World Hepatitis Day 2024: हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। हेपेटाइटिस डे नोबेल-पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिवस के मौके पर हर साल मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 2024 ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस के 25.4 करोड़ मामले दर्ज किए गए थे। चौंकाने वाली बात तो यह है कि चीन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा हेपेटाइटिस के मामले भारत में दर्ज किए जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2022 में भारत में 29 मिलियन लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित थे। दुनियाभर में संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। आमतौर पर हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं, जिनमें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई शामिल हैं। लेकिन हेपेटाइटिस का कौन सा प्रकार ज्यादा गंभीर हो सकता है, इसकी जानकारी लोगों को नहीं है। विश्व हेपेटाइटिस डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं हेपेटाइटिस बी और सी में से कौन ज्यादा खतरनाक होता है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए ओनली मॉय हेल्थ की टीम ने नोएडा के मदरहु़ड हॉस्पिटल के डॉ. अमित गुप्ता से बात की।
हेपेटाइटिस बी क्या है?- What is Hepatitis B?
डॉ. अमित गुप्ता के अनुसार, हेपेटाइटिस बी एक वायरल संक्रमण है। यह बीमारी मुख्य रूप से मरीज के लिवर पर हमला करती है। यह वायरस सबसे अधिक जन्म और प्रसव के दौरान मां से बच्चे में फैलता है। हेपेटाइटिस के अन्य प्रकार के मुकाबले हेपेटाइटिस बी घातक साबित होता है। इसकी वजह से सिरोसिस और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. अमित गुप्ता के अनुसार, हेपेटाइटिस बी खून और लार के जरिए फैलता है।
इसे भी पढ़ेंः World IVF Day 2024: आईवीएफ से जुड़े इन 5 मिथकों पर आप भी करते हैं भरोसा? जानें इनकी सच्चाई
क्या है हेपेटाइटिस सी?- What is Hepatitis C?
हेपेटाइटिस सी एक वायरल संक्रमण है जो लीवर में सूजन पैदा करता है। हेपेटाइटिस सी से लीवर को गंभीर नुकसान हो सकता है। डॉक्टर के अनुसार, हेपेटाइटिस सी वायरस (HCV) के खून के संपर्क में आने से फैलता है। हेपेटाइटिस सी ब्लड ट्रांसफ्यूजन, इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन का दोबारा इस्तेमाल किए जाने के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः World Hepatitis Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस डे? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

हेपेटाइटिस B या C: कौन-सा हेपेटाइटिस है ज्यादा खतरनाक?
डॉक्टर के अनुसार हेपेटाइटिस बी और सी दोनों ही लिवर का नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं। इस संक्रमण के जरिए लिवर को लंबे समय में नुकसान पहुंचाता है। इसकी वजह से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। एक्सपर्ट के अनुसार, हेपेटाइटिस बी शुरुआती दौर में बिना किसी दवाओं के ही ठीक हो जाता है, लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। वहीं, जब बात हेपेटाइटिस सी की आती है, तो इसका इलाज लंबा चलता है। हेपेटाइटिस सी को एंटी वायरल दवाइयों से ठीक किया जाता है। इसके अलावा मरीज को खानपान और जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ेंः Chandipura virus: सिर्फ बच्चों को ही क्यों संक्रमित करता है चांदीपुरा वायरस? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
हेपेटाइटिस के लक्षण- Symptoms of Hepatitis
- पेट में दर्द या सूजन
- गहरे रंग का मूत्र और पीला या मिट्टी के रंग का मल आना
- थकान
- हल्का बुखार
- खुजली
- पीलिया (त्वचा या आंखों का पीला पड़ना)
- भूख न लगना।
- मतली और उल्टी
शरीर पर खुजली होना हेपेटाइटिस के मुख्य लक्षण हैं।
हेपेटाइटिस से बचाव कैसे कर सकते हैं?- Prevent Tips for Hepatitis
हेपेटाइटिस से बचाव करने के लिए आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना चाहिए:
- इंजेक्शन एक-दूसरे के साथ शेयर न करवाएं
- ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ने पर रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से ही खून लें
- बिना रजिस्टर्ड विक्रेताओं से टैटू न बनवाएं।
- हेपेटाइटिस की बीमारी गंदगी के कारण फैलती है, इससे बचाव करने के लिए घर के आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें।