Doctor Verified

इलाज होने के बाद दोबारा क्यों हो जाता है कैंसर? किन लक्षणों पर ध्यान रखना चाहिए, जानें डॉक्टर से

Recurrence of Cancer in Hindi: एक बार कैंसर का इलाज होने के बाद दोबारा कैंसर होने के रिस्क बना रहता है। इसके मुख्य कारणों और लक्षणों को जानते हैं, इस लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
इलाज होने के बाद दोबारा क्यों हो जाता है कैंसर? किन लक्षणों पर ध्यान रखना चाहिए, जानें डॉक्टर से


Recurrence of Cancer in Hindi: कैंसर का इलाज कराने के बाद डॉक्टर हमेशा रोगी को कैंसर से जुड़े चेकअप नियमित कराने की सलाह देते हैं। इससे पता चलता है कि कैंसर की कोशिकाएं दोबारा तो नहीं उभर रही हैं। कैंसर रोगियों का सही तरीके से पूरा इलाज होने के बाद भी जब वे चेकअप के लिए जाते हैं, उन्हें दोबारा कैंसर होने का डर हमेशा बना रहता है। कैंसर का इलाज होने के बाद भी दोबारा कैंसर होने की क्या वजह है? (what causes recurrence of cancer) इसके कारणों को जानना बहुत जरूरी है, ताकि दोबारा कैंसर होने के कारणों की संभावना को कम किया जा सके। इस बारे में हमने मुंबई के झायनोव्हा शाल्बी अस्पताल के मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. प्रीतेश मुनोत (Dr Pritesh Munot, Medical Oncologist, zynova Shalby hospital Mumbai) से बात की।

दोबारा कैंसर होने के क्या कारण हैं? Reasons for Cancer Recurrence

इस बारे में डॉ. प्रीतेश कहते हैं, “कैंसर के सफल इलाज के बावजूद, इसके वापस आने के चांस हो सकते हैं। कैंसर के दोबारा होने के कई कारण हो सकते हैं। इसलिए जब डॉक्टर रोगी को कैंसरमुक्त कह देते हैं, इसके बाद भी डॉक्टर से सलाह लेकर नियमित रुप से टेस्ट कराते रहने चाहिए।”

  1. कैंसर के सेल्स का रह जाना - इसमें सबसे मुख्य यह है कि कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी के बावजूद कैंसर के कुछ सेल्स शरीर में रह सकते हैं। यह सेल्स समय के साथ फिर से बढ़ने लगते हैं और दोबारा कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है।
  2. कैंसर का टाइप महत्वपूर्ण - कई मामलों में दुर्लभ कैंसर होने पर इसके लौटने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जिन रोगियों को ग्लिओब्लास्टोमा (दिमाग या रीढ़ की हड्डी) कैंसर में दोबारा कैंसर होने की संभावना 90 फीसदी तक हो सकती है। इस तरह, सफल इलाज के बावजूद 85% मामलों में ओवेरियन कैंसर दोबारा हो सकता है।
  3. कैंसर की स्टेज - अगर कैंसर का शुरुआती स्टेज में ही इलाज कर दिया जाए, तो दोबारा कैंसर होने के चांस काफी हद तक कम हो जाते हैं। एडवांस स्टेज में कैंसर सेल्स सर्जरी होने के बाद भी शरीर में रह जाते हैं। इस वजह से कई मामलों में कैंसर कुछ महीनों या सालों बाद लौटकर आ सकता है।
  4. सही इलाज न होना - कुछ मामलों में दोबारा कैंसर होने की वजह यह भी देखी गई है कि लोगों का पहली बार कैंसर का इलाज सही तरीके से नहीं हुआ या फिर मरीज ने इलाज अधूरा छोड़ दिया। इससे दोबारा कैंसर होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में क्यों बढ़ता जा रहा है कैंसर का प्रकोप? डॉक्टर बता रहे हैं इसके कारण और रोकने के उपायwhy cancer relapse happens after complete treatment doc explains

दोबारा कैंसर होने के लक्षण - Recurrence Cancer Symptoms

डॉ. प्रीतेश के अनुसार, वैसे तो दोबारा कैंसर होने पर मरीज को अलग-अलग तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, लेकिन आमतौर पर ये लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं।

  1. बिना किसी कारण वजन कम होना या बढ़ना
  2. आराम करने के बाद भी थकान महसूस होना
  3. शरीर के कुछ हिस्सों में थोड़ा या ज्यादा दर्द होना
  4. गांठ बनना
  5. सूजन होना
  6. पाचन में कोई बड़ा बदलाव होना

इसे भी पढ़ें: हरजीत कौर को था दुर्लभ ब्लड कैंसर, भाई ने डोनर बनकर की मदद, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से कैंसर को हराया

इलाज क्या होना चाहिए? - Line of treatment of Recurrence of Cancer

डॉ. प्रीतेश कहते हैं, “दोबारा कैंसर होने पर इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर के किस भाग में दोबारा कैंसर हुआ है और शरीर में कितना फैल गया है। आमतौर पर डॉक्टर कीमोथेरेपी, रेडिएशन, इम्यूनोथेरेपी या टारगेट थेरेपी कराने की सलाह देते हैं। डॉक्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि कैंसर सेल्स को जल्द से जल्द कंट्रोल किया जाए और मरीज की जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। डॉक्टर हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि मरीज के शरीर से कैंसर सेल्स को पूरी तरह से मुक्त कर दिया जाए।”


All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या इंफ्लेमेशन (अंदरूनी सूजन) के कारण से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version