Doctor Verified

कुछ बच्चे लिवर की समस्या के साथ क्यों पैदा होते हैं? माता-पिता बनने वाले हैं तो जरूर जानें

आजकल कुछ बच्चे लिवर की समस्या के साथ पैदा हो रहे हैं लेकिन, कभी आपने सोचा है इसका कारण क्या है? ऐसी स्थिति क्यों आ जाती है। आइए, जानते हैं इस बारे में डॉक्टर से।
  • SHARE
  • FOLLOW
कुछ बच्चे लिवर की समस्या के साथ क्यों पैदा होते हैं? माता-पिता बनने वाले हैं तो जरूर जानें


बच्चों में लिवर की समस्या (liver problems in infants) एक दुर्लभ स्थिति है लेकिन, आजकल जन्म से कुछ बच्चों में यह स्थिति देखी जा रही है। छोटे-छोटे बच्चों में हेपेटाइटिस और लिवर इंफेक्शन के मामले देखे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जिन्हें लिवर की समस्या की वजह से मेटाबॉलिक डिफेक्ट है। लेकिन, समझने वाली बात है कि यह समस्या बच्चों में क्यों हो रही है और इसका कारण क्या है, जानते हैं इस बारे में डॉ. मानिनी पटेल, सीनियर कंसल्टेंट - ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर से।

कुछ बच्चे लिवर की समस्या के साथ क्यों पैदा होते हैं -What causes liver problems in infants in Hindi

डॉ. मानिनी पटेल, सीनियर कंसल्टेंट बताते हैं कि कुछ बच्चे जन्म के समय लिवर की समस्या के साथ पैदा होते हैं, जिसका कारण मुख्य रूप से आनुवंशिक या जीन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान अगर माता या पिता के शरीर में किसी तरह की संक्रमण, पोषण की कमी, या अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं हों, तो भी बच्चे का लिवर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता। कुछ मामलों में, जन्मजात गलती के कारण लिवर की संरचना या फंक्शन में कमी हो सकती है। इसके अलावा बच्चों में लिवर की समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि

1. गर्भावस्था में मां द्वारा ली जाने वाली दवाइयां

डॉ. मानिनी बताते हैं कि गर्भावस्था में मां द्वारा ली जाने वाली दवाइयों का सेवन बच्चे में लिवर की समस्या की वजह बन सकता है। जैसे कि प्रेग्नेंसी में मां द्वारा ली जाने वाली दवाइयों बच्चों के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित कर सकते हैं जिससे उन्हें लिवर से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: मेटाबोलिज्म बढ़ाने के लिए सुबह उठकर पिएं ये 5 ड्रिंक्स, सेहत में भी होगा सुधार

2. शराब और धूम्रपान का असर

शराब और धूम्रपान, बच्चे के लिवर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसकी वजह से बच्चों में लिवर डैमेज की समस्या हो सकती है और बचपन से उनके लिवर प्रभावी तरीके से काम नहीं करते और फिर यह मेटाबॉलिक समस्याओं की वजह बन जाती है।

liver_disease

3. परिवार में लिवर से जुड़ी बीमारी होने पर

परिवार में लिवर से जुड़ी बीमारी होने पर प्रेग्नेंसी में कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। यह लिवर की दिक्कत जेनेटिक होती हैं और यह नियोनेटल हेपेटाइटिस की वजह भी बन सकती है। इसके अलावा माता-पिता से प्राप्त बीमारियां जैसे विल्सन रोग, अल्फा-1 एंटीट्रिप्सिन की कमी और हेमोक्रोमैटोसिस लिवर की समस्या की वजह बन सकता है।

बच्चों में नियोनेटल हेपेटाइटिस की दिक्कत आजकल आम होती जा रही है। साइटोमेगालोवायरस (सीएमवी), रूबेला, और हेपेटाइटिस ए, बी, या सी जैसे वायरस जन्म से पहले या उसके तुरंत बाद बच्चे को संक्रमित कर सकते हैं, जिससे लिवर में सूजन हो सकती है। हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस (एचएसवी) और एपस्टीन-बार वायरस (ईबीवी) जैसे वायरस भी लिवर की समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं ये फूड्स, हेल्थ एक्सपर्ट से जानें

पित्त बढ़ना शिशुओं में लिवर रोग का एक सामान्य कारण है। पित्त नली में जन्मजात सिस्ट पित्त को लिवर में वापस जमा कर सकते हैं, जिससे लिवर संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी समस्याएं जिसकी वजह से लिवर फंक्शन प्रभावित होता है वह भी बच्चों में लिवर की समस्या की वजह बन सकती है।

इसलिए, गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए और नियमित रूप से डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। अगर परिवार में लिवर की कोई बीमारी रही हो, तो विशेष सावधानी और जीन टेस्ट की सलाह दी जाती है। जागरूकता और समय पर चिकित्सा देखभाल से इन समस्याओं को कम किया जा सकता है और स्वस्थ बच्चे के जन्म की संभावना बढ़ाई जा सकती है। माता-पिता बनने वाले लोगों को यह बातें जानना और पालन करना बहुत जरूरी है।

FAQ

  • क्या स्तनपान के द्वारा मां से बच्चे को हेपेटाइटिस की दिक्कत हो सकती है?

    स्तनपान के द्वारा, मां से बच्चे को हेपेटाइटिस की दिक्कत नहीं होती बल्कि, ये पेट में पलने के दौरान ही मां से बच्चे को हो सकती है। अगर आप गर्भवती हैं और आपको हेपेटाइटिस बी है, तो आपके बच्चे को जन्म के 12 घंटे के अंदर एक अतिरिक्त इंजेक्शन लगवाना चाहिए। इस इंजेक्शन में हेपेटाइटिस बी इम्यूनोग्लोबुलिन नाम का एक पदार्थ होता है जो कि बच्चे को हेपेटाइटिस से बचा सकता है।
  • बच्चों का लिवर खराब कैसे होता है?

    बच्चों में लिवर खराब होने के कई कारण हैं जैसे कि हर्पीज सिम्प्लेक्स, , हेपेटाइटिस बी, इकोवायरस और एडेनोवायरस बच्चों में लिवर खराब होने की वजह बन सकती है। इसके अलावा हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम और शॉक आदि भी इसकी वजह बन सकती है।
  • जीवनशैली की कौन सी आदतें लिवर को नुकसान पहुंचाती हैं?

    लाइफस्टाइल में डाइट से जुड़ी कमियों की वजह से आपको लिवर से जुड़ी दिक्कत हो सकती हैं। जैसे कि जंक फूड और ज्यादा ऑयली फूड का सेवन लिवर से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

 

 

 

Read Next

छोटे बच्चों की स्कैल्प ड्राई हो रही है? जानें टॉडलर की सूखी खोपड़ी का आसान इलाज

Disclaimer

TAGS