Hepatitis C New Kit: हेपेटाइटिस एक बड़ी बीमारी है, जो कई कारणों से हो सकती है। वैज्ञानिक हेपेटाइटिस का स्थायी इलाज खोज रहे हैं। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेपेटाइटिस सी वायरस (HCV) की जाँच के लिए स्व-परीक्षण किट को मंजूरी दी है। इस किट की मदद से हेपेटाइटिस के टेस्ट को आसान बनाए जाने के साथ ही इसे जल्दी डायग्नोस करने की उम्मीद की जा रही है। हेपेटाइटिस के इस तरह से परीक्षण के लिए यह पहली किट है। हेपेटाइटिस को खत्म या कम करने में यह किट असरदार साबित हो सकती है।
Oraquick HCV को मिली हरी झंडी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह किट इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप इसके बारे में बहुत कुछ जानते हों। जबकि यह एक ऐसी किट है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस डिवाइस या किट के जरिए आप हेपेटाइटिस सी का टेस्ट आसानी से कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के निदेशक डॉ. मेग डोहर्टी के मुताबिक हेपेटाइटिस के कार रोजाना 3500 लोगों की जान जा रही है। इस बीमारी से कुल 50 मिलियन लोग ग्रसित थे, लेकिन केवल 36 फीसदी लोगों में ही यह समस्या डायग्नोस हो पाई थी।
हेपेटाइटिस सी के लक्षण
- बुखार
- पेशाब का रंग गाढ़ा
- आंखे पीली होना
- उल्टी-मतली
- पेट से जुड़ी समस्याएं
- थकान
- खुजली
- पेट में सूजन
- पीलिया
- मल के रंग में बदलाव

हेपेटाइटिस सी के कारण
- हेपेटाइटिस से पीड़ित व्यक्ति के खून के संपर्क में आने से हेपेटाइटिस सी वायरस हो सकता है।
- गंदे पानी के संपर्क में आने से भी हेपेटाइटिस सी की समस्या हो सकती है।
- इंजेक्शन शेयर करने से भी कई बार यह समस्या हो सकती है।
- लिवर से जुड़ी समस्याएं भी कई बार हेपेटाइटिस का रूप ले सकती हैं।
हेपेटाइटिस से बचने के तरीके
- हेपेटाइटिस से बचने के लिए आपको अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने से बचना है साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखना है।
- इसके लिए आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनानी चाहिए।
- ऐसे में समय-समय पर हेपेटाइटिस की जांच कराते रहें।
- इसके लिए आपको किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।