुक सकता है, जन्म संबंधी दोष, कम वजन, समय से पहले डिलीवरी और गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 08, 2025 17:14 IST
Published By : Yashaswi Mathur