Ayurved Ke Anusar Jibh Ko Kyu Saaf Karna Cahiye In Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए अक्सर लोगों को मुंह की साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। सुबह के समय ज्यादातर लोग दांतों को तो साफ करते हैं, लेकिन जीभ को साफ नहीं करते हैं। ऐसे में जीभ पर जमा गंदगी को साफ न करने से लोगों को मुंह से बदबू आने, जीभ के सेंसिटिव होने और मुंह में बैक्टीरिया के बढ़ने की समस्या हो सकती है, जिसके कारण ओरल हेल्थ के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है और इससे जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अच्छी ओरल हेल्थ के लिए दांतों के साथ-साथ जीभ को साफ रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ. अनंत त्रिपाठी (Dr. Anant Tripathi of Archit Ayurvedic Clinic, Sector 12, Noida) से जानें आयुर्वेद के अनुसार जीभ को साफ करना क्यों जरूरी है?
जीभ को साफ करना क्यों जरूरी है? - Why Is It Important To Clean The Tongue?
आयुर्वेद के अनुसार, जीव निर्लेखनम् यानी जीभ की सफाई मुंह की सफाई का एक अहम हिस्सा है। पाचन प्रक्रिया के ठीक से न होने के कारण जीभ पर टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं। ऐसे में जीभ को रोज सुबह साफ करना बेहद जरूरी है। ऐसे में जीभ को साफ करने से कॉपर स्क्रैपर का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: Tongue Scraping Benefits: रोजाना जीभ साफ करना क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
बता दें, कॉपर स्क्रैपर में डिटॉक्सिफाइंग और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से जीभ पर मौजूद टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया को हटाने में मदद मिलती है। कॉपर स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ऐसे में रोज सुबह कॉपर स्क्रैपर का जीभ पर इस्तेमाल करने से ओरल हेल्थ बेहतर रहती है।
बता दें, कॉपर स्क्रैपर में डिटॉक्सिफाइंग और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से जीभ पर मौजूद टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया को हटाने में मदद मिलती है। कॉपर स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ऐसे में रोज सुबह कॉपर स्क्रैपर का जीभ पर इस्तेमाल करने से ओरल हेल्थ बेहतर रहती है।
![why is it important to clean the tongue according to ayurveda in hindi 01 (3)]()
रोज सुबह जीभ को साफ करने के फायदे - Benefits Of Cleaning Your Tongue Every Morning In Hindi
बैक्टीरिया दूर करे
जीभ पर जमा गंदगी और टॉक्सिन्स को हटाने के लिए उसको साफ करना जरूरी है। इससे स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं। इसके अलावा, इससे जीभ की संवेदनशीलता को बेहतर करने और स्वाद को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
मुंह की बदबू दूर करे
आयुर्वेद के अनुसार, जीभ को साफ करने से मुंह के बैक्टीरिया को बाहर निकालकर मुंह की बदबू को कम करने में मदद मिलती है। इससे मुंह के स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलती है।
पाचन के लिए फायदेमंद
आयुर्वेद के अनुसार, जीभ को नियमित रूप से साफ करने से पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है। इससे जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत देने और स्वास्थ्य को बेहतर रखने में भी मदद मिलती है, साथ ही, इससे पोषक तत्वों का अवशोषण भी बेहतर होता है।
इम्यूनिटी बूस्ट करे
आयुर्वेद के अनुसार, जीभ को साफ करने से शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद मिलती है। ऐसा करने से मुंह में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, साथ ही, जिससे बीमारियों से बचाव करने में भी मदद मिलती है।
कैसे करें जीभ की सफाई के लिए कॉपर स्क्रैपर का इस्तेमाल? - How To Use Copper Scraper For Cleaning Tongue?
जीभ की सफाई के लिए रोज कॉपर स्क्रैपर का इस्तेमाल करना फायदेमंद है। इसके लिए 5-7 बार हल्के हाथ से कॉपर स्क्रैपर को जीभ पर रखकर पीछे से आगे की ओर खींचकर इस्तेमाल किया जाता है। इससे जीभ पर मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को साफ करने में मदद मिलती है, जिससे ओरल हेल्थ और स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
जीव निर्लेखनम् यानी जीभ की सफाई करना एक तरह की आयुर्वेदिक प्रक्रिया है। रोज सुबह कॉपर स्क्रैपर की मदद से जीभ को साफ करने से जीभ पर मौजूद टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया को निकालकर, इसको साफ करने, मुंह की बदबू को दूर करने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने और पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।
ध्यान रहे, जीभ की सफाई के लिए कॉपर स्क्रैपर का इस्तेमाल हल्के हाथ से करें। इससे ओरल हेल्थ और स्वास्थ्य बेहतर होता है।
All Images Credit- Freepik
ध्यान रहे, जीभ की सफाई के लिए कॉपर स्क्रैपर का इस्तेमाल हल्के हाथ से करें। इससे ओरल हेल्थ और स्वास्थ्य बेहतर होता है।
All Images Credit- Freepik